लाइव न्यूज़ :

सुब्रमण्यम स्वामी का केंद्र पर कटाक्ष, बोले- "बेरोजगारी को लेकर गलत आंकड़ें आईएमएफ को शेयर किए"

By आकाश चौरसिया | Published: November 08, 2023 12:26 PM

बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने मोदी सरकार को घेरते हुए आरोप लगाया कि सरकार ने गलत जानकारी आईएमएफ से शेयर की है। उन्होंने कहा कि इस कारण आईएमएफ ऐसे आंकड़ें देता है, जैसे उसके खुद के हो। इसलिए भरोसा कर पाना थोड़ा कठिन सा लगता है।

Open in App
ठळक मुद्देसुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाया हैबीजेपी नेता के मुताबिक सरकार ने आईएमएफ से गलत आंकड़ें शेयर किए हैं"ऐसा लगता है, आईएमएफ आधिकारिक तौर पर ये आंकड़ें अपनी ओर से दे रहा है"- सुब्रमण्यम

नई दिल्ली: सुब्रमण्यम स्वामी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाकर कहा कि पिछले 10 वर्षों में 5 फीसदी से बढ़कर 8 फीसदी बेरोजगारी का स्तर बढ़ गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आईएमएफ को गलत आंकड़ें दिए, जिसके कारण ऐसा लगता है कि यह आईएमएफ द्वारा आधिकारिक तौर पर देश भर से इकट्ठा किए गए हो। 

फोर्ब्स के अुसार, प्रधानमंत्री मोदी के शासनकाल के दौरान देश में बेरोजगारी दर 5.3 से बढ़कर 8.4 फीसदी जा पहुंची है। बेरोजगारी देश में बड़ा मुद्दा है, क्योंकि बढ़ती जनसंख्या के साथ आर्थिक स्थिति पर संतुलन रखने में रोजगार एक अहम हिस्सा होता है। बेरोजगारी दर में उतार-चढ़ाव का देश की वृद्धि और विकास पर दूरगामी प्रभाव पड़ता है। तो ऐसे में ये जानना जरुरी है कि बेरोजगारी की दर क्या है?

2023 (अक्टूबर) में 10.05 % बेरोजगारी दर- फोर्ब्स फोब्र्स के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों में भारत के पिछले 15 सालों के बेरोजगारी के आंकड़े हैं। इसमें 2023 में 10.05 फीसदी अक्टूबर में बेरोजगारी दर रही, 7.33 फीसदी बेरोजगारी दर 2022 में, 5.98 बेरोजगारी दर साल 2021 में, 2020 में 8 फीसदी बेरोजगारी दर और साल 2019 में 5.27 फीसदी के साथ बेरोजगारी दर रही है। 

राष्ट्रीय सांख्यिकि सर्वे (एनएसएसओ) के अनुसार, 15 साल और उससे ऊपर के आयु वाले सभी लोगों में जनवरी-मार्च 2023 के दौरान 6.8 फीसदी बेरोजगारी दर हो गई, जो पिछले साल की इसी अविध में 8.2 फीसदी थी। यह सकारात्मक बदलाव कहीं न कहीं आर्थिक जटिलताओं में सुधार ला सकते हैं।  हालांकि निरंतर सतर्कता और प्रभावी नीतिगत उपाय ही स्थायी रोजगार में बढ़ोतरी कर सकते हैं। 

दूसरी तरफ सीएमआईई की रिपोर्ट के मुताबिक, बेरोजगारी रेट जुलाई 2023 तक 7.95 फीसदी थी। भारत में बेरोजगारी एक गंभीर चिंता बनी हुई है, कई क्षेत्रों और दूसरे सेक्टर में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है।  

वहीं, नवीनतम आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण के मुताबिक, बेरोजगारी दर 15 साल और उससे ऊपर की उम्र वालों का पिछले साल के मुकाबले 1 फीसदी घटकर 6.6 फीसदी पर पहुंच गया है। यह आंकड़ा अप्रैल-जून 2023 तक का है, इससे पहले इसी अवधि में यह दर 7.6 फीसदी की थी। 

फैल रही बेरोजगारी मौसम की भी भूमिका रहती है, क्योंकि इसका भी प्रभाव आर्थिक स्थिति में अहम होता है। वहीं, खेतों की सिंचाई के लिए भी वर्षा के पानी की जरूरत होती है और यह एक बड़े क्षेत्र में अपना असर डालती है। बेरोजगारी से छुटकारे मिलने पर सकारात्मक प्रभाव एक स्तर पर आकर आर्थिक विकास में मजबूती देगा और इससे कृषि क्षेत्र में भी श्रम की मांग में सुधार हो सकता है।

टॅग्स :बिजनेसफोर्ब्सनरेंद्र मोदीभारतInternational Monetary Fund
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी बताएं पीएम केयर का पैसा कहां है, चुनावी बांड का पैसा किस बैंक में है?", ओवैसी का प्रधानमंत्री पर जबरदस्त हमला

भारतब्लॉग: मणिपुर को समझाने नहीं, समझने की जरूरत

विश्वरूस का दावा- भारतीय आम चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश कर रहा अमेरिका, देखें वीडियो

विश्वरूस ने गुरपतवंत पन्नू की हत्या की 'साजिश' में भारत की संलिप्तता के अमेरिकी दावों की निंदा की, कही ये बात

भारतराहुल गांधी और प्रियंका गांधी को स्मृति ईरानी ने दी डिबेट करने की चुनौती, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

भारत अधिक खबरें

भारतइस्लाम निकाह के रहते लिव-इन रिलेशनशिप को मंजूरी नहीं देता है'- इलाहाबाद हाईकोर्ट

भारतAir India Express: एयर इंडिया एक्सप्रेस का बड़ा एक्शन, 25 केबिन क्रू को किया बर्खास्त

भारतLok Sabha Elections 2024: "बारामती में सुनेत्रा पवार की जीत को लेकर आश्वस्त हूं", अजीत पवार ने 'बहन बनाम पत्नी' के चुनाव जंग में दिया बड़ा बयान

भारतLok Sabha Elections 2024: "कांग्रेस मानती है कि भारत आक्रमणकारियों की भूमि है, इसलिए पीएम मोदी 'कांग्रेस मुक्त भारत' की बात कहते हैं", तमिलनाडु भाजपा प्रमुख अन्नामलाई ने कहा

भारतशादीशुदा मुस्लिम व्यक्ति ‘लिव इन रिलेशन’ में रहने का दावा नहीं कर सकता, इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने कहा-इस्लाम इस तरह के संबंध की इजाजत नहीं देता