लाइव न्यूज़ :

पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार गिरने के बाद राष्ट्रपति शासन लगना तय, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दी मंजूरी

By विनीत कुमार | Published: February 24, 2021 3:53 PM

पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगना तय हो गया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को इस संबंध में मंजूरी दे दी है।

Open in App
ठळक मुद्देपुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन लगाने को लेकर केंद्रीय कैबिनेट ने अपनी मंजूरी दे दी हैसोमवार को बहुमत खोने के बाद वी नारायणस्वामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया थामंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने नारायणस्वामी और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार किया

केंद्रीय कैबिनेट ने पुडुचेरी में राष्ट्रपति शासन को मंजूरी दे दी है। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा- 'सीएम ने इस्तीफा दे दिया है और किसी ने सरकार बनाने का दावा पेश नहीं किया है। इसलिए एलजी ने 14वीं विधानसभा को भंग करने का प्रस्ताव किया है। अब हमारी मंजूरी को राष्ट्रपति को भेजा जाएगा।'

दो दिन पहले ही सोमवार को विधानसभा में बहुमत खोने के बाद वी नारायणस्वामी ने अपना इस्तीफा दे दिया था।कांग्रेस और उसके सहयोगी डीएमके के छह विधायकों के इस्तीफे के बाद वी नारायणस्वामी की सरकार सदन में अल्पमत में आ गई थी। इससे पहले मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वी नारायणस्वामी और उनकी मंत्रिपरिषद का इस्तीफा स्वीकार कर लिया।

पुडुचेरी में अप्रैल-मई में हो सकते हैं विधानसभा चुनाव

नारायणस्वामी ने सोमवार को उपराज्यपाल तमिलिसाई सौंदर्यराजन से भेंट कर चार सदस्यीय मंत्रिमंडल का इस्तीफा उन्हें सौंपा था। प्रदेश में अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं।

माना जा रहा था कि नारायणस्वामी के इस्तीफे के बाद बीजेपी सरकार बनाने की कोशिश कर सकती है। हालांकि पार्टी की ओर से कोई दावा पेश नहीं किया गया है। कई विधायकों के इस्तीफे के बाद सदन में सरकार के पास 11 और विपक्ष के पास 14 का संख्या बल हो गया था।

पुडुचेरी की सरकार गिर जाने के बाद तीन राज्य - पंजाब, राजस्थान और छत्तीसगढ़ ही बच गए हैं जहां कांग्रेस की अपने दम पर सरकार है।

गौरतलब है कि विपक्ष ने पिछले सप्ताह उप राज्यपाल को आवेदन देकर कहा था कि विधायकों के इस्तीफे के कारण सरकार अल्पमत में आ गई है। इसके बाद रविवार को दो और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया था।

नारायणस्वामी ने किरण बेदी और पीएम नरेंद्र मोदी पर बोला था हमला

पूरे एक महीने में कांग्रेस-द्रमुक सत्ता पक्ष से कुल छह लोगों ने इस्तीफा दिया है। रविवार को कांग्रेस सदस्य के. लक्ष्मीनारायणन और द्रमुक सदस्य के. वेंकटेशन ने इस्तीफा दिया था। 

वहीं, नारायणस्वामी ने सोमवार को पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार और पूर्व उपराज्यपाल किरण बेदी पर हमला बोला था।

सदन में मनोनीत सदस्यों के मताधिकार के मुद्दे पर बहस के बाद उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ विधानसभा से वाक आउट किया। इसके बाद विधानसभाध्यक्ष ने घोषणा कर दी थी कि सुबह मुख्यमंत्री द्वारा पेश किया गया विश्वास मत प्रस्ताव नामंजूर हो गया है। 

टॅग्स :वी नारायणस्वामीरामनाथ कोविंदपुदुचेरी विधानसभा चुनाव
Open in App

संबंधित खबरें

भारत"जब नई संसद का उद्घाटन हो रहा था, मोदीजी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को वहां नहीं जाने दिया", मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा

भारतOne Nation-One Election: केंद्र ने कोविंद पैनल की रिपोर्ट को सराहा, ओवैसी ने कहा- "यह भारतीय लोकतंत्र के मौत की घंटी है"

भारतOne nation, one election: 2029 में एक साथ होंगे लोकसभा और विधानसभा चुनाव!, विधि आयोग कर सकता है सिफारिश, जानें

भारत"पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द द्वारा 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' समिति का अध्यक्ष बनना गलत है", कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा

भारतOne Nation, One Election: एक साथ चुनाव कराने पर लगभग 30 लाख ईवीएम की जरूरत होगी, निर्वाचन आयोग को तैयारियों में डेढ़ साल का समय लगेगा, जानें मुख्य बातें

राजनीति अधिक खबरें

राजनीतिKanpur LS polls 2024: अक्षरा और मोनालिसा के रोड शो  में उमड़ा जनसैलाब, क्या टूटेगा जीत का रिकार्ड, अवस्थी रचेंगे इतिहास

राजनीतिKanpur LS polls 2024: रोडशो, जयकार और फूलों से स्वागत, पीएम मोदी ने कानपुर में भाजपा प्रत्याशी अवस्थी के समर्थन में किया रोड शो

राजनीतिसम्राट अशोक की जयंती समारोह का आयोजन, उपमुख्यमंत्री सम्राट सिंह चौधरी और उमेश कुशवाहा हुए शामिल

भारतArvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले अन्ना हजारे, कहा- "मुझे दुख है कि जो मेरे साथ काम करता था..."

राजनीतिLok Sabha Elections: पूरे देश में लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा, अशोक सिंह ने चुनाव आयोग में की शिकायत