लाइव न्यूज़ :

Go First ने दो दिनों के लिए अपनी सभी उड़ानें की निलंबित, दिवालिया होने की कगार पर कंपनी! जानें पूरा मामला

By भाषा | Published: May 02, 2023 5:54 PM

गो फर्स्ट एयरलाइन कंपनी ने कहा है कि नकदी के गंभीर संकट की वजह से वह तीन और चार मई की अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रखेगी।

Open in App

मुंबई: वाडिया समूह के स्वामित्व वाली किफायती सेवाएं देने वाली एयरलाइन गो फर्स्ट ने कहा है कि नकदी के गंभीर संकट की वजह से तीन और चार मई की अपनी उड़ानें अस्थायी रूप से निलंबित रखेगी। एयरलाइन के प्रमुख कौशिक खोना ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इसके साथ ही एयरलाइन ने राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की दिल्ली पीठ में स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए भी आवेदन किया है। 

खोना ने कहा कि एयरलाइन को प्रैट एंड व्हिटनी (पीएंडडब्ल्यू) से इंजन की आपूर्ति नहीं मिलने की वजह से अपने बेड़े के आधे से अधिक यानी 28 विमानों को खड़ा करना पड़ा है। इस वजह से एयरलाइन के समक्ष नकदी का संकट पैदा हो गया है। उन्होंने कहा, ‘दिवाला समाधान के लिए आवेदन करना एक दुर्भाग्यपूर्ण निर्णय है लेकिन कंपनी के हितों के संरक्षण के लिए ऐसा करना जरूरी था।’ 

एयरलाइन ने सरकार को भी इन घटनाक्रमों की जानकारी दे दी है। साथ ही वह नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) को इस बारे में विस्तृत रिपोर्ट सौंपने जा रही है। खोना ने कहा कि एयरलाइन की उड़ानें तीन और चार मई को निलंबित रहेंगी। उसके बाद उड़ानों का परिचालन फिर शुरू होगा। गो फर्स्ट के कर्मचारियों की संख्या 5,000 से अधिक है। 

मजबूरी में एनसीएलटी के पास जाना पड़ा है: गो फर्स्ट

स्वैच्छिक दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए अर्जी लगाने वाली किफायती एयरलाइन गो फर्स्ट ने मंगलवार को कहा कि प्रैट एंड व्हिटनी से इंजन आपूर्ति बार-बार बाधित होने से उसके आधे विमान उड़ान नहीं भर पा रहे हैं जिसे कंपनी अपने वित्तीय दायित्व पूरा कर पाने की स्थिति में नहीं है। 

वाडिया समूह के स्वामित्व वाली एयरलाइन गो फर्स्ट ने अपना विस्तृत बयान साझा करते हुए कहा कि उसे मजबूरी में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के पास दिवाला समाधान प्रक्रिया के लिए जाना पड़ा है। कंपनी ने इसके लिए इंजन आपूर्तिकर्ता कंपनी पीएंडडब्ल्यू से इंजन नहीं मिल पाने को सबसे बड़ी वजह बताया है। उसने पीएंडडब्ल्यू पर विमान इंजनों की मरम्मत और कलपुर्जे मुहैया कराने में नाकाम रहने का भी आरोप लगाया। 

गो फर्स्ट इंडिया लिमिटेड ने कहा, ‘इंजन की समस्या बनी रहने से हमारे करीब 50 प्रतिशत विमान खड़े हो चुके हैं। इसके अलावा परिचालन लागत दोगुनी होने से भी गो फर्स्ट को 10,800 करोड़ रुपये का राजस्व गंवाना पड़ा है।’ 

एयरलाइन ने कहा कि मौजूदा हालात में कंपनी अपने वित्तीय दायित्वों को पूरा कर पाने की स्थिति में नहीं रह गई है लिहाजा एनसीएलटी के समक्ष अर्जी लगाई गई है। उसने ऋणशोधन अक्षमता एवं दिवाला संहिता की धारा 10 के तहत किए गए आवेदन को सभी हितधारकों के हित में उठाया गया कदम बताया। 

गो फर्स्ट ने कहा कि प्रवर्तकों की तरफ से अबतक 6,500 करोड़ रुपये की पूंजी डाली गई है जिसमें से 2,400 करोड़ रुपये पिछले 24 महीनों में लगाए गए। अकेले अप्रैल, 2023 में ही प्रवर्तक समूह ने 290 करोड़ रुपये इस एयरलाइन में लगाए हैं।

टॅग्स :Go Airlines
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारGoFirst: गो फर्स्ट 15.5 लाख यात्रियों को लौटाएगा 597 करोड़ रुपये, एनसीएलटी ने जारी किया नोटिस, आखिर क्या है वजह

कारोबारगो फर्स्ट के लिए बड़ी राहत, ऋणदाताओं ने 400 करोड़ रुपये की अंतरिम फंडिंग को मंजूरी दी

कारोबारGo First Airline: गो फर्स्ट एयरलाइन ने उड़ानें रद्द करने की अवधि 28 मई तक बढ़ाई

कारोबारडीजीसीए ने गो फर्स्ट को टिकट बुकिंग रोकने को कहा, एयरलाइन कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया

कारोबारसंकटग्रस्त एयरलाइन गो फर्स्ट ने अब 12 मई तक अपनी उड़ानों को रद्द किया, जल्द करेगी यात्रियों को रिफंड

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारफल-फूल रहा भारतीय स्टार्टअप जॉब बाजार, फ्रेशर्स के लिए मौजूद हैं 53 फीसदी नौकरियां: रिपोर्ट

कारोबारजयंतीलाल भंडारी का ब्लॉग: भारत के रिकॉर्ड निर्यात परिदृश्य पर नई चुनौतियां

कारोबारभारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने में अहम भूमिका निभा रहे पीएम मोदी, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी: रिपोर्ट

कारोबारकौन हैं संजीव गोयनका? जिन्होंने IPL की इस टीम में किया निवेश, कोलकाता समेत देश भर में खुले हैं इनके आउटलेट्स

कारोबारPetrol Diesel Price Today: जानिए आपके शहर में क्या है ईंधन के ताजे रेट, दिल्ली-मुंबई में हुए कोई बदलाव..