Bihar Lok Sabha Election: 'दलित-पिछड़ा' इनकी आंख निकाल लेंगे', बीजेपी पर बरसे लालू यादव

By धीरज मिश्रा | Published: April 15, 2024 12:48 PM2024-04-15T12:48:46+5:302024-04-15T12:52:28+5:30

Bihar Lok Sabha Election: देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव नजदीक है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होना है। इधर, मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनावी सभा आयोजित की जा रही हैं।

Bihar Lok Sabha Election RJD leader Lalu Yadav Dalits and the backwards of the country will take their eyes out | Bihar Lok Sabha Election: 'दलित-पिछड़ा' इनकी आंख निकाल लेंगे', बीजेपी पर बरसे लालू यादव

Photo credit twitter

Highlightsबीजेपी पर बोले लालू यादव, लोकसभा का चुनाव हार रहे हैंलालू ने कहा, इनके नेता संविधान बदलने की बात कर रहे हैंसंविधान बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है

Bihar Lok Sabha Election: देश में लोकतंत्र का महापर्व लोकसभा चुनाव नजदीक है। 19 अप्रैल को पहले चरण के लिए मतदान होना है। इधर, मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम राजनीतिक पार्टियों के द्वारा चुनावी सभा आयोजित की जा रही हैं। बिहार की 40 लोकसभा सीटों पर भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। सत्ता और विपक्ष के नेता बिहार में डेरा डाले हुए हैं। चूंकि, लोकसभा का चुनाव है तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इसी बीच बिहार के पूर्व सीएम और आरजेडी सुप्रोमो लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी पर जोरदार हमला किया है।

उन्होंने कहा कि इनके नेता कह रहे हैं कि अब की बार 400 पार। ये लोग झूठ बोलने का काम कर रहे हैं। यह लोग चुनाव हार रहे हैं, इसलिए इन लोगों को मनोबल गिरा हुआ है। इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं। लालू ने आगे कहा कि इनके नेता कह रहे हैं कि संविधान बदल देंगे। कैसे बदल देंगे, यह संविधान डॉ. बीआर अंबेडकर ने बनाया है। लालू ने बीजेपी को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा, देश के गरीब, दलित और पिछड़े उसकी आंखें निकाल लेंगे।

उन्होंने कहा कि देश में तानाशाही लाने के लिए और संविधान बदलने का मतलब लोकतंत्र को बदलना है। लालू ने कहा कि बीजेपी और नरेंद्र मोदी को याद रखना चाहिए कि इससे पहले मोहन भागवत ने आरक्षण की समीक्षा करने की बात की थी। तब देश की जनता ने उनके इरादे का जवाब दिया।

मालूम हो कि बिहार में 40 लोकसभा सीटों पर बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है और 16 सीटों पर जेडीयू के उम्मीदवार मैदान में हैं। पांच सीटों पर चिराग पासवान की पार्टी के उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं, 2 सीटों पर अन्य दल हैं। वहीं, इंडी गठबंधन ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं।

Web Title: Bihar Lok Sabha Election RJD leader Lalu Yadav Dalits and the backwards of the country will take their eyes out