Paris Olympics: मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम निजी कारणों से पेरिस ओलंपिक में भारत के दल प्रमुख के पद से हटीं

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: April 12, 2024 03:57 PM2024-04-12T15:57:59+5:302024-04-12T16:08:30+5:30

क्केबाज एम सी मैरी कॉम ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारत के पेरिस ओलंपिक दल के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है।

M C Mary Kom steps down as chef-de-mission of India's Paris Olympics contingent citing personal reasons | Paris Olympics: मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम निजी कारणों से पेरिस ओलंपिक में भारत के दल प्रमुख के पद से हटीं

(फाइल फोटो)

Highlightsमुक्केबाज एम सी मैरी कॉम निजी कारणों से पेरिस ओलंपिक में भारत के दल प्रमुख के पद से हटीं मैरी कॉम ने कहा कि इस तरह पीछे हटने से शर्मिंदा हूंमैरी कॉम ने कहा कि मेरे पास कोई और चारा नहीं है

Paris Olympics: मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम ने निजी कारणों का हवाला देते हुए भारत के पेरिस ओलंपिक दल के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। ओलंपिक में भारत के दल प्रमुख पद से हटने के बाद मैरी कॉम ने कहा कि इस तरह पीछे हटने से शर्मिंदा हूं लेकिन मेरे पास कोई और चारा नहीं है। 

गौरतलब है कि मैरीकॉम छह बार की विश्व चैंपियन हैं। इसके अलावा, मैरीकॉम 2012 के ओलंपिक खेलों में भी पदक जीता चुकी हैं। 

बता दें कि मैरी कॉम मुक्केबाजी से संन्यास ले चुकी हैं। छह बार विश्व चैंपियनशिप जीतने वाली वह पहली महिला मुक्केबाज हैं। मैरी कॉम ने 2014 के एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। 2006 में मैरीकॉम को पद्मश्री मिला और साल  2009 में उन्हें देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार दिया गया था। 25 अप्रैल 2016 को, भारत के राष्ट्रपति ने कॉम को भारतीय संसद के ऊपरी सदन, राज्य सभा के सदस्य के रूप में नामित किया था। 

 ग्रामीण मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के मोइरांग लमखाई के कागथेई गांव में जन्मीं मैरी कॉम का पूरा नाम मंगते चुंगनेइजैंग मैरी कॉम है। मैरीकॉम की शादी फुटबॉलर करुंग ओन्खोलर (ओनलर) से हुई है। उनके तीन बेटे हैं, 2007 में जुड़वाँ बच्चे पैदा हुए, और 2013 में एक और बेटा पैदा हुआ। 2018 में, कॉम और उनके पति ने मेरिलिन नाम की एक लड़की को गोद लिया।

Web Title: M C Mary Kom steps down as chef-de-mission of India's Paris Olympics contingent citing personal reasons

अन्य खेल से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे