Assam Board Class 12 Results: 12वीं के नतीजे जारी, शीर्ष पर रहा बक्सा जिला, शिक्षा मंत्री ने भी दी बधाई

By आकाश चौरसिया | Published: May 9, 2024 11:53 AM2024-05-09T11:53:50+5:302024-05-09T12:11:24+5:30

Assam Board Class 12 Results OUT: असम बोर्ड की परीक्षा में 97.44 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि बक्सा जिला राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बनकर उभरा है।

Assam Board Class 12 Results released Baksa district top Education Minister also congratulated | Assam Board Class 12 Results: 12वीं के नतीजे जारी, शीर्ष पर रहा बक्सा जिला, शिक्षा मंत्री ने भी दी बधाई

फाइल फोटो

Highlightsअसम बोर्ड के रिजल्ट जारीअसम का बक्सा जिले के बच्चों ने किया टॉपरिजल्ट के बाद खुद शिक्षा मंत्री ने दी बधाई

Assam Board Class 12 Results OUT: कक्षा 12वीं के नतीजे सामने आ गए हैं और अब सभी छात्र अपने परिणाम उच्चतर माध्यमिक शिक्षा परिषद (एएचएसईसी) की आधिकारिक वेबसाइटों, resultassam.nic.in और ahsec.assam.gov.in पर देख सकते हैं।  आर्ट्स स्ट्रीम में उत्तीर्ण होने का प्रतिशत 88.24 रहा, जबकि विज्ञान में 90.29 फीसदी, वाणिज्य में 88.28 प्रतिशत और वोकेशनल में 85.78 प्रतिशत रहा।

इसके साथ असम बोर्ड की परीक्षा में 97.44 फीसदी बच्चे पास हुए हैं, जबकि बक्सा जिला राज्य में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला जिला बनकर उभरा है।

दूसरी तरफ राज्य के शिक्षा मंत्री रनोज पेगु ने अव्वल आए हुए छात्रों को बधाइयां दीं। इसमें उन्होंने बताया कि आर्ट्स में 88.24 फीसदी बच्चे पास हुए, विज्ञान में 90.29 फीसद, कॉमर्स में 88.28 प्रतिशत और वोकेशनल में 85.78 फीसदी छात्र पास होने में सफल रहें। 

शिक्षा मंत्री ने कहा इस बार की परीक्षा में 273908 छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, 242794 छात्र पास हुए हैं। हालांकि, पिछले साल यानी 2023 में नतीजे 6 जून को घोषित किए गए थे।

कक्षा 12वीं के नतीजे और परीक्षा को एएचएसईसी नियंत्रित करता है, जिसने बताया कि 13 मार्च, 2024 से परीक्षा शुरू हुई थी। परीक्षा में 139,486 लड़के और 142,732 लड़कियों ने परीक्षा दी। जबकि कुल 280,216 छात्रों ने एग्जाम दिया।

आर्ट्स स्ट्रीम से 206,467 से अधिक छात्र, विज्ञान से 54,287 और वाणिज्य से 17,582 से अधिक उम्मीदवारों ने कुल उम्मीदवारों की संख्या बनाई। नतीजों पर किसी भी तरह की परेशानी या दिक्कत सामन आती है, तो आप अपना फोटोकॉपी या रिचेक के लिए itahsec@gmail.com ईमेल भेज सकते हैं। 

Web Title: Assam Board Class 12 Results released Baksa district top Education Minister also congratulated

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे