Kanpur LS polls 2024: रोडशो, जयकार और फूलों से स्वागत, पीएम मोदी ने कानपुर में भाजपा प्रत्याशी अवस्थी के समर्थन में किया रोड शो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 7, 2024 11:14 AM2024-05-07T11:14:00+5:302024-05-07T11:17:25+5:30

Kanpur LS polls 2024: चौथे चरण में शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच लोकसभा सीटों पर मतदान होगा।

Kanpur LS polls 2024 pm narendra modi bjp ramesh awasthi Roadshow cheers flowers support candidate up Lok Sabha Elections | Kanpur LS polls 2024: रोडशो, जयकार और फूलों से स्वागत, पीएम मोदी ने कानपुर में भाजपा प्रत्याशी अवस्थी के समर्थन में किया रोड शो

file photo

Highlightsआनंदेश्वर धाम का प्रतीक त्रिशूल भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।पीएम मोदी ने भेंटस्वरूप त्रिशूल स्वीकार करते हुए रमेश अवस्थी से उनका कुशलक्षेम पूछा। सरलता, सहजता और व्यवहार कुशलता से वो हर आम ओ खास के दिलों पर राज करते हैं।

Kanpur LS polls 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ना सिर्फ देश की जनता से बल्कि बीजेपी के साधारण कार्यकर्ताओं और नेताओं से बेहद ही भावनात्मक रिश्ता है। एक जिम्मेदार अभिभावक की तरह वो जनता के साथ-साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की परवाह करते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी की सादगी, सरलता और व्यवहार कुशलता उनको सबसे अलग करती है। ताजा मामला कानपुर का है। शनिवार को जब वो ऐतिहासिक रोड शो के लिए यहां पहुंचे तो बीजेपी के स्थानीय लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने आनंदेश्वर धाम का प्रतीक त्रिशूल भेंट कर उनका स्वागत और अभिनंदन किया।

पीएम मोदी ने भेंटस्वरूप त्रिशूल स्वीकार करते हुए रमेश अवस्थी से उनका कुशलक्षेम पूछा। त्रिशूल हाथ में लेते हुए पीएम मोदी ने रमेश अवस्थी से कहा कि और रमेश बाबू कैसे हैं आप। पीएम नरेंद्र मोदी का यही अंदाज उनको दूसरे नेताओं से अलग करता है। अपनी इसी सरलता, सहजता और व्यवहार कुशलता से वो हर आम ओ खास के दिलों पर राज करते हैं।

इस दौरान पीएम ने प्रत्याशी सहित अन्य नेताओं को कुछ निर्देश दिये और चुनावी हालचाल की जानकारी ली। प्रधानमंत्री के इस अपनत्व के व्यवहार से पार्टी प्रत्याशी रमेश अवस्थी भाव-विभोर और गदगद नजर आये। इतना ही नहीं रोड-शो के दौरान प्रधानमंत्री एक अभिभावक की तरह उन्हें गाइड करते नजर आये। पीएम उन्हें कुछ टिप्स देते हुए भी नज़र आए।‌

पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर रमेश अवस्थी ने कहा कि पीएम का यह स्वरूप देख उनका प्रत्याशी के तौर पर आत्मविश्वास और बढ़ गया। इससे लोगों को समझ जाना चाहिए कि भारतीय जनता पार्टी में हर कार्यकर्ता इतना समर्पित क्यों है। इसके पीछे एक ही सच्चाई है कि हमारे यहां पार्टी का शीर्ष नेतृत्व हरदम सबसे पहले अभिभावक है, बाद में कुछ और...!

पीएम मोदी प्रतिभाशाली और मेहनती कार्यकर्ताओं की क्षमता को परखने में भी माहिर हैं और उनको देशहित में बड़ी जिम्मेदारी भी सौंपते हैं। कानपुर में बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी से भेंट स्वरूप त्रिशूल स्वीकार करते हुए उन्होंने जिस तरह उनको अपना प्यार और स्नेह दिया।

इसे लेकर स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी की खूब सराहना हो रही है। बीजेपी के नजदीकी सूत्रों का कहना है कि पीएम मोदी व्यक्तिगत रूप से कानपुर के लोकसभा प्रत्याशी रमेश अवस्थी की कार्यकुशलता, सक्रियता, ईमानदारी और सनातन संस्कृति के प्रति उनकी निष्ठा से प्रभावित हैं।

Web Title: Kanpur LS polls 2024 pm narendra modi bjp ramesh awasthi Roadshow cheers flowers support candidate up Lok Sabha Elections

राजनीति से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे