लाइव न्यूज़ :

Madhya Pradesh: पानी के लिए हर दिन पूरा गांव जान की बाज़ी लगाता है

By अजीत कुमार सिंह | Published: May 27, 2020 4:52 PM

"यहां पहाड़ से एक झरना गिरता है.इससे पानी भरने के लिए हमें घाटी में उतरना पड़ता है. घाटी बहुत गहरी है तकरीबन 400-500 फीट गहराई होगी". "जब से जन्म हुआ है हम यही देख रहे हैं". मध्य प्रदेश के छतरपुर में पानी के लिए तरसते गांव की कहानी...

Open in App
ठळक मुद्देऔरतें, बच्चे, बुजुर्ग सभी. सामने पहाड़ी सोता दिखने लगता है, जहां से पानी की एक पतली सी धारा निकलती दिखाई दे रही है.पानी की रफ्तार बहुत धीमी है, बर्तन भरने में वक्त लगता तो इस खाली वक्त में लड़कियां आपस में हंसी मजाक कर लेती हैं.

भोपालः कतार में चार लड़कियां अपने अपने खाली बर्तन लेकर निकल पड़ी है. ये सभी लड़कियां दिन के सबसे जरूरी काम, पीने के पानी के इंतज़ाम में निकली हैं.

इन लड़कियों से थोड़ी ही दूर एक हाथ में सहारे की लकड़ी टेकते और दूसरे हाथ में स्टील का घड़ा लिए एक बुजुर्ग चले आते हैं. इनके पीछे भी छड़ी के सहारे पानी की तलाश में निकले बुजुर्गों की कतार है. उसी जगह पर थोड़ी देर और इंतज़ार करने पर कई लड़कियां कतार में गुज़र रही है.

सभी लड़कियों के हाथों में खाली बर्तन हैं और मकसद एक ही है कि बस आज के पानी का इंतजाम हो जाए. कच्ची गलियों में किनारे-किनारे पत्थर और खपरैल से बने बेतरतीब मकानों के बीच से निकलता ये रास्ता पानी के एक सोते की ओर जाता है. ये मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले का पातापुर गांव हैं, ये इस गांव की रोज़ की दिनचर्या हैं. 

खाली डिब्बे लिए लोगों की जो कतार गांव से निकली थी वो अब गांव के बाहर एक पहाड़ी के बीच से होते हुए काफी गहराई में उतर रही है. रास्ता खतरनाक है, हल्का सा भी पैर फिसले तो जान भी जा सकती है. एक हाथ में छड़ी है दूसरे हाथ में खाली बर्तन और इस पथरीले रास्ते पर संतुलन बनाने के लिए इनकी प्यास काफी है.

गांव से निकली वो कतार इस पहाड़ी रास्ते में रेंगते हुए समा जाती है, औरतें, बच्चे, बुजुर्ग सभी. सामने पहाड़ी सोता दिखने लगता है, जहां से पानी की एक पतली सी धारा निकलती दिखाई दे रही है. जो कतार में जिस नंबर पर था उसी क्रम में इस सोते के बाहर अपने खाली घड़े, डिब्बे रख देता है अपनी बारी के इंतज़ार में. पानी की रफ्तार बहुत धीमी है, बर्तन भरने में वक्त लगता तो इस खाली वक्त में लड़कियां आपस में हंसी मजाक कर लेती हैं.

कतार में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया "उनके गांव में पानी समस्या हैं. यहां पहाड़ से एक झरना गिरता है. इससे पानी भरने के लिए हमें घाटी में उतरना पड़ता है. घाटी बहुत गहरी है तकरीबन 400-500 फीट गहराई होगी". झोपड़ी में बैठे आदमी की उम्र 45 साल के करीब होगी. लेकिन अपनी उम्र से ज्यादा बूढ़े लग रहे इस गांव वाले ने बताया, " जब से जन्म हुआ है हम यही देख रहे हैं". 

धीरे धीरे ही सही सभी बर्तनों में थोड़ा थोड़ा पानी आ गया है. अब बारी वापस लौटने की है. तकरीबन 70 साल के उम्र के होंगे वो, एक हाथ में लाठी, सिर पर स्टील का घड़ा और सामने वहीं पहाड़ी. इस बार वापस पानी लेकर चढ़ना है. बूढ़ी हड्डियां खुद को कम संभालती है, घड़े में भरे बेशकीमती पानी को ज्यादा संभालते हुए वापस लौट रही हैं. लड़कियों की वही कतार अब पानी भरे घड़े, डिब्बे सिर पर रख कर वापस लौट रही हैं. जंगल, पहाड़ के रास्ते, लेकिन चेहरे पर रोमांच का एक रेशा भी नहीं हैं. हो भी कैसे ये उनके रोज का काम है. 

ऐसा नहीं है कि इसकी खबर सरकार को नहीं है. छतरपुर ज़िला पंचायत के सीईओ को पूरी खबर है. चेहरे पर मास्क लगाए बेहतरीन कुर्सी पर बैठे जिला पंचायत सीईओ हिमांशु चंद्रा बताते हैं " मेरे द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है. अगर इस गांव में ऐसी कोई पानी की समस्या है तो तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करें, जिससे हम कार्रवाई कर सकें. चाहे नल-जल योजना या कोई और प्रोजेक्ट लेकर कर समस्या को दूर कर सकें".

ये तो हो गईं सरकारी बातें. जब तक सरकार जागेगी और उसकी योजनाएं ज़मीन पर उतरेंगी तब तक ये गर्मी का मौसम भी बीत जाएगा. सरकारी योजनाओं के जमीन पर अवतरित होने तक प्यास इंतज़ार नहीं कर सकती. हर दिन की तरह पातापुर गांव के लोग अपने बर्तनों में बची खुची उम्मीद और आज भर का पानी लेकर पहाड़ी पर कतार में 500 फुट उपर चढ़ने लगे हैं.  

टॅग्स :हीटवेवमानसूनमध्य प्रदेशछतरपुर
Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टMadhya Pradesh Gangrape: जंगल में गैंगरेप, छात्रा चीखती रही, हैवान नोचते रहे, पुलिस ने 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

कारोबारHottest April 2024: अप्रैल में रिकॉर्ड गर्मी, बारिश और बाढ़ से दुनिया के कई देश बेहाल, अब तक का सबसे गर्म माह!, यूरोपीय जलवायु एजेंसी ने रिपोर्ट में किया खुलासा

क्राइम अलर्टJabalpur Wife Murder: 26 वर्षीय पति शुभम चौधरी ने 25 सात की पत्नी रेशमा को साड़ी से गला घोंट मार डाला, प्रेम संबंध वजह, पहले ऐसे बनाई कहानी

क्राइम अलर्टShahdol illegal mining: सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र बागरी के ऊपर चढ़ा दी ट्रैक्टर-ट्रॉली, अवैध रेत खनन माफिया को किसी से डर नहीं, वाहन चालक भागा

भारतLok Sabha Elections 2024: इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने क्यों लिया नामांकन वापस? खुद बताई वजह

भारत अधिक खबरें

भारतडेनमार्क के राजदूत ने दूतावास के पास से कूड़ा हटाने की अपील की, एनडीएमसी ने कुछ ही देर में की सफाई

भारतएअर इंडिया संकट: 90 से अधिक उड़ानें रद्द, चालक दल की कमी, उड़ानों की संख्या घटाएगी कंपनी, टिकट बुक किया है तो जरूर पढ़ें ये खबर

भारतखतरे में है भारत की बहुसंख्यक हिंदू आबादी? जनसंख्या में रिकॉर्ड 7.82% की गिरावट, अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी में वृद्धि

भारतसैम पित्रोदा ने इंडियन ओवरसीज कांग्रेस के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया, खड़गे ने किया स्वीकार, जयराम नरेश ने दी जानकारी

भारतJharkhand Minister Secretary ED: ईडी छापेमारी में ग्रामीण विकास मंत्री के पीएस के केबिन से मिला रुपयों का बंडल, आलमगीर आलम पर कसा शिकंजा