लाइव न्यूज़ :

Farmers Protest Latest Update: Tractor March हजारों किसान ने भरी हुंकार, राकेश टिकैत बोले- 2024 तक करेंगे आंदोलन

By गुणातीत ओझा | Published: January 07, 2021 9:58 PM

Open in App
किसानों की हुंकार''ये गणतंत्र दिवस की रिहर्सल 2024 तक करेंगे आंदोलन''कृषि के तीन नए कानूनों (Farm Laws) को निरस्त कराने की मांग को लेकर दिल्ली (Delhi) की तमाम सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे अन्नदाताओं के आंदोलन (Kisan Andolan) का आज 43वां दिन है। हाड़ कंपा देने वाली ठंड और बारिश के बीच डटे किसान किसी कीमत पर अपनी मांगें बिना मनवाए वापस जाने के मूड में नहीं हैं। सरकार पर दबाव बढ़ाने के लिए आज 40 किसान संगठनों ने ट्रैक्टर मार्च (Farmers Tractor March) निकालकर दिल्ली को घेर लिया है। इस मार्च में हजारों किसानों ने शिरकत की है। उनका कहना है कि ये गणतंत्र दिवस (Republic Day) की रिहर्सल है। किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली के बॉर्डर (Delhi Border) की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। वहीं आज भी दिल्ली के कई रास्ते बंद किए गए। आइये आपको बताते हैं किसानों के ट्रैक्टर ट्रॉली मार्च में दिनभर के अपडेट्स के बारे में...किसानों की ट्रैक्टर रैली के चलते ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से ट्रैफिक को डायवर्ट किया गया। डासना पर आईजी, डीएम, एसएसपी व एसपी सिटी व्यवस्थाओं को संभालने में लगे रहे। इस बीच कुछ युवा किसानों ने टिकरी बॉर्डर पर अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और कृषि कानूनों और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। दिल्ली के बुराड़ी में प्रदर्शन कर रहे किसानों ने भी ट्रैक्टर मार्च निकालकर शक्ति प्रदर्शन किया। हाईवे पर डीजे की धुन पर किसान नाचते गाते दिखे। वहीं गाजीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रही महिला किसान काम करते हुए टीवी देख कर ट्रैक्टर मार्च का हाल जानते हुए दिखी। पलवल से सिंघु बॉर्डर की ओर किसानों का जत्था रवाना हुआ साथ में भारी मात्रा में पुलिस बल देखने को मिला।महिलाएं सीख रहीं ट्रैक्टर चलाना26 जनवरी को किसानों की परेड मार्च में भाग लेने के लिए जींद में एक महिला ट्रैक्टर चलाना सीख रही है। महिला ने कहा, '26 जनवरी को दिल्ली पहुंचेंगे। अगर सरकार नहीं मानेगी तो ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर परेड करेंगे, जिसके लिए हम ट्रेनिंग ले रहे हैं। हम बिल्कुल पीछे नहीं हटेंगे।' राकेश टिकैत बोले- मई 2024 तक आंदोलन को हैं तैयारभारतीय किसान यूनियन यानि भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा है कि हम किसान मई 2024 तक आंदोलन के लिए तैयार हैं। जब तक सरकार हमारी मांग नहीं मानेगी तब तक हम यहां आंदोलन खत्म नहीं करेंगे।कमलनाथ बोले- तीन कृषि कानून कृषि क्षेत्र का निजीकरण करना हैमध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने आज एक आयोजन के दौरान कहा कि, आजादी के बाद आरएसएस और जनसंघ की सोच निजीकरण की थी। जनसंघ ने बैंकों के राष्ट्रीयकरण का विरोध किया था। ये इतिहास है, मेरी सोच नहीं है। जब कोयले के खादानों का राष्ट्रीयकरण किया तो जनसंघ ने इसका विरोध किया। ये इनकी सोच थी। तीन कानून हमारे कृषि क्षेत्र का निजीकरण करना है।
टॅग्स :किसान आंदोलन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतपंजाब में किसानों का 'रेल रोको' आंदोलन खत्म, करीब 600 ट्रेन की आवाजाही प्रभावित हुई

भारतकिसानों से किए गए वादे कागजी ही क्यों रह जाते हैं?

भारतहरियाणा सरकार सूरजमुखी की फसलों के 'उचित मूल्य' पर राजी, MSP पर अभी तक कोई स्पष्टता नहीं

भारतभारत में ट्विटर को बंद करने की मिली थी धमकी! जैक डॉर्सी के बयान पर मोदी सरकार का पलटवार, केंद्रीय मंत्री ने आरोपों को बताया 'सरासर झूठ'

भारतपहलवानों के समर्थन में संयुक्त किसान मोर्चा का विरोध प्रदर्शन आज, जंतर-मंतर पहुंच रहे किसान, दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई

भारत अधिक खबरें

भारतRam Temple inauguration: 22 जनवरी को कर्नाटक के सभी मंदिरों में होगी विशेष पूजा, राज्य सरकार ने जारी किया सर्कुलर

भारतआईएमडी का अनुमान, अगले 48 घंटों में दिल्ली, उत्तर, मध्य भारत में होगी बारिश, ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी

भारतLok Sabha Polls 2024: 'कांग्रेस भी कर सकती है उम्मीदवारों की घोषणा', मिलिंद देवड़ा का उद्धव गुट की सेना पर किया परोक्ष तंज

भारतनागपुर: एलजीबीटीक्यू' का शहर में निकला प्राइड मार्च

भारतभाजपा ने सिक्किम में राज्यसभा चुनाव के लिए दोरजी शेरिंग लेप्चा को बनाया उम्मीदवार, ग्नथांग माचोंग सीट से विधायक हैं