लाइव न्यूज़ :

Asaduddin Owaisi का Mamta Banerjee को करारा जवाब | Bengal Elections 2021 | AIMIM | TMC | BJP

By गुणातीत ओझा | Published: December 16, 2020 9:50 PM

Open in App
ओवैसी ने ममता को लेकर क्यों की पैसे की बात?पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव (West Bengal Assembly Elections) को लेकर सियासत अभी से तेज हो गई है। राज्य में चुनावों को लेकर रोज दिग्गज नेताओं का जमावड़ा देखने को मिल रहा है। फिलहाल पश्चिम बंगाल (West Bengal) में मुख्य मुकाबला भाजपा (BJP) और टीएमसी (TMC) के ही बीच है। इस क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) लगातार भाजपा पर हमलावर हैं। ममता ने मंगलवार को असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) की पार्टी AIMIM को भाजपा का बी टीम बताया था और कहा था कि भाजपा AIMIM को पैसे देकर अल्पसंख्यक वोट बंटवा रही है। जिस पर असदुद्दीन ओवैसी ने ममता बनर्जी को करारा जवाब दिया है। ओवैसी ने कहा कि ऐसा कोई पैदा नहीं हुआ, जो असदुद्दीन ओवैसी को पैसे से खरीद सके। उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी को अपने घर की चिंता करनी चाहिए। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, ओवैसी ने कहा, 'कभी कोई ऐसा आदमी पैदा नहीं हुआ, जो पैसों से असदुद्दीन ओवैसी को खरीद सके। उनका आरोप बेबुनियाद है और वह बेचैन हैं। उन्हें अपने घर की चिंता करनी चाहिए, यही वजह है कि उनके कई लोग भाजपा में जा रहे हैं। उन्होंने बिहार के मतदाताओं और हमारे लिए वोट करने वाले लोगों का अपमान किया है।'दरअसल, ममता बनर्जी ने मंगलवार को भाजपा पर आरोप लगाया था कि वह असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को बंगाल में लाने का प्रयास कर रही है ताकि सांप्रदायिक धुव्रीकरण बढ़ाया जा सके और हिंदू-मुस्लिम वोट उनके बीच बंट जाए। ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद घोषणा कि थी की वह अगले साल होने वाले बंगाल चुनाव में भी उतरेगी। बिहार चुनाव में एआईएमआईएम ने पश्चिम बंगाल की सीमा से लगे मुस्लिम बहुल सीमांचल क्षेत्र में पांच सीटें जीती थीं।ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, 'मुस्लिम मतों को विभाजित करने के उद्देश्य से हैदराबाद की एक पार्टी को यहां लाने की खातिर भाजपा करोड़ों रूपये खर्च कर रही है। योजना है कि हिंदू मत भाजपा के पाले में चले जाएंगे और मुस्लिम मत हैदराबाद की इस पार्टी को मिल जाएंगे।' उन्होंने कहा, ''हाल में हुए बिहार चुनाव में भी उन्होंने यही किया था। यह पार्टी भाजपा की बी-टीम है। पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले वर्ष अप्रैल-मई में चुनाव होने हैं।
टॅग्स :असदुद्दीन ओवैसीममता बनर्जीपश्चिम बंगालवेस्ट बंगाल विधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारतBharat Jodo Nyay Yatra: सीएम ममता ने राहुल गांधी को दिया झटका!, 25 जनवरी को 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में शामिल नहीं होगी टीएमसी

भारत"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'पूजा स्थल अधिनियम 1991' के साथ खड़े हों, फिर कोई और मुद्दा नहीं होगा", असदुद्दीन ओवैसी की पीएम मोदी से अपील

भारत"भाजपा से कैसे अलग है 'आप', वो भी तो सुंदरकांड का पाठ कर रही है", असदुद्दीन ओवैसी ने अरविंद केजरीवाल की पार्टी पर साधा निशाना

भारत"अमित शाह फरार चल रहे शेख शाहजहां को पाताल से भी ढूंढकर निकाल लेंगे", हिमंत बिस्वा सरमा ने ईडी पर हमले के बाद से फरार चल रहे तृणमूल नेता के बारे में कहा

भारतपश्चिम बंगाल: पुरुलिया में हुई पालघर जैसी घटना; भीड़ ने साधुओं को नग्न कर बेहरमी से पीटा, BJP ने ममता सरकार को घेरा

भारत अधिक खबरें

भारत'पत्नी को पति का वेतन जानने का अधिकार है', मद्रास हाईकोर्ट ने अपने फैसले में कहा

भारतRam Mandir Pran Pratishtha Ceremony: दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय 22 जनवरी को आधे दिन के लिए रहेगा बंद

भारतRam Mandir: महाराष्ट्र सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन के लिए सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की

भारतRam Mandir Pran Pratishtha: पीएम मोदी 22 जनवरी को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए हैं मुख्य यजमान

भारतसुप्रीम कोर्ट को मिलेगा नया जज, जस्टिस वराले होंगे तीसरे दलित सदस्य, पहलीबार होगा ऐसा