लाइव न्यूज़ :

न एक्सरसाइज, न डाइट, न खर्चा, वजन कम करने के ये हैं 50 आसान तरीके

By उस्मान | Published: September 09, 2019 1:08 PM

weight loss tips in Hindi: देश में 31 फीसदी लोगों के पास कसरत का समय नहीं है। अगर आप भी मोटापे का शिकार हैं या इससे बचना चाहते हैं और आपके पास एक्सरसाइज का टाइम नहीं है, तो आपको ये पचास तरीके अपनाने चाहिए।

Open in App

मोटापा आज की सबसे बड़ी समस्या है. मोटापा बढ़ने से कई गंभीर बीमारियों जैसे डायबिटीज, हार्ट डिजीज आदि का खतरा होता है। कॉर्पोरेट फिटनेस रिपोर्ट 2019 के अनुसार भारत में हर दस में छह लोग मोटापे से पीड़ित हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'फिट इंडिया' अभियान की भी शुरुआत की है जिसमें लोगों की फिटनेस पर ध्यान दिया जाएगा और इससे निपटने के लिए तमाम प्रयास किए जाएंगे। 

वजन कम करने के लिए आजकल तमाम पुरुष और महिलाएं जिम और तरह-तरह की डाइट का सहारा ले रहे हैं। आपको जानकार हैरानी होगी कि भारत में 64 फीसदी लोग एक्सरसाइज नहीं करते और 34 फीसदी लोग किसी भी तरह की फिजिकल एक्टिविटी में हिस्सा नहीं लेते हैं। साल 2025 तक पांच करोड़ लोग मोटापे से पीड़ित होंगे। देश में 31 फीसदी लोगों के पास कसरत का समय नहीं है। अगर आप भी मोटापे का शिकार हैं या इससे बचना चाहते हैं और आपके पास एक्सरसाइज का टाइम नहीं है, तो आपको ये पचास तरीके अपनाने चाहिए।

1) जर्नल ओबेसिटी में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, अलग-अलग बॉडी साइज के दोस्तों के साथ घूमने से वजन कम करने में मदद मिल सकती है। 

2) एप्लाइड साइकोलॉजी के 2018 के अंक में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, वजन घटाने को लेकर मासिकता बदलने से आपको मदद मिल सकती है। इसका मतलब यह हुआ कि आपको बहुत ज्यादा जिम या डाइट पर ध्यान नहीं देना चाहिय बल्कि खाने की आदतों में हल्का बदलाव करना चाहिए। 

3) एक अध्ययन के अनुसार, उजाले में खाने से वजन कम करने में मदद मिलती है, इसका कारण यह है कि आप पोषण वाली चीजों का चयन कर पाते हैं। 

4) अगर आपको वजन कम करना है, तो आपको आज ही से डाइट सोडा और कोल्ड ड्रिंक्स का सेवन करना बंद कर देना चाहिए। 

5) आपको बहुत अधिक प्रोटीन वाली चीजों का सेवन नहीं करना चाहिए। 

6) एक रिसर्च के अनुसार, डाइनिंग रूम या अन्य खुले स्थान पर खाने से आपको वजन कम करने में मदद मिल सकती है। 

7) एक रिसर्च के अनुसार, वैनिला के जैसी कुछ स्मेल आपकी बहुत ज्यादा खाने की इच्छा को कम करती है। 

8) एनवायरनमेंट एंड बिहेवियर में प्रकाशित एक अध्ययन के अनुसार, जो लोग गंदे किचन में खाते हैं वो ज्यादा खाते हैं। 

9) वंडरबिल्ट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं के अनुसार, अपने बॉस के साथ वखाने से वजन कम हो सकता है, इसका मतलब तो आप समझते ही हैं। 

10) कोलोराडो के लोग स्लिम होते हैं, इसका कारण यह है कि यहां के लोग ऊंचे स्थानों पर रहते हैं, जब भी आपको मौका मिले तो आपकी हिल स्टेशन चला जाना चाहिए।

11) जो बच्चे ऐसी जगह रहते हैं जहाँ वायु प्रदुषण अधिक है उनके मोटापे से पीड़ित होने की अधिक संभावना होती है। 

12) ठंडे स्थानों में रहने से मेटाबोलिज्म में सुधार होता है और वजन कम करने में मदद मिलती है। 

13) यूनिवर्सिटी ऑफ अर्कांसस फॉर मेडिकल साइंस के अनुसार ठंडा पानी पीने से अधिक कैलोरी बर्न होती है जो वजन घटाने में सहायक है। 

14) रोजाना मल्टीविटामिन लेने से बॉडी फैट करने में मदद मिलती है। 

15) इंटरनल मेडिसिन की एक रिपोर्ट के अनुसार, जो महिलाएं आर्टिफीसियल लाइट में सोती हैं उनके वजन बढ़ने का उतना ही खतरा होता है। 

16) जो लोग एंटीबायोटिक्स का अधिक इस्तेमाल करते हैं उनके वजन बढ़ने का उतना ही चांस होता है। 

17) रोजाना बीन्स, दाल, मटर आदि जैसी चीजों का सेवन करने से आपको वजन कम करने और कंट्रोल रखने में मदद मिल सकती है। 

18) जर्नल सर्कुलेशन की एक रिपोर्ट के अनुसार, पालतू जानवर पालने से वजन कम होता है, उसके साथ रोजा दौड़ना जो पड़ता है। 

19) खाने से पहले आपको एक प्लेट भरकर सलाद खाना चाहिए। वजन कम करने का यह आसान तरीका है। 

20) आर्गेनिक चीजों में एंडोक्राइन केमिकल नहीं होता है, यह केमिकल मेटाबोलिज्म को प्रभावित करता है।

वजन कम करने के यह भी है कुछ आसान तरीके

कैंडी, चॉकलेट या कैलोरी से भरपूर चीजों के रैपर संभालकर रखें। इससे आपको समझने में मदद मिलेगी कि आप रोजाना मोटापा बढ़ाने वाली कितनी चीजों का सेवन कर रहे हैं। चोप्सटिक्स से खाएं, पसीना सोखने वाली चुस्त कपड़े पहनें, अच्छी नींद लें, पर्यावरण का आनंद लें, जंक फूड्स से बचें, मेन्यू देखर हेल्दी चीजें आर्डर करें, मेडिटेशन करें, देखकर खाएं और पहले हेल्दी चीज खाएं, खाते समय कमर पर रिबन बाधें, रोजान एक गिलास वाइन लें, सूरज की रौशनी लें, लंच जल्दी करें। 

नियमित रूप से वपना वजन चेक करें, हेल्दी चीजों को लेकर दोस्तों से बात करें, रोजान एक सेब खाएं, नियमित रूप से सेक्स करें, खाना खुशी से खाएं, सोशल इवेंट में हिस्सा लें, टेबल क्लॉथ जैसी चीजों का सेवन करें, डिनर में कम खाना लें, ड्राई फ्रूट्स का सेवन करें, खाते समय बात न करें, नाश्ता जरूर करें, घर का खाना खाएं, दिनभर पानी पियें, ऑफिस में फ़ालतू की चीजों से बचें, जो भी खाते हैं, उसे डायरी में लिखें, प्रोबिओटिक लें और माइंडफुल्नेस थेरेपी का यूज करें।

टॅग्स :वजन घटाएंफिटनेस टिप्सडाइट टिप्सहेल्थ टिप्सहेल्थी फूडनरेंद्र मोदीफिट इंडिया अभियान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कन्याकुमारी में डीएमके पर हमला करते हुए कहा, "स्टालिन की पार्टी ने जयललिता का अपमान किया, ये महिलाओं को धोखा देने वाले लोग हैं"

भारतPM Modi In Pathanamthitta: 'कांग्रेस-लेफ्ट', जहां से हारते हैं वहां लौटते नहीं, पीएम ने कहा, 'केरल में कमल खिलने वाला है

कारोबारElectoral Bonds Data: बजाज फाइनेंस, पीरामल एंटरप्राइजेज, मुथूट फाइनेंस और एडलवाइस ग्रुप ने  87 करोड़ रुपये के चुनावी बॉण्ड खरीदे, देखें लिस्ट

भारतPM Modi In Kanyakumari: 'मुझे तकलीफ है... तमिल में मेरी मन की बात सुनेंगे', कन्याकुमारी में लोग बोले सुनेंगे मोदी जी

भारतPM Modi In Kanyakumari: 'दिल्लीवालों की नींद खराब हो रही है',...मोदी-मोदी के नारे, पीएम मोदी जमकर बरसे

स्वास्थ्य अधिक खबरें

स्वास्थ्यब्लॉग: नींद की सेहत को लेकर जागना जरूरी

स्वास्थ्यAyurvedic Benefits of Mango: फलों के राजा आम में छुपे हैं कई आयुर्वेदिक गुण, जानिए आम कैसे करता है अस्थमा और शुगर को कंट्रोल

स्वास्थ्यAyurvedic Benefits Of Mustard Oil: उत्तेजना बढ़ाता है, जोड़ों के दर्द, गठिया में रामबाण इलाज है सरसों का तेल, जानिए आयुर्वेदिक नुस्खा

स्वास्थ्यकिडनी रोग के उपचार में आयुर्वेदिक दवा नीरी केएफटी असरकारी, अध्ययन में किया गया दावा

स्वास्थ्यAyurvedic Benefits Of Rose Flower: गुलाब का रिश्ता केवल दिल से नहीं हमारी सेहत से भी है, जानिए आयुर्वेद में सूर्ख गुलाब के औषधीय लाभ