PM Modi In Pathanamthitta: 'कांग्रेस-लेफ्ट', जहां से हारते हैं वहां लौटते नहीं, पीएम ने कहा, 'केरल में कमल खिलने वाला है

By धीरज मिश्रा | Published: March 15, 2024 02:53 PM2024-03-15T14:53:44+5:302024-03-15T15:01:19+5:30

PM Modi In Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल के दौरे पर थे। पीएम ने इस दौरान एक सभा को संबोधित किया।

Narendra Modi address public meeting in Pathanamthitta Kerala live updates | PM Modi In Pathanamthitta: 'कांग्रेस-लेफ्ट', जहां से हारते हैं वहां लौटते नहीं, पीएम ने कहा, 'केरल में कमल खिलने वाला है

Photo credit twitter

Highlightsपीएम ने कहा कि इस बार केरल में कमल खिलने वाला हैकांग्रेस और लेफ्ट की स्थिति यह है कि जिस राज्य से यह चुनाव हारते हैं वहां यह दोबारा वापसी नहीं कर पाते हैंपीएम ने कहा कि महिलाएं, युवा और केरल के समाज का हर वर्ग भय में जी रहा है

PM Modi In Kerala: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल के दौरे पर थे। पीएम ने इस दौरान एक सभा को संबोधित किया। पीएम ने कहा कि इस बार केरल में कमल खिलने वाला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और लेफ्ट की स्थिति यह है कि जिस राज्य से यह चुनाव हारते हैं वहां यह दोबारा वापसी नहीं कर पाते हैं। कांग्रेस ने सत्ता के लालच में जिस तरह से खेल खेलें, राज्यों को बर्बाद किया। लोग अच्छी तरह जानते हैं।

जिस राज्य से यह पराजित होते हैं वहां के लोग इन्हें वापिस लौटने नहीं देते। तमिलनाडु ने 1962 में आखिरी चुनाव जीता था, यूपी, गुजरात बिहार में कांग्रेस 4 दशक पहले आखिरी चुनाव जीता। उड़ीसा में भी कांग्रेस 3 दशक से बाहर ही है। देश के कितने ही राज्यों से बाहर है। कांग्रेस का एक भी सांसद नहीं है। त्रिपुरा, बंगाल इन राज्यों से लेफ्ट पार्टियों का सितारा चमकता था।

3 से 4 दशक तक इन्हीं की चलती थी। त्रिपुरा बंगाल से उन्हें हटाया तो कितने ही साल हो गए कांग्रेस और लेफ्ट को घुसने नहीं दिया जाता है। लोगों को पता है कि कांग्रेस पर भरोसा किया। जितने साल लेफ्ट पर भरोसा किया। उतने साल सर्वाधिक नुकसान हुआ।

पीएम मोदी ने कहा कि केरल में भ्रष्ट और नाकाबिल सरकार होने का बहुत बड़ा नुकसान केरल के सभी लोगों को उठाना पड़ा रहा है। पथनमथिट्टा का माहौल बता रहा है कि इस बार केरल में कमल खिलने जा रहा है। बीजेपी यहां की युवा ऊर्जा को बढ़ावा दे रही है। इसलिए केरल के लोग कह रहे है कि अबकी बार 400 पार। उन्होंने कहा कि केरला में बीजेपी के सांसद होंगे तो यहां की भावनाओं को केंद्र तक आसानी से पहुंचाया जाएगा।

पीएम ने कहा कि महिलाएं, युवा और केरल के समाज का हर वर्ग भय में जी रहा है, और राज्य पर शासन करने वाले लोग शांतिपूर्ण नींद का आनंद ले रहे हैं। केरल को बचाने का एकमात्र रामबाण इलाज कांग्रेस और एलडीएफ से छुटकारा पाना है। यह एकमात्र समाधान है जिसके माध्यम से केरल के लोगों को न्याय मिलेगा।

Web Title: Narendra Modi address public meeting in Pathanamthitta Kerala live updates

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे