नागपुर: एलजीबीटीक्यू' का शहर में निकला प्राइड मार्च
By सैयद मोबीन | Published: January 7, 2024 07:08 PM2024-01-07T19:08:30+5:302024-01-07T19:17:13+5:30
प्राइड मार्च के माध्यम से एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों ने यह संदेश दिया कि हम भी इस देश के नागरिक हैं। संविधान द्वारा दिए गए अधिकार हमारे भी हैं। संविधान के अनुसार हर नागरिक समान है, इसलिए हमसे भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए।
नागपुर: समलैंगिकों अर्थात लेस्बियन, गे, बाईसेक्सुअल, ट्रांसजेंडर, क्वियर (एलजीबीटीक्यू) समुदाय का शहर में शनिवार को नेशनल प्राइड मार्च निकाला गया संविधान चौक से निकला यह प्राइड मार्च वेरायटी चौक, झांसी रानी चौक होते हुए वापस झांसी रानी चौक, वेरायटी चौक से संविधान चौक पहुंचकर समाप्त हुआ।
प्राइड मार्च में नागपुर सहित देशभर के विभिन्न शहरों से एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोग शामिल हुए। इस अवसर पर अंकुश पिल्लई छत्तीसगढ़, विशाखा छत्तीसगढ़, किरिट नायक गुजरात, योगेश दिल्ली, राज चंद्रपुर, सिद्धी अमरावती, राहुल पुणे, आशीष चोपड़ा बंगलुरू, व्यंकटेश पश्चिम बंगाल, रामराव चेन्नई, जयसिंह केरल, रिबिन एनसीसीआई, आनंद शर्मा जेसीआई नागपुर, शेंडे बीएजेएसएस, ऑरेंज सिटी कॉलेज से डॉ. तुपे, मिसेस तुपे, सचिन मुंबई, नेशनल एड्स कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन दिल्ली के डॉ. श्रीवास्तव, समाजकल्याण विभाग नागपुर की सहायक आयुक्त सुकेशिनी तेलगोटे की उपस्थिति रही।
प्राइड मार्च के माध्यम से एलजीबीटीक्यू समुदाय के लोगों ने यह संदेश दिया कि हम भी इस देश के नागरिक हैं। संविधान द्वारा दिए गए अधिकार हमारे भी हैं। संविधान के अनुसार हर नागरिक समान है, इसलिए हमसे भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए। हमें भी शादी करने का अधिकार, बच्चा अडॉप्ट करने का अधिकार, ज्वाइंट अकाउंट खोलने का अधिकार मिलना चाहिए हमारे मौलिक अधिकार हमें मिलने चाहिए।
सारथी ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष आनंद चंद्रानी ने बताया कि प्राइड मार्च के लिए लोगों ने क्राउड फंडिंग में अच्छा सपोर्ट किया। इसमें केशव सूरी फाउंडेशन दिल्ली ने महत्वपूर्ण योगदान किया। प्राइड मार्च को सफल बनाने के लिए आनंद चंद्रानी सहित निकुंज जोशी, अमित नगरारे, विद्या कांबले, आदित्य शाहू, आंचल वर्मा, स्वप्निल, संकेत, मोहित, अक्षय, अमर, विभांशु, अमित, तनु, मोहिनी, इरशाद, मयूर, मनोज राऊत, किरण निनावे, मयंक, मनोहर ने योगदान किया।