लाइव न्यूज़ :

Joe biden सरकार में अहम पद संभालेंगे भारतीय मूल के 20 लोग, जानिए किसे मिलेगी कौन सी जिम्मेदारी

By गुणातीत ओझा | Published: January 18, 2021 12:58 AM

Open in App
अमेरिकी सरकार में भारतीय मूल के लोगों का दबदबा   अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने प्रशासन में अहम पदों पर 13 महिलाओं समेत 20 भारतीय-अमेरिकियों को नामित किया है। इन 20 भारतीय-अमेरिकियों में से कम से कम 17 लोग शक्तिशाली व्हाइट हाउस में अहम पद संभालेंगे। अमेरिका की कुल आबादी का एक प्रतिशत भारतीय-अमेरिकी हैं और इस छोटे समुदाय से किसी प्रशासन में पहली बार इतनी अधिक संख्या में लोगों को नियुक्त किया जाएगा। बाइडन 20 जनवरी को अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे और इसी दिन कमला हैरिस शपथ ग्रहण करके देश की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में कार्यभार संभालेंगी। हैरिस अमेरिका में भारतीय मूल की पहली उपराष्ट्रपति होंगी। वह यह कार्यभार संभालने वाली पहली अफ्रीकी-अमेरिकी भी होंगी।पहली इतने भारतीयों को अमेरिकी प्रशासन में जगह यह पहली बार है, जब शपथ ग्रहण समारोह से पहले किसी राष्ट्रपति के प्रशासन में इतनी अधिक संख्या में भारतीय-अमेरिकियों को नामित किया गया है। बाइडन के प्रशासन में अब भी कई पद रिक्त हैं।टंडन को बजट निदेशक और डॉ. मूर्ति सर्जन जनरल बनायाइस सूची में सबसे ऊपर नीरा टंडन और डॉ. विवेक मूर्ति हैं। बाइडन प्रशासन में व्हाइट हाउस कार्यालय के प्रबंधन एवं बजट के निदेशक के तौर पर टंडन और अमेरिकी सर्जन जनरल के तौर पर डॉ. मूर्ति को नामित किया गया है। वनीता गुप्ता को विधि मंत्रालय की एसोसिएट अटॉर्नी जनरल नामित किया गया है। बाइडन ने शनिवार को विदेश सेवा की पूर्व अधिकारी उजरा जेया को असैन्य सुरक्षा, लोकतंत्र एवं मानवाधिकार के लिए अवर विदेश मंत्री नियुक्त किया।‘इंडियासपोरा’ के संस्थापक एम आर रंगास्वामी ने कहा कि भारतीय-अमेरिकी समुदाय ने लोक सेवा के लिए पिछले कई वर्षों में जो समर्पण दिखाया है, उसे इस प्रशासन की शुरुआत में ही मान्यता मिल रही है। मैं खासकर इस बात से खुश हूं कि इनमें महिलाओं की संख्या अधिक है। माला अडिगा को भावी प्रथम महिला डॉ. जिल बाइडन की नीति निदेशक और गरिमा वर्मा को प्रथम महिला के कार्यालय की डिजिटल निदेशक नियुक्त किया गया है, जबकि सबरीना सिंह को उनकी उप प्रेस मंत्री नियुक्त किया गया है।व्हाइट हाउस में दो कश्मीरियों को भी मिली जगह व्हाइट हाउस में पहली बार ऐसे दो भारतीय-अमेरिकियों को स्थान दिया गया है, जो मूल रूप से कश्मीर से संबंध रखते हैं। इनमें आयशा शाह को व्हाइट हाउस कार्यालय की डिजिटल रणनीति की ‘पार्टनरशिप मैनेजर’ और समीरा फाजली को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रीय आर्थिक परिषद् की उप निदेशक नामित किया गया है। व्हाइट हाउस राष्ट्रीय आर्थिक परिषद् में एक अन्य भारतीय अमेरिकी भारत राममूर्ति को उपनिदेशक नियुक्त किया गया है। गौतम राघवन को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति कार्मिक कार्यालय में उप निदेशक नामित किया गया है। विनय रेड्डी को बाइडन का भाषण निदेशक नामित किया गया है। वेदांत पटेल राष्ट्रपति के सहायक प्रेस मंत्री के तौर पर जिम्मेदारी संभालेंगे।व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में तीन भारतीय तीन भारतीय अमेरिकियों को व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में नामित किया गया है। तरुण छाबड़ा को प्रौद्योगिकी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा का वरिष्ठ निदेशक, सुमोना गुहा को दक्षिण एशिया के लिए वरिष्ठ निदेशक और शांति कलाथिल को लोकतंत्र एवं मानवाधिकार समन्यवय नियुक्त किया गया है।इन भारतीय महिलाओं को मिली व्हाइट हाउस में जगहइनके अलावा सोनिया अग्रवाल को व्हाइट हाउस में घरेलू पर्यावरण नीति कार्यालय में पर्यावरणीय नीति एवं नवोन्मेष की वरिष्ठ सलाहकार और विदुर शर्मा को व्हाइट हाउस कोविड-19 कार्रवाई दल में जांच के लिए नीति सलाहकार नामित किया गया हौ। दो भारतीय अमेरिकी महिलाओं को व्हाइट हाउस मंत्रणा कार्यालय में नियुक्त किया गया है। नेहा गुप्ता को एसोसिएट काउन्सल और रीमा शाह को डिप्टी एसोसिएट काउन्सल नियुक्त किया गया है।इसके अलावा, व्हाइट हाउस में पहली बार तीन अन्य दक्षिण एशियाई लोगों को अहम पदों पर नामित किया गया है। पाकिस्तानी अमेरिकी अली जैदी को व्हाइट हाउस उप राष्ट्रीय जलवायु सलाहकार, श्रीलंकाई-अमेरिकी रोहिणी कोसोग्लु को उपराष्ट्रपति की घरेलू नीति सलाहकार और जायन सिद्दिकी को व्हाइट हाउस डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ का वरिष्ठ सलाहकार नियुक्त किया गया है।
टॅग्स :जो बाइडनअमेरिका
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वIran–Israel conflict: अमेरिका ने छोड़ा इजरायल का साथ! बाइडेन ने ईरान के खिलाफ जवाबी हमले में भाग नहीं लेने की बात कही

विश्वIran attack Israel: ईरान ने इजरायल पर ड्रोन और मिसाइलों से हमला किया, नेतन्याहू ने वॉर कैबिनेट की बैठक बुलाई

भारतजम्मू-कश्मीर: पहलगाम और सोनमर्ग में गुजराती और अमेरिकी टूरिस्‍टों की मौत

विश्वरूस को हथियार बनाने में मदद कर रहा है चीन, यूक्रेन युद्ध के दौरान जिनपिंग-पुतिन की दोस्ती हुई मजबूत, रिपोर्ट में दावा

कारोबारMarket Close Highlights: अमेरिका ब्याज दर में कटौती में देरी, पश्चिम एशिया में तनाव बढ़ने से तेल कीमत में तेजी, 252301.16 करोड़ रुपये डूबे, जानें रुपया का हाल

भारत अधिक खबरें

भारतBihar Lok Sabha Election: 'दलित-पिछड़ा' इनकी आंख निकाल लेंगे', बीजेपी पर बरसे लालू यादव

भारतLadakh: लद्दाख में कांग्रेस को नेकां के समर्थन से नाराज करगिल के काडर द्वारा संयुक्‍त उम्‍मीदवार को समर्थन देने का संकेत

भारतAmarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू, जानिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन और किन बातों का रखना है ध्यान

भारतPM Modi In Alathur: केरल को राजमार्गों, एक्सप्रेसवे और हाई-स्पीड वंदे भारत ट्रेनों के नेटवर्क से जोड़ेंगे, चुनावी सभा में बोले पीएम मोदी

भारतचीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को 21 रिटायर्ड जजों ने लिखी चिट्ठी, किया दबाव का जिक्र