Shahdol illegal mining: सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र बागरी के ऊपर चढ़ा दी ट्रैक्टर-ट्रॉली, अवैध रेत खनन माफिया को किसी से डर नहीं, वाहन चालक भागा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 6, 2024 12:16 PM2024-05-06T12:16:10+5:302024-05-06T13:03:31+5:30

Shahdol illegal mining: रेत से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपनी ओर आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की।

Shahdol illegal mining Tractor-trolley ran over Assistant Sub Inspector Mahendra Bagri illegal sand mining mafia not afraid anyone driver ran away madhya pradesh | Shahdol illegal mining: सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र बागरी के ऊपर चढ़ा दी ट्रैक्टर-ट्रॉली, अवैध रेत खनन माफिया को किसी से डर नहीं, वाहन चालक भागा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपुलिसकर्मियों ने चालक को ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका।चालक वाहन से कूदकर भाग गया और तेज रफ्तार से चल रहा वाहन एक पुलिया से टकराकर पलट गया।चालक राज रावत और उसके साथ वाहन पर बैठे आशुतोष सिंह को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया।

Shahdol illegal mining: मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में अवैध खनन कर निकाली गई रेत ले जा रहे ट्रैक्टर-ट्रॉली से पुलिसकर्मी की कुचलकर हत्या करने के मामले में अधिकारियों ने दो आरोपियों के घर ध्वस्त कर दिए हैं। यह जानकारी सोमवार को एक अधिकारी ने दी। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने पीटीआई-भाषा को बताया कि पुलिस ने फरार ट्रैक्टर-ट्रॉली मालिक सुरेंद्र सिंह को भी रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। ब्योहारी थाना क्षेत्र के बड़ौली गांव में शनिवार-रविवार की दरम्यानी रात को हुई इस घटना के सिलसिले में पहले ही सुरेंद्र सिंह के बेटे आशुतोष सिंह और वाहन चालक राज रावत को गिरफ्तार किया जा चुका है। आशुतोष घटना के वक्त ट्रैक्टर चला रहा था।

मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, मृतक सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) महेंद्र बागड़ी के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता देने का प्रस्ताव (आदर्श आचार संहिता लागू होने के मद्देनजर) मंजूरी के लिए चुनाव आयोग को भेजा जाएगा। एसपी प्रतीक ने रविवार को बताया कि ब्योहारी थाने में तैनात एएसआई बागड़ी अपने दो साथियों के साथ किसी मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने जा रहे थे।

रास्ते में उन्होंने रेत से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को अपनी ओर आते देखा और उसे रोकने की कोशिश की। अधिकारी ने बताया कि बागड़ी और अन्य पुलिसकर्मियों ने अवैध रूप से खनन की गई रेत ले जा रहे ट्रैक्टर को रोकने के लिए चालक को इशारा किया। लेकिन उसने नहीं रोका और वाहन एएसआई को कुचलता हुआ निकल गया।

जिला कलेक्टर तरुण भटनागर ने बताया कि ट्रैक्टर चालक का करीब चार लाख रुपये कीमत का मकान रविवार शाम को ध्वस्त कर दिया गया। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर मालिक सुरेंद्र सिंह के 10 लाख रुपये और चार लाख रुपये कीमत के दो मकान भी ध्वस्त कर दिए गए। एसपी प्रतीक ने बताया कि ब्यौहारी थाना प्रभारी मुन्नालाल राहंगडाले को लाइन अटैच कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी पिता-पुत्र को जिले से बाहर करने का प्रस्ताव जिला कलेक्टर की मंजूरी के लिए भेजा गया है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और खान अधिनियम के प्रावधानों के तहत हत्या और अवैध रेत खनन के आरोप में मामला दर्ज किया है। पिछले साल नवंबर में शहडोल जिले के गोपालपुर इलाके में सोन नदी से अवैध रूप से खनन की गई रेत के परिवहन के लिए इस्तेमाल की जाने वाली ट्रैक्टर-ट्रॉली ने स्थानीय राजस्व विभाग के एक अधिकारी को कुचल दिया था।

Web Title: Shahdol illegal mining Tractor-trolley ran over Assistant Sub Inspector Mahendra Bagri illegal sand mining mafia not afraid anyone driver ran away madhya pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे