Sam Pitroda Controversy: "कांग्रेस ने देश को जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने का पाप किया है, माफी मांगे जनता से", योगी आदित्यनाथ का सैम पित्रोदा की 'नस्लवादी' टिप्पणी पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 9, 2024 01:00 PM2024-05-09T13:00:27+5:302024-05-09T13:04:45+5:30

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधता पर दिये विवादित बयान पर कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ये बेहद शर्मानक है और इस विवाद पर कांग्रेस देश से माफी मांगे।

Sam Pitroda Controversy: "Congress has committed the sin of dividing the country in the name of caste, region and language, apologize to the public", Yogi Adityanath attacks Sam Pitroda's 'racist' remarks | Sam Pitroda Controversy: "कांग्रेस ने देश को जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने का पाप किया है, माफी मांगे जनता से", योगी आदित्यनाथ का सैम पित्रोदा की 'नस्लवादी' टिप्पणी पर हमला

फाइल फोटो

Highlightsयोगी आदित्यनाथ ने सैम पित्रोदा के बयान को बेहद शर्मानक बताया सीएम योगी ने कहा कि है कांग्रेस इस विवाद पर देश से माफी मांगेयोगी ने कहा कि कांग्रेस ही वो पार्टी है, जो 1947 में हुए विभाजन के लिए जिम्मेदार है

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा द्वारा भारत की विविधता पर दिये विवादित बयान पर बेहद कड़ी टिप्पणी करते हुए कहा कि ये बेहद शर्मानक है और इस विवाद पर कांग्रेस देश से माफी मांगे।

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया और 1947 के विभाजन के लिए भी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। सीएम योगी ने कहा, "सैम पित्रोदा कांग्रेस के 'बुद्धिदाता' हैं और वह पार्टी में 'फूट डालो और राज करो' की नीति को प्रदर्शित कर रहे हैं। कांग्रेस ही वो पार्टी है, जो 1947 में हुए विभाजन के लिए जिम्मेदार है। विभाजन के वक्त हुए क्रूरता और भयावहता के लिए जिम्मेदार है।"

मुख्यमंत्री ने कहा, "कांग्रेस ने आजादी के बाद देश को जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने का पाप किया है। सैम पित्रोदा की टिप्पणी बेहद निंदनीय है। कांग्रेस पार्टी को उन बातों के लिए देश से माफी मांगनी चाहिए, जो वह सैम पित्रोदा से कहलवा रही है।"

उत्तर प्रदेश के सीएम ने कांग्रेस की मानसिकता को खतरनाक बताते हुए आगे कहा, ''कांग्रेस जिस तरह से त्वचा के रंग के आधार पर देश के चार हिस्सों उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम में बांटने की कोशिश कर रही है, वह कांग्रेस की खतरनाक मानसिकता को दर्शाता है। सैम पित्रोदा का बयान 140 करोड़ भारतीयों का अपमान है। इसलिए कांग्रेस को इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।''

मालूम हो कि बीते बुधवार को कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने भारत की विविधता पर बोलते हुए कहा कि दक्षिण भारत के लोग "अफ्रीकियों की तरह दिखते हैं और पश्चिम के लोग अरब की तरह दिखते हैं और पूर्व के लोग चीनियों की तरह दिखते हैं।

पित्रोदा ने 'द स्टेट्समैन' को दिए एक साक्षात्कार में भारत में लोकतंत्र पर विचार करते हुए कहा, "हम 75 वर्षों से बहुत खुशहाल माहौल में रह रहे हैं। जहां लोग यहां-वहां के कुछ झगड़ों को छोड़कर एक साथ रह सकते हैं। हम साथ मिलकर आयोजन कर सकते हैं। भारत जैसा विविधतापूर्ण देश, जहां पूर्व के लोग चीनी जैसे दिखते हैं, वहीं पश्चिम में लोग अरब जैसे दिखते हैं, उत्तर में लोग गोरे जैसे दिखते हैं और शायद दक्षिण में लोग अफ़्रीकी जैसे दिखते हैं।"

 

Web Title: Sam Pitroda Controversy: "Congress has committed the sin of dividing the country in the name of caste, region and language, apologize to the public", Yogi Adityanath attacks Sam Pitroda's 'racist' remarks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे