लाइव न्यूज़ :

ओलंपिक में पदक जीतने वाली मीराबाई चानू ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी किया कमाल, सिल्वर मेडल पर कब्जा

By विनीत कुमार | Published: December 07, 2022 10:03 AM

भारतीय महिला वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने कोलंबिया में चल रहे वर्ल्ड चैम्पियनशिप में सिल्वर मेडल जीता है। उन्होंने कुल 200 किलोग्राम का वजन उठाया।

Open in App
ठळक मुद्देमीराबाई चानू ने कोलंबिया में चल रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2022 में जीता सिल्वर मेडल।चीन की जियांग हुइहुआ ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, चीन की ही एक अन्य खिलाड़ी ने ब्रॉन्ज जीता।

बोगोटा (कोलंबिया): ओलंपिक पदक विजेता मीराबाई चानू ने कोलंबिया के बोगोटा में चल रहे वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैम्पियनशिप-2022 में सिल्वर मेडल जीत लिया है। मीराबाई ने कुल 200 किग्रा (87 किग्रा स्नैच + 113 किग्रा क्लीन एंड जर्क) का वजन उठाया।

वहीं, ओलंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाली चीन की होउ झिहुआ (198 किग्रा) को कांस्य पकद से संतोष करना पड़ा। वहीं, चीन की ही जियांग हुइहुआ ने वर्ल्ड चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। उन्होंने कुल 206 किग्रा ( 93+113) का वजन उठाया। यह मीराबाई चानू के उठाए वजन से 6 किग्रा अधिक रहा।

बहरहाल, वर्ल्ड चैम्पियनशिप में मीराबाई की कलाई की समस्या भी स्पष्ट तौर पर नजर आई जब उन्हें अपने दूसरे क्लीन एंड जर्क प्रयास में ओवरहेड लिफ्ट के दौरान कुछ संघर्ष करना पड़ा। हालांकि, उन्होंने इससे तुरंत रिकवर होते हुए 113 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया। 

मीराबाई चानू ने स्नैच इवेंट में 87 किग्रा का सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया था। उन्होंने आखिरकार 113 किग्रा के वजन के प्रयास से क्लीन एंड जर्क श्रेणी में अच्छा प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम कर लिया। 

यह मीराबाई का दूसरा विश्व पदक है। इससे पहले उन्होंने 2017 के विश्व चैंपियनशिप में 194 किग्रा (85 किग्रा और 109 किग्रा) भार उठाकर स्वर्ण पदक जीता था। वह 2019 के वर्ल्ड चैम्पियनशिप में चौथे स्थान पर रही थीं।

पेरिस में होने वाले अगले ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग सिस्टम के अनुसार, एक वेटलिफ्टर को दो अनिवार्य स्पर्धाओं - विश्व चैंपियनशिप-2023 और विश्व कप-2024 में हिस्सा लेना जरूरी है। विश्व चैंपियनशिप-2024 ऐसे में पेरिस ओलंपिक के लिए पहला क्वालीफाइंग इवेंट है। बता दें कि पेरिस ओलंपिक में वेटलिफ्टिंग स्पर्धाओं को कम कर 10 कर दिया जाएगा। टोक्यो खेलों में वेटलिफ्टिंग में विभिन्न वर्गों में 14 स्पर्धाएं थीं।

टॅग्स :मीराबाई चानूओलंपिक
Open in App

संबंधित खबरें

मोटर स्पोर्ट्सदिल्ली कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आधार पर पूर्व WFI प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोपों को मंजूरी दी

अन्य खेलNational Federation Cup: 1100 दिन बाद राष्ट्रीय फेडरेशन कप में जलवा बिखरेंगे चोपड़ा, पेरिस ओलंपिक से पहले भुवनेश्वर में दिखाएंगे जलवा, जानें शेयडूल

अन्य खेलParis 2024 Olympic Games: पेरिस ओलंपिक में दिखेगा जलवा, चार गुणा 400 मीटर रिले टीमों ने क्वालीफाई किया, भारतीय महिला और पुरुष ने किया धमाल

अन्य खेलParis Olympics 2024: विनेश ने भारत के लिए महिला 50 किग्रा का पेरिस ओलंपिक कोटा हासिल किया

अन्य खेलParis Olympics: मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम निजी कारणों से पेरिस ओलंपिक में भारत के दल प्रमुख के पद से हटीं

अन्य खेल अधिक खबरें

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: भारत की झोली में 11 पदक, सचिन ने किया धमाल, शॉटपुट एफ46 वर्ग में एशियाई रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता, पेरिस से आगे निकले

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships: भारत की झोली में मंगलवार को बरसे 3 गोल्ड, कोबे में सुमित अंतिल, थंगावेलु मरियप्पन और एकता भयान ने लहराया तिरंगा

अन्य खेलWorld Para Athletic Championships: 2003 में ट्रक कैब पर और व्हीलचेयर पर आकर सपने टूटे, लेकिन 2024 में 20.12 मीटर का थ्रो फेंककर रचा इतिहास और जीत लिया गोल्ड

अन्य खेलWorld Para Athletics Championships 2024: जापान में तिरंगा लहराया, 55.07 सेकंड के साथ स्वर्ण, दीप्ति ने अमेरिका की क्लार्क का 55.12 सेकंड का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा

अन्य खेलसात्विक और चिराग ने थाईलैंड ओपन खिताब जीता, कैरियर का नौवां बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर खिताब