Motor India March Report: 777876 वाहन बेचे, एमजी मोटर इंडिया को घटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा की 68413 गाड़ियों की बिक्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 1, 2024 02:08 PM2024-04-01T14:08:50+5:302024-04-01T14:09:56+5:30

Hyundai Motor India March Report: निर्यात मार्च में 16 प्रतिशत बढ़कर 12,600 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 10,900 इकाई था।

Hyundai Motor India March Report sales increased 7 percent to 777876 units MG Motor India declines Mahindra & Mahindra sells 68413 vehicles | Motor India March Report: 777876 वाहन बेचे, एमजी मोटर इंडिया को घटा, महिंद्रा एंड महिंद्रा की 68413 गाड़ियों की बिक्री

Hyundai

Highlightsवित्त वर्ष 2022-23 में 7,20,565 इकाइयों से आठ प्रतिशत अधिक है।निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 1,63,155 इकाई रहा। एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटकर 4,648 इकाई रह गई।

Hyundai Motor India March Report: देश की दूसरी बड़ी वाहन विनिर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया की कुल बिक्री मार्च में सालाना आधार पर सात प्रतिशत बढ़कर 65,601 इकाई रही। कंपनी ने मार्च 2023 में 61,500 वाहन बेचे थे। हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) ने मंगलवार को बिक्री आंकड़े जारी किए। वाहनों की घरेलू थोक बिक्री पिछले महीने पांच प्रतिशत बढ़कर 53,001 इकाई रही। यह एक साल पहले इसी महीने में 50,600 इकाई थी। निर्यात मार्च में 16 प्रतिशत बढ़कर 12,600 इकाई हो गया, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 10,900 इकाई था। वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी ने 7,77,876 इकाइयों की अपनी अब तक की सर्वाधिक बिक्री दर्ज की, जो कि वित्त वर्ष 2022-23 में 7,20,565 इकाइयों से आठ प्रतिशत अधिक है।

वित्त वर्ष 2022-23 में 1,53,019 इकाइयों की तुलना में निर्यात सात प्रतिशत बढ़कर 1,63,155 इकाई रहा। हुंदै मोटर इंडिया के मुख्य परिचालन अधिकारी (सीओओ) तरुण गर्ग ने कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 में 7.77 लाख इकाइयों की बिक्री कंपनी के विविध उत्पादों की स्वीकार्यता का प्रमाण है।

एमजी मोटर इंडिया की मार्च में खुदरा बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत घटकर 4,648 इकाई रह गई। मोटर वाहन विनिर्माता ने मार्च 2023 में 6,051 इकाइयों की बिक्री की थी। बयान के अनुसार, वित्त वर्ष 2023-24 में कंपनी की बिक्री सालाना आधार पर करीब 14 प्रतिशत बढ़ी। हालांकि, उसने इससे जुड़े आंकड़े साझा नहीं किए।

घरेलू वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्च में कुल बिक्री चार प्रतिशत बढ़कर 68,413 इकाई हो गई। कंपनी ने सोमवार को फरवरी के बिक्री आंकड़े जारी करते हुए कहा कि एक साल पहले की समान अवधि में उसने 66,041 इकाइयों की बिक्री की थी। बयान के अनुसार, घरेलू बाजार में उसके यात्री वाहनों की बिक्री पिछले महीने 13 प्रतिशत बढ़कर 40,631 इकाई हो गई, जो पिछले साल मार्च में 35,997 इकाई थी। वित्त वर्ष 2023-24 में वाहन निर्माता की यात्री वाहनों की थोक बिक्री 28 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 4,59,877 इकाई रही।

वित्त वर्ष 2022-23 में यह 3,59,253 इकाई थी। महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष (वाहन खंड) विजय नाकरा ने कहा, ‘‘ हमने वित्त वर्ष 2023-24 को एक सकारात्मक मोड़ पर समाप्त किया..’’ कंपनी का कुल निर्यात पिछले महीने 26 प्रतिशत घटकर 1,573 रह गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,115 इकाई था।

Web Title: Hyundai Motor India March Report sales increased 7 percent to 777876 units MG Motor India declines Mahindra & Mahindra sells 68413 vehicles

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Hyundai Motor India