लाइव न्यूज़ :

October Total Vehicle Sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा ने तोड़े रिकॉर्ड, अक्टूबर में 80679 वाहन बेचीं, जानें टोयोटा, एमजी मोटर और बजाज ऑटो का क्या रहा हाल

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 01, 2023 1:03 PM

October Total Vehicle Sales: अक्टूबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) और वाणिज्यिक वाहनों दोनों का मासिक बिक्री प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा।

Open in App
ठळक मुद्देयात्री वाहन बिक्री अक्टूबर 2022 में 61,114 इकाई रही थीं।अक्टूबर में निर्यात 33 प्रतिशत घटकर 1,854 इकाई रह गया।चुनिंदा आपूर्ति-संबंधी चुनौतियों पर कड़ी नजर रखेंगे।

October Total Vehicle Sales: महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) लिमिटेड की अक्टूबर में कुल वाहन बिक्री सालाना आधार पर 32 प्रतिशत बढ़कर 80,679 इकाई रही। एक महीने में यह सर्वाधिक बिक्री है। एमएंडएम ने बयान में कहा कि यात्री वाहन बिक्री अक्टूबर 2022 में 61,114 इकाई रही थी।

कंपनी की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहनों (एसयूवी) और वाणिज्यिक वाहनों दोनों का मासिक बिक्री प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। यूटिलिटी वाहन की आपूर्ति सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 43,708 इकाई हो गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 32,226 इकाई थी। हालांकि, अक्टूबर में निर्यात 33 प्रतिशत घटकर 1,854 इकाई रह गया।

जो अक्टूबर 2022 में 2,755 इकाई था। एमएंडएम के वाहन खंड के अध्यक्ष विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ एसयूवी और वाणिज्यिक वाहनों दोनों की लगातार तीसरे महीने क्रमशः 43,708 और 25,715 वाहनों की सर्वाधिक बिक्री हुई। मजबूत त्योहारी मांग से नवंबर में वृद्धि गति जारी रहने की उम्मीद है। वहीं चुनिंदा आपूर्ति-संबंधी चुनौतियों पर कड़ी नजर रखेंगे।’’

बजाज ऑटो की बिक्री अक्टूबर में 19 प्रतिशत बढ़ी

बजाज ऑटो की अक्टूबर में कुल बिक्री सालाना आधार पर 19 प्रतिशत बढ़कर 4,71,188 इकाई रही। कंपनी ने अक्टूबर 2022 में 3,95,238 इकाइयों की बिक्री की थी। बजाज ऑटो लिमिटेड ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि अक्टूबर में डीलर को भेजी गई इकाइयों की संख्या 36 प्रतिशत बढ़कर 3,29,618 इकाई हो गई।

जबकि पिछले साल समान अवधि में यह 2,42,917 इकाई थी। कंपनी के अनुसार यह उसकी अब तक की सबसे अधिक मासिक थोक बिक्री है। हालांकि, अक्टूबर में उसका कुल निर्यात सालाना आधार पर सात प्रतिशत घटकर 1,41,570 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 1,52,321 इकाई था।

एमजी मोटर की बिक्री अक्टूबर में 17 प्रतिशत बढ़कर 5,108 इकाई

एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 5,108 इकाई रही है। एमजी मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, कंपनी की कुल बिक्री में बिजलीचालित वाहनों का हिस्सा करीब 25 प्रतिशत रहा है। कंपनी ने कहा कि उसके सभी मॉडल पर ‘ऑफर’ होने के चलते बिक्री उत्साहजनक रही।

टोयोटा की अक्टूबर में बिक्री 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) की कुल थोक बिक्री अक्टूबर में सालाना आधार पर 66 प्रतिशत बढ़कर 21,879 इकाई हो गई। पिछले साल अक्टूबर में कंपनी ने डीलरों को 13,143 वाहन भेजे थे। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, अक्टूबर में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 20,542 इकाई रही।

वहीं 1,337 इकाइयों का निर्यात किया गया। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के उपाध्यक्ष-बिक्री और रणनीतिक विपणन अतुल सूद ने कहा कि अक्टूबर की बिक्री मुख्य रूप से त्योहारी सीजन के परिणामस्वरूप अधिक रही...। उन्होंने कहा, ‘‘ हर खंड में निरंतर वृद्धि हो रही है, जिसमें टोयोटा मौजूद है। ’’

हुंदै की अक्टूबर में बिक्री 18 प्रतिशत बढ़कर 68,728 इकाई

हुंदै मोटर इंडिया की अक्टूबर में कुल थोक बिक्री सालाना आधार पर 18 प्रतिशत बढ़कर 68,728 रही। दक्षिण कोरियोई वाहन विनिर्माता की थोक बिक्री पिछले साल अक्टूबर में 58,006 इकाई थी। हुंदै मोटर इंडिया अक्टूबर में घरेलू बिक्री 15 प्रतिशत बढ़कर 55,128 इकाई हो गई, जो अक्टूबर 2022 में 48,001 इकाई थी।

इसी तरह समीक्षाधीन माह में निर्यात सालाना आधार पर 36 प्रतिशत बढ़कर 13,600 इकाई रहा। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘ आपूर्ति की स्थिति पूरी तरह से सामान्य हो गई है और हमारा नेटवर्क ग्राहकों को उनकी पसंदीदा हुंदै कार की डिलीवरी से खुश करने के लिए तैयार है।’’

टॅग्स :Mahindra & MahindraटोयोटाMG Motor IndiaToyota
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबार'एलेक्सा' की मदद से यूपी की इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिया, आनंद महिंद्रा हुए खुश और कर दिया जॉब ऑफर

कारोबारMotor India March Report: 777876 वाहन बेचे, एमजी मोटर इंडिया को घटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा की 68413 गाड़ियों की बिक्री

कारोबारइन 3 शेयरों ने किया मालामाल, निवेशकों को 1 साल में मिला बंपर रिटर्न

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

कारोबारGST News: जुर्माना, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बाटा इंडिया और जोमैटो पर एक्शन, जानें

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारShare Market Today: सेंसेक्स ने 560 अंकों की छलांग लगाई, निफ्टी 22,300 के पार

कारोबारAyodhya Ram Mandir: ओला ने दी खुशखबरी, एयरपोर्ट से कैब सर्विस शुरू, CEO भाविष अग्रवाल ने की घोषणा

कारोबारApple Hiring: एप्पल अगले 3 साल में 5 लाख लोगों को देगी रोजगार, ये है पूरा प्लान

कारोबारGold Price Today 22 April 2024: सोने की कीमत में गिरावट, जानें आज का सोने का भाव

कारोबारGold Silver Price Today: MCX में सोने और चांदी का दाम फिसला, मुंबई में प्रति 10 ग्राम इतने रुपए