लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: मणिपुर को समझाने नहीं, समझने की जरूरत

By शशिधर खान | Published: May 09, 2024 9:49 AM

सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना केंद्रीय सुरक्षा बलों को करना पड़ रहा है।

Open in App

मणिपुर में जारी जातीय हिंसा के एक साल पूरे होने पर सभी सामाजिक संगठनों ने इंफाल से दिल्ली तक राहत और शांति की गुहार लगाई है। दिल्ली के जंतर-मंतर से लेकर मणिपुर की राजधानी इंफाल के विभिन्न हिस्सों में हुए प्रदर्शनों से उन जातीय गुटों की पीड़ा निकली है, जो इस बेकाबू हिंसा का दंश झेल रहे हैं।

पूरे देश में सभी क्षेत्रीय और राजनीतिक दल चुनाव में मशगूल हैं। मतदाता वोट डालने में रुचि लें या न लें, दलों को वोट चाहिए। इस धुआंधार चुनाव प्रचार अभियान से बिल्कुल बेखबर मणिपुर के मतदाताओं के बीच मातम जैसा माहौल है। वैसे ही गमगीन वातावरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर जाकर लोगों को समझाया कि इस हिंसाग्रस्त राज्य में भाजपा के सत्ता में आने के बाद ही शांति स्थापित हो पाई।

प्रधानमंत्री ने स्वयं दावा किया कि समय रहते हस्तक्षेप के कारण ही मणिपुर में हालात बेहतर हुए। लेकिन मणिपुर के मतदाताओं में लोकसभा सभा चुनाव को लेकर कोई उत्साह नहीं था। न चुनाव रैलियों में कोई रुचि थी, न ही किसी नेता का भाषण सुनने में, लोगों ने वोट जरूर डाला, मगर चुनाव से पहले तक सन्नाटा जैसी स्थिति थी। न कोई रोड शो, न कोई पोस्टर मणिपुर में आमने-सामने मुकाबले की दोनों पार्टियां - सत्तारूढ़ भाजपा और विपक्षी कांग्रेस के नेता चुनाव प्रचार की अवधि समाप्त होने के समय वोट मांगने पहुंचे।

मणिपुर में वोटिंग का प्रतिशत अन्य राज्यों के मुकाबले ज्यादा ही रहा। लेकिन मणिपुरवासियों की पीड़ा विगत एक वर्ष में राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने समझने की कोशिश नहीं की। वही पीड़ा वोटिंग के बाद जातीय हिंसा की बरसी के समय उभरी है। सरकारी आंकड़े को ही अगर सही मानें तो गत एक वर्ष में 221 लोग मारे गए, जिनमें सुरक्षा बलों के कम-से-कम एक दर्जन जवान शामिल हैं। हजारों लोग घायल हुए और अपने घर-द्वार से विस्थापित होकर जहां-तहां रह रहे लोगों की संख्या 50,000  से ज्यादा है। इसके अलावा मैतेई और कुकी -समुदाय के दर्जनों लोग अभी तक लापता है।

इस हफ्ते प्रदर्शनों के दौरान इन दोनों ही समुदायों के संगठनों ने अपनों से बिछुड़ने और असामान्य हालात में जीने का दर्द बयां किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए ज्ञापन में पीड़ित समुदायों ने अपनी व्यथा से उन्हें अवगत कराया।

2023 में मई के पहले सप्ताह में मैतेई और आदिवासी कुकी समुदाय के बीच भड़की हिंसा में सबसे पहले तो मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह स्वयं सवालों के घेरे में हैं। मणिपुर हाईकोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक में इस हिंसा को लेकर विवाद खड़ा हुआ, मगर तनाव बरकरार है। सबसे ज्यादा मुश्किल का सामना केंद्रीय सुरक्षा बलों को करना पड़ रहा है।

हिंसा और शांति दोनों ही राजनीतिक मुद्दा बना हुआ है। लोगों को असंतोष मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह के प्रति है। हिंसा का शिकार हुए दोनों ही समुदायों के लोगों ने जो प्रधानमंत्री को ज्ञापन दिया, उससे स्पष्ट है कि राज्य सरकार ने अपने लोगों को समझने के बजाय मणिपुरवासियों को सिर्फ केंद्र की नीतियां समझाने की कोशिश की।

टॅग्स :मणिपुरManipur Policeमणिपुर पीपुल्स पार्टीभारत
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वपरमाणु युद्ध हुआ तो दुनिया में सिर्फ दो देशों में ही जीवन बचेगा, लगभग 5 अरब लोग मारे जाएंगे, होंगे ये भयावह प्रभाव, शोध में आया सामने

क्रिकेटIND vs BAN वॉर्म अप मैच की तारीख घोषित, जानें कब और कहां देखें मैच

भारतविदेश मंत्री जयशंकर ने बताई 'मोदी जी ने वार रुकवा दी पापा' के पीछे की असली कहानी, जानें पीएम ने युद्ध रोकने के लिए क्या किया

विश्वप्रमोद भार्गव का ब्लॉग: चाबहार बंदरगाह पर अमेरिका क्यों बेचैन?

क्राइम अलर्टब्लॉग: अपराधी लंबे समय तक नहीं बचता

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "अमित शाह देश के नागरिकों को इसलिए 'घुसपैठिया' बता रहे हैं क्योंकि उन्होंने भाजपा को वोट नहीं दिया है", कपिल सिब्बल का गृह मंत्री पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: हम अपने घोषणापत्र के वादों को पूरा करते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने समान नागरिक संहिता, ‘एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पर कहा, देखें साक्षात्कार

भारतLok Sabha Elections 2024: "राजीव प्रताप रूडी तो मेरे चाचा हैं, चुनाव जीतने के लिए मैं उनका भी आशीर्वाद मांग रही हूं", राजद प्रत्याशी रोहिणी आचार्य ने कहा

भारतLok Sabha Elections 5Th Phase 'जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे, मोदी फिर प्रधानमंत्री बनेंगे', वोटे देने के बाद बोले आचार्य सत्येन्द्र दास

भारतMumbai Lok Sabha Elections 2024: बॉलीवुड में जश्न-ए-लोकतंत्र!, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर ने डाले वोट, देखें फोटो