Apple Hiring: एप्पल अगले 3 साल में 5 लाख लोगों को देगी रोजगार, ये है पूरा प्लान

By आकाश चौरसिया | Published: April 22, 2024 02:13 PM2024-04-22T14:13:11+5:302024-04-22T14:59:22+5:30

Apple Hiring: वित्त-वर्ष 2023-24 के लिए 12.1 बिलियन डॉलर का निर्यात किया, जो पिछले वित्त-वर्ष 6.27 बिलियन डॉलर रुपए का था। ऐसे में ट्रेड विजन के आंकड़ों में सामने आया कि इससे निर्यात में 100 फीसदी की बढ़त हुई है।

Apple Hires 5 lakh employees upcoming next 3 years | Apple Hiring: एप्पल अगले 3 साल में 5 लाख लोगों को देगी रोजगार, ये है पूरा प्लान

फाइल फोटो

HighlightsApple Hiring: अगले 3 साल में एप्पल 5 लाख लोगों को देगी रोजगार Apple Hiring: इस बात का खुलासा सरकार के सूत्रों से सामने आई हैApple Hiring: माना ये भी ये जा रहा है कि कंपनी बेंगलुरु में अपना कार्यालय की शुरुआत करेगी

Apple Hiring:एप्पल अगले तीन साल में 5 लाख योग्य लोगों को रोजगार देने जा रही है, जिससे भारत में उत्पादकता  बढ़ाने की बात सामने निकलकर आ रही है। इस बात का खुलासा सरकारी सूत्रों के तहत हुआ है। गौर करने वाली बात ये है कि  Apple के विनिर्माण सिस्टम में वर्तमान में भारत में 1.5 लाख से अधिक कर्मचारी हैं, जिसमें टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स द्वारा संचालित दो संयंत्रों के कर्मचारी शामिल हैं। बीते साल 2023 में एप्पल ने दिल्ली के साकेट में एप्पल बीकेसी (मुंबई) में अपने स्टोर खोले। 

सरकारी अधिकारी के मुताबिक, एप्पल जल्द ही भारतीयों को रोजगार देगा। एक अनुमान के अनुसार, यह अपने विक्रेताओं और घटक आपूर्तिकर्ताओं के माध्यम से अगले तीन सालों में पांच लाख लोगों को रोजगार देने जा रहा है। 

एप्पल 4 से 5 सालों में करीब 40 बिलियन डॉलर यानी 3.32 लाख करोड़ रुपए की उत्पादकता बढ़ाकर 4-5 गुना करने की बात सामने आई है। काउंटरपॉइंट रिसर्च के अनुसार, Apple पहली बार 2023 में सबसे अधिक राजस्व के साथ भारत के बाजार में अग्रणी है, जबकि सैमसंग वॉल्यूम बिक्री के मामले में आगे है। इसके साथ ये भी बताया कि एप्पल ने शिपमेंट में $ 10 मिलियन यूनिट का आंकड़ा पार कर लिया है और पहली बार एक कैलेंडर वर्ष में राजस्व के मामले में चार्ट में शीर्ष स्थान पर है।

एप्पल ने वित्त-वर्ष 2023-24 के लिए 12.1 बिलियन डॉलर का निर्यात किया, जो पिछले वित्त-वर्ष 6.27 बिलियन डॉलर रुपए का था। ऐसे में ट्रेड विजन के आंकड़ों में माना गया है कि इससे निर्यात में 100 फीसदी की बढ़त हुई है। पिछले साल एप्पल ने बेंगलुरु में 1200 की संख्या के साथ नया दफ्तर की शुरुआत की थी। यही नहीं मुंबई, हैदराबाद और गुरुग्राम में पहले से ही कंपनी के कार्यालय मौजूद हैं।

Web Title: Apple Hires 5 lakh employees upcoming next 3 years

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे