लाइव न्यूज़ :

भारतवंशी पवन दावुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के चीफ, आईआईटी मद्रास से हैं ग्रेजुएट, जानिए उनके बारे में

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: March 26, 2024 11:20 AM

आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। दावुलुरी ने पनोस पानाय की जगह यह भूमिका संभाली है।

Open in App
ठळक मुद्देआईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी बने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का नये प्रमुख दावुलुरी ने पनोस पानाय की जगह ली है, जो अमेज़न में शामिल होने के लिए माइक्रोसॉफ्ट छोड़ गये थे पवन दावुलुरी पिछले 23 वर्षों से अधिक समय से माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़े हुए हैं

नई दिल्ली: आईआईटी मद्रास के पूर्व छात्र पवन दावुलुरी को माइक्रोसॉफ्ट विंडोज का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। दावुलुरी ने पनोस पानाय की जगह यह भूमिका संभाली है। पनाय ने साल 2023 में अमेज़न में शामिल होने के लिए माइक्रोसॉफ्ट विंडोज के प्रमुक का पद छोड़ दिया था। पवन दावुलुरी न केवल माइक्रोसॉफ्ट विंडोज़ बल्कि सरफेस के भी चीफ की जिम्मेदारी संभालेंगे।

समाचार वेबसाइट इंडिया टुडे के अनुसार दावुलुरी आईआईटी मद्रास से स्नातक की उपाधि प्राप्त की है। माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में चीफ की जिम्मेदारी संभालने के साथ दावुलुरी सुंदर पिचाई और सत्य नडेला जैसे अन्य भारतवंशियों के साथ अमेरिका में तकनीकी कंपनियों में नेतृत्व करने वालों की कतार में शामिल हो गये हैं।

माइक्रोसॉफ्ट में उपकरण विभाग के प्रमुख राजेश झा के कंपनी के कर्मचारियों को किये आंतरिक मेल में पवन दावुलुरी के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी ने पारखिन के प्रस्थान पर दावुलुरी की नियुक्ती का फैसला किया है।

बताया जा रहा है कि दावुलुरी अब कंपनी में सीधे राजेश झा को रिपोर्ट करेंगे। उन्होंने अपने मेल में कहा, "पवन दावुलुरी के पद संभालने से हम नये एआई युग के लिए विंडोज क्लाइंट और क्लाउड के उपकरणों के निर्माण के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाने में सक्षम होंगे। दावुलुरी इस टीम का नेतृत्व करेंगे और मुझे रिपोर्ट करेंगे। वहीं शिल्पा रंगनाथन और जेफ जॉनसन और उनकी टीमें सीधे पवन को रिपोर्ट करेंगी। विंडोज़ टीम एआई, सिलिकॉन और माइक्रोसॉफ्ट एआई टीम के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगी।''

बताया जा रहा है कि दावुलुरी पिछले 23 वर्षों से अधिक समय से माइक्रोसॉफ्ट के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने आईआईटी मद्रास के बाद मैरीलैंड विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएशन किया और उसके बाद से माइक्रोसॉफ्ट में शामिल हुए थे।

अपने मेल में राजेश झा ने टीम को माइक्रोसॉफ्ट एआई संगठन की स्थापना के बाद विंडोज और वेब एक्सपीरियंस (डब्ल्यूडब्ल्यूई) टीम के भीतर संगठनात्मक परिवर्तनों के बारे में सूचित किया। विंडोज एक्सपीरियंस और विंडोज के साथ डिवाइसेज का एक्सपीरियंस में डिवीजन विलय का उद्देश्य पवन दावुलुरी के नेतृत्व में एआई युग के लिए सिस्टम, अनुभव और डिवाइस को समग्र रूप से विकसित करना है। शिल्पा रंगनाथन और जेफ जॉनसन सीधे दावुलुरी को रिपोर्ट करेंगे।

टॅग्स :माइक्रोसॉफ्टIIT Madrasभारत
Open in App

संबंधित खबरें

भारतखतरे में है भारत की बहुसंख्यक हिंदू आबादी? जनसंख्या में रिकॉर्ड 7.82% की गिरावट, अल्पसंख्यकों की हिस्सेदारी में वृद्धि

क्रिकेटT 20 World Cup 2024: पूर्व क्रिकेटर कर्टनी वॉल्श ने बताया, कौन सी टीम जीतेगी टी-20 विश्व कप

भारतMadhya Pradesh: राजगढ़ लोकसभा सीट पर बंपर वोटिंग, दिग्गी जीतेंगे या फिर...

विश्वभारत की 23 दवा कंपनियों के संगठन ने अमेरिका में बुलाई बैठक, US-इंडिया साझेदारी बढ़ाने के लिए रखे ये बड़े लक्ष्य

कारोबारAir India Express crisis: 70 उड़ानें हुईं रद्द, केबिन क्रू ने ली मास सिक लीव, एयरलाइन ने कही ये बात

टेकमेनिया अधिक खबरें

टेकमेनियाBSNL to launch 4G services: लो जी हो जाएं तैयार!, स्वदेशी प्रौद्योगिकी पर आधारित 4जी सेवाएं अगस्त में होगी लॉन्च, बीएसएनएल ने कसी कमर, जानें क्या होगा असर

टेकमेनियाBajaj Pulsar 400 Launch: लॉन्च से पहले 'बजाज पल्सर 400' की जानकारी लीक, जानें प्रीमियम बाइक की खासियत

टेकमेनियाभारत में WhatsApp ने बनाया 'अकाउंट बैन' करने में नया रिकॉर्ड, 1 फरवरी से 29 फरवरी के बीच 76 लाख से ज्यादा अकाउंट हो चुके हैं प्रतिबंधित

टेकमेनिया'एक्स' पर क्या चल रहा है वायरल?, जानने के लिए यहां क्लिक करें, क्या है माजरा, यहां समझिये

टेकमेनिया5G in India: मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना अधिक, कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का योगदान 15 प्रतिशत, जानें आंकड़े