लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर घबराहट में हैं, इसलिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं", अधीर रंजन चौधरी का प्रधानमंत्री पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 09, 2024 7:04 AM

पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का एहसास हो गया है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे उनकी सोच के मुताबिक नहीं होंगे, इस कारण वो लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देनरेंद्र मोदी को एहसास हो गया है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे उनकी सोच के मुताबिक नहीं होंगेपश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी का पीएम मोदी पर हमला मोदी कई मामलों में विफल रहे हैं और चुनाव में वो लोगों के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं

मुर्शिदाबाद: पश्चिम बंगाल कांग्रेस प्रमुख और बरहामपुर लोकसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार अधीर रंजन चौधरी ने बीते बुधवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बात का एहसास हो गया है कि लोकसभा चुनाव के नतीजे उनकी सोच के मुताबिक नहीं होंगे, इस कारण वो लगातार लोगों को गुमराह कर रहे हैं।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कांग्रेस नेता चौधरी ने कहा, "चुनाव शुरू होने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के जीत का ऐलान कर दिया था लेकिन अब चीजें बदल गई हैं और इस कारण वो अब बहुत ज्यादा बौखला गए हैं। वह इस बात को अच्छे से समझ रहे हैं कि चुनाव परिणाम उनकी उम्मीद के मुताबिक नहीं होंगे, इसलिए वह लोगों को गुमराह करने के लिए दूसरे उपाय कर रहे हैं।"

चौधरी ने पीएम मोदी पर जबरदस्त हमला करते हुए कहा, ''नरेंद्र मोदी कई पहलुओं में विफल रहे हैं और चुनाव में वो लोगों के सामने पूरी तरह से बेनकाब हो गए हैं।''

पीएम मोदी के अलावा पश्चिम बंगाल की तृणमूल कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि वह राज्य की ममता सरकार द्वारा किये जा रहे 'गलत कामों' को जनता के बीच उजागर करना चाहते हैं।

उन्होंने कहा, "लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल की राज्य सरकार के खिलाफ जबरदस्त सत्ता विरोधी लहर है। मैं लोगों के सामने सरकार के गलत कामों को उजागर करना चाहता हूं।"

मालूम हो कि अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से मौजूदा सांसद हैं और इस चुनाव में उनका मुकाबला टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान से है, जो टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं और बीजेपी ने इस सीट से डॉक्टर निर्मल साहा को मैदान में उतारा है।

बहरामपुर उन दो लोकसभा सीटों में से एक है, जिन पर वर्तमान में कांग्रेस का कब्जा है। चौधरी 1999 से बहरामपुर लोकसभा सीट से जीतते रहे हैं। बहरामपुर में चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

चौधरी ने 2019 के लोकसभा चुनाव में टीएमसी की अपूर्बा सरकार को 80,696 वोटों के अंतर से हराया था। हालांकि टीएमसी अभी भी विपक्षी गुट-भारत का हिस्सा है, लेकिन टीएमसी ने बंगाल में अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया और राज्य की सभी 42 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की।

राज्य में कांग्रेस और वाम मोर्चा के बीच सीट-बंटवारे की व्यवस्था है, जिसके तहत वाम दल 30 सीटों पर चुनाव लड़ रही हैं वहीं शेष 12 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है। 2014 के लोकसभा चुनावों में, टीएमसी ने राज्य में चुनावी जीत का बड़ा हिस्सा 34 पर ले लिया, जबकि भाजपा को सिर्फ 2 सीटों से संतोष करना पड़ा। सीपीआई (एम) और कांग्रेस ने क्रमशः 2 और 4 सीटें जीती थी।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024पश्चिम बंगाल लोकसभा चुनाव २०२४अधीर रंजन चौधरीनरेंद्र मोदीBJPकांग्रेसTrinamoolTrinamool Congress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: ''करण भूषण सिंह गोंडा के युवाओं से जुड़े हुए हैं, हर कोई उनकी उम्मीदवारी से खुश है'', बेटे नामांकन पर बोले बृज भूषण सिंह

क्राइम अलर्टKarnataka: भाजपा विधायक अवैध खनन मामले में पुलिस को दे रहे थे 'धमकी', केस हुआ दर्ज

भारतLok Sabha Elections 2024: "वोट लोकतंत्र के लिए, प्यार और भाईचारे के लिए करें, नफरत और तानाशाही के लिए नहीं", पांचवें चरण की वोटिंग में मल्लिकार्जुन खड़गे ने मतदाताओं से कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "वोटिंग जाति से ऊपर उठकर हो रही है, भाजपा को यूपी और बिहार में यादवों ने भी वोट दिया है". अमित शाह ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "सपा, कांग्रेस ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया था, ये 'राम विद्रोही' हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने एक साथ किया दोनों दलों पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के वोटिंग में दिग्गज राजनीतिक घरानों की साख लगी है दांव पर

भारतWeather News: भीषण गर्मी से घर से निकलना मुश्किल, गर्मी का सितम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कई शहर में तापमान 45 डिग्री से पार, बच के रहिए, जानें हालत

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण के लिए वोटिंग आज, रायबरेली-अमेठी संग यूपी की इन 14 सीटों पर होगा मतदान

भारतडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: वो मर गए...आपके रिश्तेदार तो थे नहीं..!

भारतVIDEO: यूपी में बीजेपी उम्मीदवार को 8 बार वोट देने वाले शख्स का वीडियो वायरल, विपक्ष ने की जाँच की माग, केस दर्ज