लाइव न्यूज़ :

"नई संसद तो फाइव स्टार जेल जैसी है, इंडिया गठबंधन की सरकार बनी तो पुरानी संसद से होंगे सारे काम", संजय राउत का मोदी सरकार पर हमला

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: February 29, 2024 1:45 PM

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने देश की मौजूदा संसदीय व्यवस्था की जमकर आलोचना करते हुए नए संसद भवन की तुलना फाइव स्टार जेल से की है।

Open in App
ठळक मुद्देसंजय राउत ने देश की नई संसद भवन की तुलना फाइव स्टार जेल से की हैराउत ने कहा कि बेहद खराब स्थित है, किसी को नई दिल्ली के सेंट्रल विस्टा पर नजर डालना चाहिएयदि इंडिया गठबंधन केंद्र की सत्ता में आती है तो संसदीय सत्रों का आयोजन पुराने संसद भवन में होगा

नई दिल्ली/मुंबई: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने गुरुवार को देश की मौजूदा संसदीय व्यवस्था की जमकर आलोचना करते हुए नए संसद भवन की तुलना फाइव स्टार जेल से की है। इसके साथ ही राज्यसभा सांसद राउत ने सांसदों के सामने आने वाली कामकाजी समस्याओं का जिक्र करते हुए कहा, "बेहद खराब स्थित है, किसी को नई दिल्ली में सेंट्रल विस्टा पर नजर डालना चाहिए।"

समाचार वेबसाइट हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सांसद संजय राउत ने नई संसद की आलोचना करते हुए कहा, ''पांच सितारा जेल की तरह है नई संसद, जहां आप काम ही नहीं कर सकते हैं।''

इसके आगे राउत ने कहा कि हमारी पार्टी चाहती है कि यदि लोकसभा चुनाव के बाद विपक्षी गठबंधन इंडिया केंद्र की सत्ता में आती है तो संसदीय सत्रों का आयोजन ऐतिहासिक पुराने संसद भवन में ही हो।

उन्होंने कहा, "अगर लोकसभा चुनाव के बाद हम अपनी सरकार बनाएंगे, तो यह तय मानिए कि हम अपनी ऐतिहासिक संसद में ही संसद सत्रों का आयोजन फिर से शुरू करेंगे।"

मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मई 2023 में दिल्ली में देश के नए संसद भवन का उद्घाटन किया था। 971 करोड़ की लागत से बनी इस ऐतिहासिक इमारत में लोकसभा में 888 सदस्य और राज्यसभा में 300 सदस्यों के लिए स्थान आरक्षित हैं।

हालांकि, सितंबर में संसद के विशेष सत्र के दौरान कार्यवाही नए भवन में स्थानांतरित होने के बाद कुछ विपक्षी सांसदों ने शिकायत की कि परिसर में एक-दूसरे को देखने के लिए दूरबीन की जरूरत पड़ती है।

नई संसद की आलोचना करने के अलावा शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने आगामी लोकसभा चुनावों में सत्तारूढ़ गठबंधन के 400 से अधिक सीटें जीतने के दावे पर भारतीय जनता पार्टी का जमकर मखौल उड़ाया।

भाजपा के महत्वाकांक्षी नारे '400 के पार' पर पूछे जाने पर राउत ने कहा कि अगर महाराष्ट्र के लोग 543 सदस्यीय लोकसभा में 600 सीटें जीतने का दावा करते तो वे ताली बजाते। उन्होंने कहा, ''पीएम मोदी को 2024 के चुनाव के लिए 400 की जगह 600 का लक्ष्य रखना चाहिए।''

संजय राउत ने बीते बुधवार को कहा कि महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी (एमवीए) गठबंधन के सदस्य आगामी लोकसभा चुनावों के लिए सीट-बंटवारे के फॉर्मूले पर सहमत हो गए हैं और इसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी।

साल 2019 के आम चुनावों में महाराष्ट्र पर नजर डालें तो वहां पर भाजपा ने 23 लोकसभा सीटें जीती थीं, जबकि उस समय उसकी सहयोगी शिवसेना (अविभाजित) की झोली में 18 सीटें आयी थीं, वहीं शरद पवार की अविभाजित एनसीपी के खाते में चार सीटें थीं।

जबकि कांग्रेस और एआईएमआईएम ने एक-एक सीट पर बाजी मारी थी। इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीत हासिल की थी।

टॅग्स :संजय राउतसंसदParliament Houseभारतीय संसदशिव सेनाकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतNavneet Rana On Owaisi Brothers: '15 सेकंड के लिए पुलिस हटा लो, ओवैसी ब्रदर्स को पता नहीं लगेगा कि वो कहां से आए और किधर गए', बीजेपी नेता नवनीत राणा ने कहा

भारतब्लॉग: उनकी तू-तू मैं-मैं, हिंसा पीड़ित बचपन और हीटवेव का हाहाकार

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी बताएं पीएम केयर का पैसा कहां है, चुनावी बांड का पैसा किस बैंक में है?", ओवैसी का प्रधानमंत्री पर जबरदस्त हमला

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस मानती है कि भारत आक्रमणकारियों की भूमि है, इसलिए पीएम मोदी 'कांग्रेस मुक्त भारत' की बात कहते हैं", तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर घबराहट में हैं, इसलिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं", अधीर रंजन चौधरी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतKarnataka SSLC Result 2024: रिजल्ट आउट, 73 फीसदी छात्र पास, ऐसे करें अपने-अपने रिजल्ट चेक

भारतLok Sabha Elections 2024: "करोड़ों देशवासी आपको पूजते हैं, आप हमारी सर्वमान्य नेता हैं, आपका आदेश सिर माथे पे", आकाश आनंद ने मायावती द्वारा 'राजनीतिक उत्तराधिकारी' पद से हटाए जाने के बाद कहा

भारतब्लॉग: जंगलों के लिए खतरा बनता जा रहा है रील बनाने का शौक

भारतब्लॉग: मणिपुर को समझाने नहीं, समझने की जरूरत

भारतइस्लाम निकाह के रहते लिव-इन रिलेशनशिप को मंजूरी नहीं देता है'- इलाहाबाद हाईकोर्ट