लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी बताएं पीएम केयर का पैसा कहां है, चुनावी बांड का पैसा किस बैंक में है?", ओवैसी का प्रधानमंत्री पर जबरदस्त हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 09, 2024 10:04 AM

एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री पर हमला करते हुए कहा कि मोदी ने तेलंगाना आकर कहा कि हैदराबाद की सीट ओवैसी को लीज पर दे दी गई है। लेकिन वो समझ लें कि हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं।

Open in App
ठळक मुद्देओवैसी ने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि वो कह रहे हैं कि हैदराबाद ओवैसी को लीज दी गई हैमोदीजी हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं, हम नागरिक हैं, राजनीतिक दलों की संपत्ति नहीं हैंमोदी उन लोगों से बंधे हैं, जिन्होंने उनकी पार्टी को चुनावी बांड के माध्यम से 6,000 करोड़ रुपये दिए

हैदराबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के नेता असदुद्दीन ओवैसी नेप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उस टिप्पणी पर बेहद तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिसमें पीएम मोदी ने कहा था कि कांग्रेस और बीआरएस ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को "पट्टे पर" दे दिया है।

ओवैसी ने बुधवार को कहा कि हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं, किसी राजनीतिक दलों की संपत्ति नहीं हैं, बल्कि देश के नागरिक हैं। दरअसल पीएम मोदी ने बुधवार को कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि इतने सालों तक कांग्रेस और बीआरएस ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को "पट्टे" पर दिया है।

पीएम मोदी के इस व्यंग्य पर ओवैसी ने कहा, "मोदी ने तेलंगाना आकर कहा कि हैदराबाद की सीट ओवैसी को लीज पर दे दी गई है। हैदराबाद के लोग मवेशी नहीं हैं। हम नागरिक हैं, राजनीतिक दलों की संपत्ति नहीं। चालीस साल से हैदराबाद के लोगों ने हिंदुत्व की बुरी विचारधारा को हराया है और खुद को एआईएमआईएम को सौंपा हैं। इंशाअल्लाह, हिंदुत्व फिर हारेगा।''

उन्होंने चुनावी फंडिंग के मुद्दे पर पीएम मोदी को घेरते हुए कहा, "मोदी उन लोगों से बंधे हैं, जिन्होंने उनकी पार्टी को चुनावी बांड के माध्यम से 6,000 करोड़ रुपये दिए। उसके बदले में मोदी ने भारत की संपत्तियों को उनके नाम पट्टे पर बेच दिया है।"

ओवैसी ने कहा, "मोदी ने पैसा देने वाले उन लोगों को इतना खुश कर दिया कि आज देश में कुल 21 लोगों के पास 70 करोड़ भारतीयों से अधिक संपत्ति है। वे 21 ही असल में मोदी का परिवार हैं।"

इससे पहले एआईएमआईएम प्रमुख ने दावा किया कि पीएम मोदी निराश हैं। उन्होंने कहा, "हम 40 साल से बीजेपी को हरा रहे हैं। 2014 और 2019 में पीएम मोदी आए लेकिन एआईएमआईएम यहां जीत गई। मैं पीएम मोदी से पूछना चाहता हूं कि पीएम केयर फंड के लिए पैसा कहां है, चुनावी बांड का पैसा किस बैंक में है? बेरोजगारी और महंगाई बढ़ रही है। इस साल पीएम मोदी संविधान बदलना चाहते हैं ताकि आरक्षण खत्म कर सकें। उनका कहना है कि हम घुसपैठिए हैं और हमारी बेटियां इतने सारे बच्चे पैदा करती हैं, यह गलत है एक मुस्लिम ने एक हिंदू महिला से 'मंगलसूत्र' छीन लिया?''

मालूम हो कि बीते बुधवार को तेलंगाना के करीमनगर में एक रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस और बीआरएस पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि दोनों दलों ने हैदराबाद को "पट्टे" पर एआईएमआईएम को दे दिया है।

पीएम मोदी ने कहा, "इतने सालों से इन दोनों पार्टियों ने हैदराबाद को एआईएमआईएम को लीज पर दिया है। अगर किसी ने पहली बार एआईएमआईएम को चुनौती दी है, तो वह बीजेपी है। एआईएमआईएम से ज्यादा, यह कांग्रेस और बीआरएस हैं, जो भाजपा की चुनौती से परेशान हैं। इसलिए दोनों एआईएमआईएम को हैदराबाद में जीत दिलाने में मदद कर रही हैं।"

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024असदुद्दीन ओवैसीनरेंद्र मोदीBJPएआईएमआईएमकांग्रेस
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 5Th Phase 'जो राम को लाएंगे हम उनको लाएंगे, मोदी देश के फिर से प्रधानमंत्री बने', वोट देने के बाद आचार्य सत्येन्द्र दास ने कहा

भारतMumbai Lok Sabha Elections 2024: बॉलीवुड में जश्न-ए-लोकतंत्र!, अक्षय कुमार, फरहान अख्तर, राजकुमार राव, जाह्नवी कपूर ने डाले वोट, देखें फोटो

भारतLok Sabha Elections 2024: "नेहरू, इंदिरा, राजीव और राहुल सहित गांधी परिवार की चार पीढ़ियों ने संविधान के साथ खिलवाड़ किया है", नरेंद्र मोदी का कांग्रेस पर हमला

भारतNarendra Modi In Odisha: 'मेरे दिल में बहुत बड़ा दर्द होता है', ओडिशा की चुनावी सभा में बोले मोदी

भारतLok Sabha Elections 2024: "कैसरगंज में केवल एक ही मुद्दा है और वो है बृजभूषण सिंह, आरोपों से फर्क नहीं पड़ता भाजपा को जमकर वोट मिलेगा", भाजपा सांसद ने कहा

भारत अधिक खबरें

भारतNoida school closed: 20 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश, नर्सरी से 8वीं कक्षा तक बंद, भीषण गर्मी और लू से हर कोई बेहाल

भारतब्लॉग: महिला की शिकायत पर इतनी राजनीति क्यों?

भारतराज कुमार सिंह का ब्लॉग: आधी आबादी के साथ राजनीतिक छल

भारतLok Sabha Elections 2024: "आपका हर वोट अमेठी के विकास को नई दिशा देगा", स्मृति ईरानी ने संसदीय क्षेत्र के लोगों से वोट डालने की अपील की

भारतदिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक से बचने के लिए जारी की एडवाइजरी, जानिए किन रूट्स पर रहेगा असर