लाइव न्यूज़ :

Nirmala Sitharaman Union Budget 2024: पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई रिकॉर्ड की बराबरी, एक फरवरी को लगातार छठा बजट पेश करेंगी सीतारमण

By सतीश कुमार सिंह | Published: January 26, 2024 4:57 PM

Open in App
1 / 9
Nirmala Sitharaman Union Budget 2024: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी को लगातार छठा बजट पेश करेंगी। इसके साथ ही उनके नाम कई रिकॉर्ड होंगे। वह लगातार पांच पूर्ण बजट और एक अंतरिम बजट पेश करने के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई के नाम दर्ज रिकॉर्ड की बराबरी करेंगी।
2 / 9
Nirmala Sitharaman Union Budget 2024: साथ ही, सीतारमण पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री हैं, जो जुलाई 2019 से पांच पूर्ण बजट पेश कर चुकी हैं और अगले सप्ताह लेखानुदान यानी अंतरिम बजट पेश करेंगी। सीतारमण एक फरवरी को अंतरिम बजट पेश करने के साथ, मनमोहन सिंह, अरुण जेटली, पी चिदंबरम और यशवंत सिन्हा जैसे पूर्व वित्त मंत्रियों के रिकॉर्ड को भी पीछे छोड़ देंगी। इन नेताओं लगातार पांच बजट पेश किये थे। वित्त मंत्री के रूप में देसाई ने 1959-1964 के बीच पांच सालाना बजट और एक अंतरिम बजट पेश किये थे।
3 / 9
Nirmala Sitharaman Union Budget 2024: एक फरवरी को वित्त वर्ष 2024-25 का पेश होने वाला अंतरिम बजट लेखानुदान होगा। यह सरकार को अप्रैल-मई के आम चुनावों के बाद नई सरकार आने तक कुछ निश्चित मदों में खर्च करने का अधिकार देगा। चूंकि आम चुनाव होने वाले हैं, ऐसे में सीतारमण के अंतरिम बजट में कोई बड़ा नीतिगत बदलाव होने की संभावना नहीं है।
4 / 9
Nirmala Sitharaman Union Budget 2024: वित्त मंत्री ने पिछले महीने एक कार्यक्रम में अंतरिम बजट में कोई ‘बड़ी घोषणा’ से इनकार किया था। उन्होंने कहा कि यह आम चुनाव से पहले सिर्फ लेखानुदान होगा। संसद में पारित होने के बाद लेखानुदान से सरकार को अप्रैल-जुलाई अवधि के व्यय को पूरा करने के लिए देश की संचित निधि से राशि निकालने की अनुमति होगी। आम चुनावों के बाद नई सरकार जून के आसपास बनने की संभावना है। ऐसे में नई सरकार जुलाई में 2024-25 के लिए पूर्ण बजट लेकर आएगी।
5 / 9
Nirmala Sitharaman Union Budget 2024: आम तौर पर, अंतरिम बजट में प्रमुख नीतिगत घोषणाएं नहीं होती हैं, लेकिन सरकार पर ऐसे कदम उठाने से कोई नहीं रोक नहीं है जो अर्थव्यवस्था के सामने आने वाले मुद्दों से निपटने के लिए जरूरी हैं। मोदी सरकार के 2014 में सत्ता में आने के बाद, अरुण जेटली ने वित्त मंत्रालय का कार्यभार संभाला और 2014-15 से 2018-19 तक लगातार पांच बार बजट पेश किए। वर्ष 2017 में सरकार ने फरवरी के आखिरी कार्य दिवस की जगह एक तारीख को बजट पेश करने का निर्णय किया।
6 / 9
Nirmala Sitharaman Union Budget 2024: इसके साथ ही 28 फरवरी को बजट पेश करने की औपनिवेशिक युग की परंपरा खत्म कर दी गयी। जेटली के खराब स्वास्थ्य के कारण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे पीयूष गोयल ने एक फरवरी, 2019 को अंतरिम बजट पेश किया। गोयल ने वेतनभोगी करदाताओं के लिए मानक कटौती को 10,000 रुपये से बढ़ाकर 50,000 रुपये कर दिया था। साथ ही, जिन करदाताओं की वार्षिक कर योग्य आय पांच लाख रुपये से अधिक नहीं है, उनके लिए कर छूट 2,500 रुपये से बढ़ाकर 12,500 रुपये कर दी गई।
7 / 9
Nirmala Sitharaman Union Budget 2024: मोदी सरकार ने 2019 के आम चुनावों के बाद अपने दूसरे कार्यकाल में सीतारमण को वित्त विभाग की जिम्मेदारी सौंपी। वह इंदिरा गांधी के बाद बजट पेश करने वाली दूसरी महिला बनीं। इंदिरा गांधी ने वित्त वर्ष 1970-71 के लिए बजट पेश किया था। उस वर्ष, सीतारमण ने बजट दस्तावेज के लिए इस्तेमाल किये जाने वाले परंपरागत ‘ब्रीफकेस’ को हटा दिया और इसकी जगह राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह वाला ‘बही-खाता’ अपनाया।
8 / 9
Nirmala Sitharaman Union Budget 2024: भारत 2027-28 तक 5,000 अरब डॉलर और 2047 तक 30,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई ने सर्वाधिक 10 बार बजट पेश किये। यह किसी वित्त मंत्री द्वारा पेश सर्वाधिक बजट है। उन्होंने अंतरिम बजट समेत लगातार छह बार बजट पेश किए थे।
9 / 9
Nirmala Sitharaman Union Budget 2024: स्वतंत्र भारत का पहला बजट प्रथम वित्त मंत्री आर के षणमुखम चेट्टी ने पेश किया था। अपना छठा बजट पेश कर रहीं सीतारमण ग्रामीण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए कुछ उपाय कर सकती हैं। इसका एक प्रमुख कारण वित्त वर्ष 2023-24 में कृषि क्षेत्र की वृद्धि दर चार प्रतिशत से घटकर 1.8 प्रतिशत होने का अनुमान है।
टॅग्स :बजट 2024बजटNirmal Sitharamanपी चिदंबरमअरुण जेटली
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारUnion Budget 2024: ब्याज सब्सिडी जैसे कर प्रोत्साहन की मांग, परिधान निर्माताओं को कर रियायतें दीजिए...

कारोबारBudget 2024: निर्मला सीतारमण लगातार छठा बजट पेश करके स्थापित करेंगी यह रिकॉर्ड

भारतBudget 2024: क्या होती है 'हलवा सेरेमनी'? बजट से पहले इसे पेश करने के क्या है मायने, जानें यहां

कारोबारBudget 2024 Expectations: राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली को और अधिक आकर्षक बनाएगी सरकार, बजट में कई घोषणा की उम्मीद, जानें क्या हो सकते बदलाव, कैसे होगा फायदा

भारतUnion Budget 2024: बजट में कृषि-कर्ज लक्ष्य को बढ़ाकर 22-25 लाख करोड़ रुपये किये जाने की संभावना

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारSBI Latest Fixed Deposit Rates 2024: चेक करें एसबीआई का लेटेस्ट फिक्स्ड डिपॉजिट रेट, आपको कितना मिलेगा रिटर्न

कारोबारExchange Traded Funds Investing: ईटीएफ क्या है?, कैसे काम करता है, निवेश करने से पहले क्या जानना चाहिए और जोखिम क्या हैं?, सबकुछ

कारोबारटाटा और फ्रांस की एयरबस मिलकर बनाएंगे हेलीकॉप्टर, मैक्रॉन की भारत यात्रा के दौरान हुआ समझौता

कारोबारSwiggy lay off News: 400 लोग की नौकरी पर संकट!, नए साल में आफत, इस कंपनी ने की घोषणा

कारोबारRepublic Day 2024: आनंद महिंद्रा ने गणतंत्र दिवस पर लता मंगेशकर के आइकॉनिक सॉन्ग के साथ सैनिक को दी श्रद्धांजलि