Lok Sabha Elections 2024: "नवनीत राणा की जगह मैंने विवादित बयान दिया होता तो अब तक सलाखों के पीछे होता", वारिस पठान ने नवनीत के '15 सेकंड लगेंगे' वाले कथन पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 9, 2024 12:00 PM2024-05-09T12:00:02+5:302024-05-09T13:10:50+5:30

एआईएमआईएम के वरिष्ठ नेता वारिस पठान ने भाजपा नेता नवनीत राणा की "15 सेकंड लगेंगे" टिप्पणी पर कहा कि अगर वो ऐसा कहते तो सलाखों के पीछे होते।

Lok Sabha Elections 2024: "If I had given the controversial statement in place of Navneet Rana, I would have been behind bars by now", Waris Pathan said on Navneet's statement on '15 seconds lagenge' | Lok Sabha Elections 2024: "नवनीत राणा की जगह मैंने विवादित बयान दिया होता तो अब तक सलाखों के पीछे होता", वारिस पठान ने नवनीत के '15 सेकंड लगेंगे' वाले कथन पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsवारिस पठान ने भाजपा नेता नवनीत राणा की "15 सेकंड लगेंगे" टिप्पणी पर दी बेहद तीखी प्रतिक्रियापठान ने कहा कि अगर नवनीत राणा की जगह वो होते तो अब तक सलाखों के पीछे होते एआईएमआईएम नेता पठान ने दावा किया कि नवनीत राणा अमरावती में बुरी तरह से हार रही हैं

मुंबई: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के वरिष्ठ नेता वारिस पठान ने भाजपा नेता नवनीत राणा की "15 सेकंड लगेंगे" टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए सवालिया लहजे में पुलिस और चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसा आपत्तिजनक बयान देने के लिए नवनीत राणा के खिलाफ अब तक कोई "कार्रवाई" क्यों नहीं हुई।

इसके साथ ही पठान ने इस बात का भी दावा किया कि अगर नवनीत राणा की जगह उन्होंने इस तरह का बयान दिया होता तो अब तक उन्हें जेल में डाल दिया जाता।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार एआईएमआईएम नेता वारिस पठान ने एक वीडियो संदेश में कहा कि राणा ऐसी टिप्पणी इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वह समझ गई हैं कि वह इस बार अमरावती सीट से बुरी तरह हार रही हैं।

उन्होंने कहा, "नवनीत राणा जानती हैं कि इस बार वह अमरावती से बुरी तरह हार रही हैं। वह इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही हैं और इसीलिए यह सब बकवास कर रही हैं। अगर 15 सेकंड के लिए पुलिस हटा दी जाए तो वो क्या करेंगी? पुलिस हटा दी गई है? क्या आप सभी मुसलमानों को मार डालेंगे?"

पठान ने आगे कहा, "ऐसे बयान पर पुलिस और प्रशासन क्या कर रहा है? चुनाव आयोग क्या कर रहा है? वो नवनीत राणा के इस बयान पर सख्त कार्रवाई करें। बीजेपी को एहसास हो गया है कि इस बार उनके लिए 200-250 सीटें पार करना मुश्किल है। अगर मैं ऐसा कुछ कहता तो मुझे तुरंत जेल हो जाती।''

इस बीच कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने नवनीत राणा के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ये केवल नवनीत राणा नहीं बल्कि पूरी बीजेपी पीएम मोदी के निर्देशन पर देश में 'नफरत' फैलाने का काम कर रही है।"

उन्होंने कहा, "पीएम मोदी और अमित शाह समाज में नफरत फैला रहे हैं तो स्वाभाविक है कि उनके कार्यकर्ता और उम्मीदवार भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। अकबरुद्दीन ओवैसी ने जो कहा था, वह भी गलत है और नवनीत राणा ने जो कहा है, वह तो बेहद शर्मनाक है।"

पृथ्वीराज चव्हाण ने कहा, ''पीएम मोदी देश में नफरत फैला रहे हैं क्योंकि मोदी यह चुनाव बुरी तरह से हार रहे हैं, मैं चुनाव आयोग से ऐसा अनुरोध करूंगा कि दोनों बयानों की जांच की जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।''

मालूम हो कि भाजपा नेता नवनीत राणा ने बीते बुधवार को एक बयान में साल 2013 के एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन औवेसी के एक भड़काऊ बयान का हवाला देते हुए ओवेसी बंधुओं को उनके गढ़ हैदराबाद में परोक्ष चेतावनी दी।

एआईएमआईएम नेता अतबरूद्दीन ओवैसी के बयान पर कि वे देश में "हिंदू-मुस्लिम अनुपात" को संतुलित करने के लिए '15 मिनट' का समय लेंगे। नवनीत ने ओवैसी बंधुओं पर पलटवार करते हुए कहा, "अगर पुलिस को हटा दिया जाए तो हमें भी 15 सेकंड लगेंगे।"

राणा ने ओवैसी बंधुओं के बारे में कहा, "छोटा भाई कहता है 'पुलिस को 15 मिनट के लिए हटाओ ताकि हम उन्हें दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं'। मैं छोटे भाई अकबरुद्दीन से कहना चाहता हूं कि आपको 15 मिनट लग सकते हैं, लेकिन हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे। अगर हम सबसे आगे आएं तो हम सभी को 15 सेकंड लगेंगे।''

दरअसल अकबरूद्दीन ओवैसी ने 2013 में एक चुनावी सभा में देश के 100 करोड़ हिंदुओं को चेतावनी दी थी कि अगर पुलिस को '15 मिनट' के लिए हटा दिया गया तो उनका समुदाय दिखा देगा कि वह क्या कर सकता है।

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "If I had given the controversial statement in place of Navneet Rana, I would have been behind bars by now", Waris Pathan said on Navneet's statement on '15 seconds lagenge'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे