लाइव न्यूज़ :

ब्लॉग: उनकी तू-तू मैं-मैं, हिंसा पीड़ित बचपन और हीटवेव का हाहाकार

By लोकमत समाचार सम्पादकीय | Published: May 09, 2024 10:23 AM

लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए नए-नए नुकीले शब्द गढ़े जा रहे हैं। दुनिया के और किसी देश में शायद इस तरह की चटपटी राजनीतिक लड़ाई नहीं होती होगी! कदाचित यह हम भारतीयों की ही विशेषता है कि जहां भी तमाशा होता है, हम मजमा लगा कर देखने लगते हैं।

Open in App
ठळक मुद्देदुनिया के और किसी देश में शायद इस तरह की चटपटी राजनीतिक लड़ाई नहीं होती होगी! कदाचित हम भारतीयों की विशेषता है कि जहां भी तमाशा होता है, हम मजमा लगा कर देखने लगते हैंलेकिन हमारे नेताओं को क्या पता है कि इस नूरा-कुश्ती से देश को कोई लाभ नहीं होगा

जिन्होंने भी सास-बहू की तू-तू मैं-मैं सुनी होगी, वे जानते होंगे कि उनके बीच शब्दों के व्यंग्य-बाण किस तरह छोड़े जाते हैं। एक-दूसरे को नीचा दिखाने के चक्कर में वे अपने तरकश में शब्दों के नायाब तीरों का इजाफा करती रहती हैं! राजनीति में भी लगता है इन दिनों यही हो रहा है।

लोकसभा चुनाव में एक-दूसरे को पछाड़ने के लिए नए-नए नुकीले शब्द गढ़े जा रहे हैं। दुनिया के और किसी देश में शायद इस तरह की चटपटी राजनीतिक लड़ाई नहीं होती होगी! कदाचित यह हम भारतीयों की ही विशेषता है कि जहां भी तमाशा होता है, हम मजमा लगा कर देखने लगते हैं और वोट पाने के लालच में हमारे कुछ नेता मसखरों जैसा बर्ताव करने में भी नहीं हिचकते।

लेकिन हमारे नेताओं को क्या पता है कि इस नूरा-कुश्ती से देश को कोई लाभ नहीं होगा! उनको पता हो, न हो, जनता को यह पता होना चाहिए कि विकास के असली मुद्दों की कीमत पर रचे जा रहे इस प्रहसन में उसे मजा भले ही आए लेकिन इससे उसका भला होने वाला नहीं है। भला तो दुनिया में होने वाली लड़ाइयों से बच्चों का भी नहीं हो रहा है। वे दिन हवा हुए जब लोग एक-दूसरे के सुख-दु:ख में सहभागी होते थे। अब कोई मरे या जिये, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।

ऐसा सिर्फ व्यक्तिगत स्तर पर ही नहीं हो रहा, देशों को भी अब शेष दुनिया के दु:ख-दर्द से जैसे कोई मतलब नहीं दिखता, संबंध वहीं तक रखे जाते हैं जहां तक अपना स्वार्थ सधे। नुकसान अपना न हो तो दुनिया चाहे लड़े-मरे, कोई फर्क नहीं पड़ता। बड़ों की इस क्रूरता को सहने के लिए बच्चे शायद अपने भीतर ताकत जुटा रहे हैं! इसीलिए लंबे समय से बमबारी के बीच जी रहे गाजा और यूक्रेन में बच्चों का व्यवहार बदल गया है, वे अपना दर्द छिपा रहे हैं, खुद को मजबूत दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।

डॉक्टरों को समझ में ही नहीं आ रहा कि वे उनका इलाज कैसे करें क्योंकि वे अपने घावों की शिकायत नहीं करते, बताते ही नहीं कि दर्द कहां हो रहा है। ऐसा दुनिया के हर हिंसाग्रस्त इलाके में हो रहा है, गाजा, यूक्रेन, सीरिया, यमन हर जगह ऐसे ही हालात हैं, दुनिया का हर छठवां बच्चा इस समय हिंसाग्रस्त इलाके में रह रहा है। कौन जाने, सदमे में जी रहे इन बच्चों का व्यवहार बड़े होने पर कैसा होगा! पर वे जो भी करेंगे, उसके जिम्मेदार क्या हम ही नहीं होंगे?

जिम्मेदार तो इन दिनों देशभर में चलने वाली हीटवेव के भी खुद हम ही हैं। विकास के नाम पर एक तरफ तो हम सुख-सुविधाओं के आदी होते हुए अपने शरीर को नाजुक बनाते जा रहे हैं, दूसरी तरफ पर्यावरण को प्रदूषित करते हुए प्रकृति को रौद्र रूप दिखाने के लिए मजबूर कर रहे हैं।

अति सिर्फ हमारे स्वभाव में ही नहीं, मौसमों में भी आती जा रही है, जिसका नतीजा हम भयावह बाढ़ या भीषण गर्मी के रूप में देख रहे हैं पर हिंसापीड़ित बच्चों की तरह हमारा शरीर भी क्या इन कठोर बदलावों का आदी हो पाएगा! या डायनासोर की तरह हम मनुष्य भी इतिहास का एक अध्याय बनकर रह जाएंगे?

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024BJPकांग्रेसचुनाव आयोग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "वोटिंग जाति से ऊपर उठकर हो रही है, भाजपा को यूपी और बिहार में यादवों ने भी वोट दिया है". अमित शाह ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "सपा, कांग्रेस ने रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया था, ये 'राम विद्रोही' हैं", केशव प्रसाद मौर्य ने एक साथ किया दोनों दलों पर हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवें चरण के वोटिंग में दिग्गज राजनीतिक घरानों की साख लगी है दांव पर

भारतLok Sabha Elections 2024: पांचवे चरण के लिए वोटिंग आज, रायबरेली-अमेठी संग यूपी की इन 14 सीटों पर होगा मतदान

भारतVIDEO: यूपी में बीजेपी उम्मीदवार को 8 बार वोट देने वाले शख्स का वीडियो वायरल, विपक्ष ने की जाँच की माग, केस दर्ज

भारत अधिक खबरें

भारतWeather News: भीषण गर्मी से घर से निकलना मुश्किल, गर्मी का सितम ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, कई शहर में तापमान 45 डिग्री से पार, बच के रहिए, जानें हालत

भारतडॉ. विजय दर्डा का ब्लॉग: वो मर गए...आपके रिश्तेदार तो थे नहीं..!

भारतMaharashtra Lok Sabha Elections: आगे बढ़ें और मतदान अधिकार को बढ़ावा दें, जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने के नाते हमें..., शाहरुख और सलमान खान ने सोशल मीडिया पर लिखा...

भारतLok Sabha Elections 2024: यूपी की 41 सीटों पर भाजपा को इंडिया गठबंधन की चुनौती, सपा-कांग्रेस का जातिगत फार्मूला बनता जा रहा भाजपा की परेशानी

भारतSwati Maliwal case: 'आप' ने 13 मई को पीसीआर कॉल डिटेल्स लीक करने में दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाया