लाइव न्यूज़ :

Asian Games: चोट के कारण मीराबाई चानू एशियाई खेलों में पदक नहीं जीत पाने से निराश हैं, चोट भी हो सकती है गंभीर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 30, 2023 6:30 PM

चानू ने स्पर्धा के बाद कहा कि जब मैं स्नैच चरण से पहले वॉर्मअप कर रही थी तो मुझे अपनी जांघ पर दर्द महसूस हुआ। दर्द कम करने के लिए बर्फ और स्प्रे का इस्तेमाल किया है। भारत में देखेंगे कि इसका इलाज कैसे होगा।

Open in App
ठळक मुद्दे मीराबाई चानू एशियाई खेलों में पदक नहीं जीत पाईंमहिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा में मीराबाई ने हिस्सा लिया था पदक जीतने का अपना सपना पूरा नहीं करने पर मीराबाई चानू निराश

Asian Games: भारत की शीर्ष भारोत्तोलक मीराबाई चानू एशियाई खेलों में पदक नहीं जीत पाईं। महिलाओं की 49 किग्रा स्पर्धा के दौरान शनिवार को जांघ की मांसपेशियों में चोट लगने के कारण पदक जीतने का अपना सपना पूरा नहीं करने पर मीराबाई चानू निराश हैं। 

ओलंपिक रजत पदक विजेता ने कहा कि प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ‘वार्म अप’ करते समय उन्हें दर्द महसूस हुआ जिसके बाद उनके कोच ने प्रतियोगिता से हटने की सलाह दी। उन्होंने कोच की सलाह को नजरअंदाज कर अभ्यास जारी रखा क्योंकि वह देश के लिए पदक जीतना चाहती थीं।

चानू ने स्पर्धा के बाद कहा, "जब मैं स्नैच चरण से पहले वॉर्मअप कर रही थी तो मुझे अपनी जांघ पर दर्द महसूस हुआ। दर्द कम करने के लिए बर्फ और स्प्रे का इस्तेमाल किया है। भारत में देखेंगे कि इसका इलाज कैसे होगा। मुझे भी अब दर्द हो रहा है।"

चानू ने कुल 191 किग्रा (83 किग्रा +108 किग्रा) का वजन उठाया जिससे वह चौथे स्थान पर रहीं। उन्होंने कहा, "मुझे यह दर्द जांघ की मांसपेशियों और दाहिनी ओर की हड्डियों में हो रहा है।" मणिपुर की इस खिलाड़ी ने कहा, "मैंने कड़ी ट्रेनिंग की थी लेकिन इस दर्द के कारण पदक नहीं जीत सकीं।। मैंने देश के लिए पदक जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन यह नहीं हो सका। मुझे बुरा लग रहा है।"

उन्होंने कहा, "मैं 2018 एशियाई खेलों में भाग नहीं ले सकी थी। एशियाई खेलों में पदक जीतना मेरा सपना था लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। अब मेरा लक्ष्य पेरिस ओलंपिक में अच्छा प्रदर्शन करना है।" उन्होंने कहा, "स्नैच वार्म अप के दौरान दर्द शुरू हो गया था। सर (विजय शर्मा) ने मुझसे पूछा कि क्या मैं प्रतियोगिता से हट सकती हूं क्योंकि इससे गंभीर चोट लग सकती है। लेकिन मैंने पदक की आस में खेलना जारी रखा।" चानू ने कहा, "दर्द के बाद भी मैं कम से कम कांस्य पदक जीतने के लिए क्लीन एवं जर्क में 117 किग्रा का भार उठाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं रही।"

टॅग्स :एशियन गेम्समीराबाई चानूभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतIndia Next Prime Minister: 'देश का दुर्भाग्य होगा अगर अमित शाह, योगी आदित्यनाथ पीएम बनेंगे', योगेंद्र यादव ने कहा

भारतFact Check: राहुल गांधी रैलियों में ले जाते हैं चीन का संविधान? जानें लाल कवर वाले संविधान बुक का सच

भारतब्लॉग: देश की युवा शक्ति आखिर कहां व्यस्त है?

भारतअभिषेक कुमार सिंह का ब्लॉग: अंतरिक्ष के दरवाजे पर नई दस्तक

भारतब्लॉग: आवारा कुत्तों के आतंक से आखिर कब मिलेगी मुक्ति?

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: भारत की झोली में 11 पदक, सचिन ने किया धमाल, शॉटपुट एफ46 वर्ग में एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता, पेरिस से आगे निकले

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships: भारत की झोली में मंगलवार को बरसे 3 गोल्ड, कोबे में सुमित अंतिल, थंगावेलु मरियप्पन और एकता भयान ने लहराया तिरंगा

अन्य खेलWorld Para Athletic Championships: 2003 में ट्रक कैब पर और व्हीलचेयर पर आकर सपने टूटे, लेकिन 2024 में 20.12 मीटर का थ्रो फेंककर रचा इतिहास और जीत लिया गोल्ड

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: जापान में तिरंगा लहराया, 55.07 सेकंड के साथ स्वर्ण, दीप्ति ने अमेरिका की क्लार्क का 55.12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

अन्य खेलसात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब