लाइव न्यूज़ :

मोदी सरकार सीबीआई के कामकाज में दखल नहीं देती, सत्यपाल मलिक को तलब किए जाने पर जितेंद्र सिंह

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 23, 2023 7:28 AM

द्रीय मंत्री  ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को एक कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई द्वारा जारी समन के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की।

Open in App
ठळक मुद्देजितेंद्र सिंह ने कहा- नरेन्द्र मोदी नीत सरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कामकाज में दखल नहीं देती।केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने संप्रग के शासन में सीबीआई पर कटाक्ष करते हुए उसे ‘पिंजरे में कैद तोता’ बताया था।जितेंद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस के लोग अभी भी उस मानसिकता को ढो रहे हैं।

जम्मूः केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को जोर देकर कहा कि केंद्र की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नीत सरकार केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कामकाज में दखल नहीं देती। उन्होंने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) के शासन में सीबीआई पर कटाक्ष करते हुए उसे ‘पिंजरे में कैद तोता’ बताया था।

केंद्रीय मंत्री  ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक को एक कथित बीमा घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई द्वारा जारी समन के बारे में पूछे जाने पर यह टिप्पणी की। जितेंद्र सिंह ने जम्मू में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से कहा, “सीबीआई एक स्वायत्त संस्था है। उसे अपनी जांच के आधार पर कार्रवाई करने दें। इसके कामकाज में कोई दखल नहीं दे सकता।”

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल के उस ट्वीट पर उनकी प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर कि केंद्रीय एजेंसियां भाजपा की ‘लैपडॉग’ हैं, उन्होंने कहा, “वह अभी भी उस मानसिकता को ढो रहे हैं, जो कांग्रेस के समय हुआ करती थी।” केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा संप्रग सरकार के दौरान उच्चतम न्यायालय ने सीबीआई को ‘पिंजरे में बंद तोता’ कहा था। 

गौरतलब है कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने मलिक से जम्मू कश्मीर में कथित बीमा घोटाले के सिलसिले में कुछ सवालों के जवाब मांगे हैं। सात महीने में यह दूसरी बार है जब विभिन्न राज्यों के राज्यपाल रह चुके मलिक से संघीय एजेंसी पूछताछ करेगी। बिहार, जम्मू कश्मीर, गोवा और अंत में मेघालय में राज्यपाल रहे मलिक से पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई अधिकारियों ने पूछताछ की थी।

सत्यपाल मलिक द्वारा ‘द वायर’ को एक साक्षात्कार दिए जाने के बमुश्किल एक हफ्ते बाद सीबीआई ने यह कदम उठाया। साक्षात्कार में मलिक ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के बारे में आलोचनात्मक टिप्पणी की थी, विशेष रूप से जम्मू कश्मीर के मामले से निपटने के संबंध में, जहां उन्होंने तत्कालीन राज्य के दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजन से पहले अंतिम राज्यपाल के रूप में कार्य किया था। 

सीबीआई द्वारा तलब किए गए जम्मू कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक और कुछ खाप नेताओं ने शनिवार दक्षिणी दिल्ली के पार्क में बैठक आयोजित करने की अनुमति नहीं दिए जाने पर यहां एक थाने में प्रदर्शन किया। यह भी कहा गया कि सत्यपाल मलिक को गिरफ्तार किया जा रहा है। हालांकि अधिकारियों ने मलिक को हिरासत में लिए जाने या गिरफ्तार किए जाने से संबंधित खबरों को खारिज कर दिया। विशेष पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था-जोन दो) सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि पार्क से हटने से इनकार करने वाले 24 लोगों को हिरासत में लिया गया था, लेकिन उन्हें अपराह्न तीन बजे के आसपास रिहा कर दिया गया।

टॅग्स :जितेन्द्र सिंहSatya Pal Malikसीबीआई
Open in App

संबंधित खबरें

भारतJharkhand Minister Secretary ED: बड़ी मुसीबत में फंसे ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम, ईडी कर सकती है गिरफ्तार, 45 करोड़ से की अधिक की राशि बरामद

भारतप्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी, जानें क्या है इसका मतलब? ये राजनयिक पासपोर्टधारकों को कैसे करता है प्रभावित?

भारत'सीबीआई के कार्यों पर भारत सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है', सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार की ओर से पेश हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा

भारत"नग्न घुमाई गईं महिलाएं पुलिस जिप्सी के पास पहुंचीं लेकिन...": मणिपुर मामले को लेकर CBI जांच में सामने आई चौंकाने वाली घटना

भारतLok Sabha Elections 2024: "भारत जैसे बड़े देश में चुनाव 'फिक्स' नहीं हो सकते, कांग्रेस दुनिया को मूर्ख बना रही है", नरेंद्र मोदी का विपक्षी दल पर हमला

भारत अधिक खबरें

भारतराहुल गांधी और प्रियंका गांधी को स्मृति ईरानी ने दी डिबेट करने की चुनौती, कांग्रेस ने दी प्रतिक्रिया

भारतLok Sabha Elections 2024: "नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव के नतीजों को लेकर घबराहट में हैं, इसलिए लोगों को गुमराह कर रहे हैं", अधीर रंजन चौधरी का प्रधानमंत्री पर हमला

भारतडेनमार्क के राजदूत ने दूतावास के पास से कूड़ा हटाने की अपील की, एनडीएमसी ने कुछ ही देर में की सफाई

भारतएअर इंडिया संकट: 90 से अधिक उड़ानें रद्द, चालक दल की कमी, उड़ानों की संख्या घटाएगी कंपनी, टिकट बुक किया है तो जरूर पढ़ें ये खबर

भारतखतरे में है भारत की बहुसंख्यक हिंदू आबादी? जनसंख्या में रिकॉर्ड 7.82% की गिरावट, अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी में वृद्धि