Lok Sabha Election 2024: बाप रे बाप!, TDP के पेम्मासामी के पास 5705 करोड़ रु की संपत्ति, जानें CM जगन की बहन शर्मिला के पास क्या?

By आकाश चौरसिया | Published: May 9, 2024 12:52 PM2024-05-09T12:52:44+5:302024-05-09T13:11:19+5:30

Lok Sabha Election 2024: चौथे फेज को लेकर 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग 13 मई को होने जा रही है। ऐसे में आपको अपने उम्मीदवारों की रिपोर्ट और उनके पास कितने रुपए की संपत्ति है, इसके बारे में जानना जरूरी हो जाता है। आइए देखते हैं किसके पास क्या है?

Lok Sabha Election 2024 TDP guntur candidate Chandra Sekhar Pemmasani 5705 crore assets has top in list | Lok Sabha Election 2024: बाप रे बाप!, TDP के पेम्मासामी के पास 5705 करोड़ रु की संपत्ति, जानें CM जगन की बहन शर्मिला के पास क्या?

फोटो क्रेडिट- (एक्स)

Highlightsएडीआर रिपोर्ट के अनुसार टीडीपी उम्मीदवार डॉक्टर चंद्रा शेखर पेनमासानी के पास इतनी संपत्तिइसके बाद आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन की बहन शर्मिला का नाम सूची में हैआइए जानते हैं कौन सबसे ज्यादा है पैसेवाला उम्मीदवार

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के चौथे फेज को लेकर 10 राज्यों की 96 सीटों पर वोटिंग 13 मई को होने जा रही है। ऐसे में हम उन उम्मीदवारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके पास चल और अचल को मिलाकर सबसे ज्यादा कुल संपत्ति है। इन सभी उम्मीदवारों ने अपने भरे नामांकन में दिए हलफनामे में अपनी संपत्ति का खुलासा किया और ये भी बताया कि उन्होंने वित्त-वर्ष 2023-24 के बीच में इतना टैक्स दिया। 

गुंटूर सीट से चुनावी मैदान में टीडीपी उम्मीदवार डॉक्टर चंद्रा शेखर पेनमासानी जो आंध्र प्रदेश के निवासी हैं, इस बार उन्हें टीडीपी ने प्रत्याशी बनाया है और उन्होंने नामांकन में दिए हलफनामे बताया कि उनके पास 55,98,64,80,786 करोड़ रुपए की चल संपत्ति है, जो और 1,06,82,46,752 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति के साथ 5705 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। वहीं, दूसरे नंबर पर भाजपा से तेलंगाना के चेवेल्ला के कैंडिडेट कोनडा विश्वेर रेड्डी का नाम आता है, जिनके पास 44,90,08,21,858 करोड़ रपए की चल संपत्ति है, जबकि 78,14,00,236 रुपए की अचल संपत्ति है और इसे मिलाकर 4568 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है। 

इनके अलावा टीडीपी के नेल्लोर से प्रत्याशी प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी, जिनके पास 716 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है, इसमें चल संपत्ति 5,11,37,80,639 करोड़ रुपए और अचल संपत्ति 2,04,95,41,626 करोड़ रुपए है। यहां ये गौर करने वाली बात है कि आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई एस शर्मिला के पास 181 करोड़ रु की कुल संपत्ति है। इसका खुलासा एडीआर रिपोर्ट में हुआ।
 
इन तीन उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा देनदारी
-पहले नंबर पर चंद्रशेखर पेम्मासामी जिनके 1038 करोड़ रुपए का कर्ज है
-प्रभाकर रेड्डी वेमिरेड्डी की मार्केट में 2 करोड़ रुपए से ज्यादा की देनदारियां हैं
-जबकि आंध्र प्रदेश के सीएम जगन मोहन रेड्डी की बहन वाई.एस. शर्मिला रेड्डी की 118 करोड़ की देनदारियां हैं

किन राज्यों में होने जा रही वोटिंग
यहां एक बात ध्यान देने वाली है कि इन 10 राज्यों में तेलंगाना की 17 सीटें, आंध्र प्रदेश की 25 सीटें, बिहार की 5 सीट, उत्तर प्रदेश की 13 सीट, महाराष्ट्र की 11 सीट, जम्मू-कश्मीर की 1 सीट, पश्चिम बंगाल की 8 सीट, मध्य प्रदेश की 8 सीट और ओडिशा-झारखंड की 4-4 सीटों पर मतदान आगामी 13 मई को होने जा रहा है।

Web Title: Lok Sabha Election 2024 TDP guntur candidate Chandra Sekhar Pemmasani 5705 crore assets has top in list

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे