लाइव न्यूज़ :

"सत्ता मिली तो हम किसानों के हित में काम करेंगे", राहुल गांधी ने नासिक में 'किसान महापंचायत' को संबोधित करते हुए कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 15, 2024 9:00 AM

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के साथ भारत जोड़ो न्याय यात्रा के इतर महाराष्ट्र के नासिक में 'किसान महापंचायत' को संबोधित किया।

Open in App
ठळक मुद्देराहुल गांधी ने नासिक में शरद पवार और संजय राउत के साथ 'किसान महापंचायत' को संबोधित कियाराहुल गांधी ने किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि इंडिया गठबंधन किसानों की आवाज बनेगीराहुल ने कहा कि इंडिया गठबंधन सरकार में आती है तो हमारे दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले रहेंगे

नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एनसीपी प्रमुख शरद पवार और शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के साथ बीते गुरुवार को भारत जोड़ो न्याय यात्रा के इतर महाराष्ट्र के नासिक में 'किसान महापंचायत' को संबोधित किया।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार भारत के वाइन शहर के रूप में जाना जाने वाला नासिक अंगूर, प्याज और टमाटर का प्रमुख उत्पादक है। महापंचायत के दौरान कई किसानों ने राहुल गांधी के साथ टमाटर, अंगूर और प्याज के निर्यात पर केंद्र सरकार की नीति से संबंधित अपने मुद्दे साझा किए।

रैली में बोलते हुए किसानों ने इस बात पर प्रकाश डाला कि जब टमाटर की उपज बाजार में अच्छी कीमतें देने वाली थी तो केंद्र सरकार ने नेपाल से टमाटर आयात करने का फैसला किया, जो थोक बाजार में कीमतों के लिए हानिकारक साबित हुआ।

इसी तरह प्याज के निर्यात पर तब प्रतिबंध लगा दिया गया जब बाजार में इसकी अच्छी कीमत मिल रही थी। किसानों ने कहा कि प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध के कारण बांग्लादेश सरकार ने अंगूर पर आयात शुल्क की घोषणा की, जिससे स्थानीय किसान प्रभावित हुए।

किसान नरेंद्र कासवाल ने कहा, "सरकार को तुरंत हमें 3 फुट की रस्सी देनी चाहिए ताकि हम फांसी लगा सकें और विषय खत्म कर सकें। भाजपा सरकार की नीतियां किसान विरोधी हैं। प्याज निर्यात करने के लिए बनाई गई कंपनी गुजरात स्थित है।"

वहीं किसानों को आश्वस्त करते हुए गांधी ने कहा, "इंडिया गठबंधन किसानों की आवाज बनेगी और उनके हितों की रक्षा के लिए काम करेगी। अगर इंडिया गठबंधन सरकार में आती है तो हमारे दरवाजे किसानों के लिए हमेशा खुले रहेंगे।"

वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने किसानों से कहा कि कांग्रेस स्वामीनाथन समिति की रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को कानूनी गारंटी देने के वादा करती है। रैली में शरद पवार ने केंद्र सरकार पर किसानों और कृषि क्षेत्र की दुर्दशा के प्रति उदासीन होने का आरोप लगाया।

उन्होंने कहा, "नासिक के लोग कृषि में रुचि लेते हैं। वे इसमें अपना खून और पैसा लगाते हैं। किसानों की स्थिति गंभीर है। मनमोहन सिंह सरकार के दौरान मैंने प्याज निर्यात प्रतिबंध का विरोध किया था। अगर किसानों को निर्यात के कारण कुछ पैसा मिल रहा है, तो यह रोका नहीं जाना चाहिए।"

राहुल गांधी के आरोपों और प्याज निर्यात पर प्रतिबंध को लेकर हो रही आलोचना का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ. भारती पवार ने कहा, ''किसानों के लिए प्याज निर्यात पर प्रतिबंध का मुद्दा था, लेकिन सरकार लगातार किसानों की मदद कर रही है और उनसे जुड़ रही है। व्यापारियों के बीच प्रतिस्पर्धा के कारण प्याज की कीमतें बढ़ रही थीं।"

केंद्रीय मंत्री ने कहा, "राहुल गांधी यह कहते हुए संसद से चले गए कि प्याज महंगा हो रहा है। वह उनकी मदद कैसे करेंगे? वह यहां क्या कर रहे हैं? उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर का अपमान किया है और राम मंदिर का विरोध किया है। हमने पीएम के नेतृत्व में आदिवासियों और किसानों के बीच अच्छा काम किया है। पीएम मोदी की कार्यशाली को देखते हुए लोग हमें एक और मौका देंगे।''

टॅग्स :राहुल गांधीकांग्रेसशरद पवारFarmersसंजय राउतBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "नवनीत राणा की जगह मैंने विवादित बयान दिया होता तो अब तक सलाखों के पीछे होता", वारिस पठान ने नवनीत के '15 सेकंड लगेंगे' वाले कथन पर कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: शिवसेना (यूबीटी) ‘छोटी’ पार्टी, शरद पवार की टिप्पणी पर उद्धव ठाकरे ने कहा- पहले से ही कांग्रेस जैसा सोच रखने वाले हो गए...

भारतSam Pitroda Controversy: "कांग्रेस ने देश को जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने का पाप किया है, माफी मांगे जनता से", योगी आदित्यनाथ का सैम पित्रोदा की 'नस्लवादी' टिप्पणी पर हमला

भारतRatlam-Jhabua seat: 8 विधानसभा सीट, भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला, यहां जानें इतिहास और समीकरण, क्या है मतदाता आंकड़े

भारतNavneet Rana On Owaisi Brothers: '15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी ब्रदर्स को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए', बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Election 2024: बाप रे बाप!, TDP के पेम्मासामी के पास 5705 करोड़ रु की संपत्ति, जानें CM जगन की बहन शर्मिला के पास क्या?

भारतAsaduddin Owaisi Navnit Rana: 'भारत के मुसलमान पाकिस्तानी हैं', नवनीत राणा के 15 सेकंड वाले बयान पर असदुद्दीन ओवैसी का जवाब

भारतAssam Board Class 12 Results: 12वीं के नतीजे जारी, शीर्ष पर रहा बक्सा जिला, शिक्षा मंत्री ने भी दी बधाई

भारतKarnataka SSLC Result 2024: रिजल्ट आउट, 73 फीसदी छात्र पास, ऐसे करें अपने-अपने रिजल्ट चेक

भारतLok Sabha Elections 2024: "करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं, आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं, आपका आदेश सिर माथे पे", आकाश आनंद ने मायावती द्वारा 'राजनीतिक उत्तराधिकारी' पद से हटाए जाने के बाद कहा