डीजीसीए ने गो फर्स्ट को टिकट बुकिंग रोकने को कहा, एयरलाइन कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2023 04:11 PM2023-05-08T16:11:15+5:302023-05-08T16:13:51+5:30

डीजीसीए ने एयरलाइन को सुरक्षित, दक्ष एवं विश्वसनीय ढंग से परिचालन कर पाने में नाकाम रहने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। गो फर्स्ट ने पहले से ही 15 मई तक टिकटों की रोक दी है। 

DGCA Orders GoFirst To Stop Selling Tickets With Immediate Effect, Issues Show Cause To Airline | डीजीसीए ने गो फर्स्ट को टिकट बुकिंग रोकने को कहा, एयरलाइन कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया

डीजीसीए ने गो फर्स्ट को टिकट बुकिंग रोकने को कहा, एयरलाइन कंपनी को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया

HighlightsDGCA ने गो फर्स्ट को अपनी उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग फौरन रोकने का निर्देश दियागो फर्स्ट ने पहले से ही 15 मई तक टिकटों की रोक दी हैवित्तीय संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी

नई दिल्ली: विमानन नियामक डीजीसीए ने गंभीर वित्तीय संकट से गुजर रही एयरलाइन गो फर्स्ट को अपनी उड़ानों के लिए टिकट बुकिंग फौरन रोकने का सोमवार को निर्देश दिया। सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने एयरलाइन को सुरक्षित, दक्ष एवं विश्वसनीय ढंग से परिचालन कर पाने में नाकाम रहने के लिए कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। गो फर्स्ट ने पहले से ही 15 मई तक टिकटों की रोक दी है। 

इसके साथ ही 12 मई तक एयरलाइन ने अपनी उड़ानें निरस्त की हुई हैं। पिछले सप्ताह एयरलाइन ने इंजन आपूर्ति समय पर न होने से पैदा हुए वित्तीय संकट का हवाला देते हुए राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) के समक्ष स्वैच्छिक दिवाला समाधान अर्जी भी लगा दी। इस याचिका पर सुनवाई हो चुकी है और फैसला अभी सुरक्षित रखा गया है। 

सूत्रों के मुताबिक, गो फर्स्ट में संकट गहराने के बाद डीजीसीए ने उसे प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से होने वाली टिकट बुकिंग अगले आदेश तक फौरन रोकने को कहा है। इसके अलावा 15 दिन के भीतर विमान परिचालन नहीं कर पाने पर जवाब देने को भी कहा गया है। सूत्रों ने कहा कि गो फर्स्ट से मिलने वाले जवाब के आधार पर ही उसे दिए गए विमान परिचालन प्रमाणपत्र (एओसी) को जारी रखने के बारे में कोई फैसला लिया जाएगा।

(कॉपी भाषा)

Web Title: DGCA Orders GoFirst To Stop Selling Tickets With Immediate Effect, Issues Show Cause To Airline

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Go Airlines