PM Modi In Kanyakumari: 'दिल्लीवालों की नींद खराब हो रही है',...मोदी-मोदी के नारे, पीएम मोदी जमकर बरसे

By धीरज मिश्रा | Published: March 15, 2024 12:30 PM2024-03-15T12:30:20+5:302024-03-15T12:38:07+5:30

PM Modi In Kanyakumari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कन्याकुमारी दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है।

Narendra Modi address public meeting in Kanyakumari Tamil Nadu | PM Modi In Kanyakumari: 'दिल्लीवालों की नींद खराब हो रही है',...मोदी-मोदी के नारे, पीएम मोदी जमकर बरसे

Photo credit twitter

Highlightsकन्याकुमारी में लगे मोदी मोदी के नारे, पीएम बोले दिल्लीवालों की नींद खराब हो जाएगीपीएम ने कहा कि मैं तमिलनाडू की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूंपीएम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार दिया है

PM Modi In Kanyakumari: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कन्याकुमारी दौरे पर थे। उन्होंने कहा कि देश के इस दक्षिणी छोर से जो लहर उठी है ये लहर बहुत दूर तक जाने वाली है। उन्होंने कहा कि मैं 1991 में एकता यात्रा लेकर कन्याकुमारी से कश्मीर गया था, इस बार मैं कश्मीर से कन्याकुमारी आया हूं। जम्मू-कश्मीर के लोगों ने देश को तोड़ने का सपना देखने वालों को नकार  दिया है।

अब तमिलनाडू के लोग भी ऐसा ही करने जा रहे हैं। मैं तमिलनाडू की धरती पर बहुत बड़े परिवर्तन की आहट देख रहा हूं। तमिलनाडू में भाजपा का प्रदर्शन इस बार डीएमके और कांग्रेस के इंडिया गठबंधन का सारा घमंड तोड़ कर रख देगा।

इंडिया गठबंधन वाले नहीं चाहते हैं

पीएम मोदी ने कहा कि, इंडी अलायंस कभी भी तमिलनाडु को विकसित नहीं बना सकता। इन लोगों का इतिहास घोटालो का है। इन लोगों की राजनीति का आधार लोगों को लूटने के लिए सत्ता में आना है। एक तरफ भाजपा की कल्याणकारी योजनाएं होती हैं, तो दूसरी ओर इनके करोड़ों के घोटाले होते हैं। हमने ऑप्टिकल फाइबर और 5जी दिया, हमारे नाम पर डिजिटल इंडिया स्कीम है।

करोड़ों रुपये का स्कैम है

पीएम मोदी ने कहा कि इंडी अलायंस के नाम पर लाखों करोड़ रुपए का 2जी का स्कैम है, और डीएमके उस लूट की सबसे बड़ी हिस्सेदार थी। हमारे नाम पर उड़ान स्कीम है, इंडी अलायंस के नाम हेलीकॉप्टर स्कैम है। हमारी खेलो इंडिया और टॉप्स स्कीम्स से देश ने खेलों में ऊंचा मुकाम हासिल किया, लेकिन उनके नाम पर सीडब्ल्यूजी स्कैम का दाग है।

इंडी अलायंस के ये लोग तमिलनाडु के लोगों की जिंदगियों से खिलवाड़ के भी जिम्मेदार हैं। श्रीलंका में हमारे मछुआरे भाइयों को फांसी की सजा दी गई थी, ये मोदी चुप नहीं बैठा। हर रास्ते का इस्तेमाल किया और हर प्रकार का दबाव बनाया और मैं उन सभी मछुआरों को श्रीलंका से फांसी के फंदे से उतारकर वापस लाया।

 

Web Title: Narendra Modi address public meeting in Kanyakumari Tamil Nadu

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे