Brian Lara Chola Bhature: इस वजह से भारत प्रेम से दूर नहीं होते हैं ब्रायन लारा, किया खुलासा, खोले कई राज...

Brian Lara Chola Bhature: मियामी बीच पर टहलते हुए हर कोई आपको धक्का देकर आगे बढ़ना चाहेगा लेकिन भारत में हर कोई आपकी ओर खिंचा चला आयेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 09, 2024 3:39 PM

Open in App
ठळक मुद्दे‘जब भी आप भारत आते हैं तो जिस तरह से आप पर स्नेह बरसाया जाता है।मैं अंग्रेजी फिल्मों का भी मुरीद नहीं हूं। मैंने हैरी पॉटर वगैरह नहीं देखी है।मेरे देश में काफी भारतीय हैं लिहाजा बॉलीवुड को लेकर काफी दिलचस्पी है।

Brian Lara Chola Bhature: चारों तरफ मुस्कुराते चेहरे, घर की तरह मिलने वाला प्यार और चटपटे छोले भटूरे। वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर ब्रायन लारा को भारत की ओर खींचते हैं और लारा के भारत प्रेम का बॉलीवुड से कोई सरोकार नहीं है। आईपीएल में स्टार स्पोटर्स के लिए कमेंट्री कर रहे लारा ने बातचीत के दौरान क्रिकेट के दीवाने भारत के लिये अपने प्रेम का खुलासा किया। उन्होंने कहा ,‘मैं बॉलीवुड का प्रशंसक नहीं हूं। मेरे देश में काफी भारतीय हैं लिहाजा बॉलीवुड को लेकर काफी दिलचस्पी है। मैं अंग्रेजी फिल्मों का भी मुरीद नहीं हूं। मैंने हैरी पॉटर वगैरह नहीं देखी है।’ उन्होंने कहा ,‘लेकिन मुझे भारत में मिलने वाला निस्वार्थ स्नेह पसंद है।’ उन्होंने कहा ,‘जब भी आप भारत आते हैं तो जिस तरह से आप पर स्नेह बरसाया जाता है।

आप किसी भी कोने में जायें, आपको देखकर लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है। यह बहुत अच्छा लगता है और बहुत सकारात्मक भी है।’ लारा ने कहा ,‘भारत में आने से मुझ पर काफी सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। मियामी बीच पर टहलते हुए हर कोई आपको धक्का देकर आगे बढ़ना चाहेगा लेकिन भारत में हर कोई आपकी ओर खिंचा चला आयेगा।’

सनराइजर्स हैदराबाद के साथ बतौर कोच उनका अनुभव बुरा रहा लेकिन उनकी नजर में यह टीम इस साल आईपीएल नॉकआउट में जगह बना सकती है। उन्होंने कहा ,‘मैं साफ कर देना चाहता हूं क्योंकि आपको लगेगा कि सनराइजर्स के साथ मेरा संबंध इतना खराब रहा लेकिन मैं चाहता हूं कि यह टीम आईपीएल में अच्छा करे।’

छोले भटूरे के शौकीन लारा ने कहा ,‘मुझे यह बहुत पसंद है । त्रिनिदाद में ऐसा ही व्यंजन मिलता है जिसे डबल्स कहते हैं। त्रिनिदाद का डबल्स और यहां छोटे भटूरे एक से हैं। भारतीय खिलाड़ी भी जब त्रिनिदाद आयेंगे तो उन्हें हमारा डबल्स बहुत पसंद आयेगा।’ 

टॅग्स :ब्रायन लारादिल्लीIPLआईपीएल 2024

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या