5G in India: मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना अधिक, कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का योगदान 15 प्रतिशत, जानें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: March 20, 2024 06:57 PM2024-03-20T18:57:49+5:302024-03-20T18:58:53+5:30

5G in India: 5जी ग्राहक 4जी की तुलना में लगभग 3.6 गुना अधिक मोबाइल डेटा ट्रैफिक का उपयोग कर रहे हैं।

5G in India Mobile data usage increased by 3-6 times, 5G contribution total data traffic is 15 percent know figures 5G vs 4G customers | 5G in India: मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना अधिक, कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का योगदान 15 प्रतिशत, जानें आंकड़े

सांकेतिक फोटो

Highlights2023 में उपयोगकर्ताओं ने 17.4 एक्साबाइट प्रति माह की खपत की। 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का हिस्सा 15 प्रतिशत रहा।देश में 5जी उपकरण पारिस्थतिकी तंत्र तेजी से बढ़ रहा है।

5G in India: भारत में 5जी सेवाओं का इस्तेमाल करने वाले मोबाइल ग्राहक 4जी उपभोक्ताओं की तुलना में मोबाइल डेटा का इस्तेमाल 3.6 गुना अधिक कर रहे हैं। दूरसंचार उपकरण बनाने वाली कंपनी नोकिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। देश में 5जी सेवाओं की शुरुआत अक्टूबर, 2022 में हुई थी। नोकिया की बुधवार को जारी ‘मोबाइल ब्रॉडबैंड इंडेक्स’ रिपोर्ट में कहा गया है कि 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का योगदान 15 प्रतिशत रहा है। रिपोर्ट कहती है, ‘‘5जी ग्राहक 4जी की तुलना में लगभग 3.6 गुना अधिक मोबाइल डेटा ट्रैफिक का उपयोग कर रहे हैं।

2023 में उपयोगकर्ताओं ने 17.4 एक्साबाइट प्रति माह की खपत की। पिछले पांच साल की तुलना में डेटा इस्तेमाल की सालाना वृद्धि 26 प्रतिशत रही है। एक एक्साबाइट एक अरब गीगाबाइट (जीबी) के बराबर होता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि देश में डेटा इस्तेमाल में बढ़ोतरी में 5जी ने उत्प्रेरक की भूमिका निभाई है। 2023 में कुल डेटा ट्रैफिक में 5जी का हिस्सा 15 प्रतिशत रहा।

इसमें कहा गया है कि देश में 5जी उपकरण पारिस्थतिकी तंत्र तेजी से बढ़ रहा है। कुल सक्रिय 79.4 करोड़ 4जी उपकरणों में से 17 प्रतिशत यानी 13.4 करोड़ अब 5जी सक्षम हैं। नोकिया इंडिया के विपणन और कॉरपोरेट मामलों के प्रमुख अमित मारवाह ने कहा, ‘‘भारत में डेटा की खपत साल-दर-साल आधार पर 20 प्रतिशत बढ़कर 17.4 एक्साबाइट प्रतिमाह हो गई है। यह दुनिया में सबसे अधिक डेटा खपत में से है। औसतन एक व्यक्तिगत ग्राहक प्रतिमाह 24 जीबी डेटा का उपभोग कर रहा है।’’

Web Title: 5G in India Mobile data usage increased by 3-6 times, 5G contribution total data traffic is 15 percent know figures 5G vs 4G customers

टेकमेनिया से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे