Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले अन्ना हजारे, कहा- "मुझे दुख है कि जो मेरे साथ काम करता था..."

By अंजली चौहान | Published: March 22, 2024 12:55 PM2024-03-22T12:55:46+5:302024-03-22T13:15:50+5:30

Anna Hazare on Arvind Kejriwal Arrested: अन्ना हजारे के साथ आंदोलनों में भाग ले चुके अरविंद केजरीवाल के जेल जाने पर अन्ना हजारे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

Anna Hazare on arrest of Arvind Kejriwal said His arrest is because of his own deeds | Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले अन्ना हजारे, कहा- "मुझे दुख है कि जो मेरे साथ काम करता था..."

Arvind Kejriwal Arrested: अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर पहली बार बोले अन्ना हजारे, कहा- "मुझे दुख है कि जो मेरे साथ काम करता था..."

Anna Hazare on Kejriwal Arrested:  दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बात से तमाम पार्टी दलों के नेताओं का बयान आना जारी है। आप नेताओं ने अपने मुख्यमंत्री के समर्थन में केंद्र के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा, "अरविंद ने मेरे साथ काम किया था उन्होंने शराब का विरोध किया था लेकिन उन्होंने खुद शराब नीति बनाई... यह उनके कर्मों का फल है।"

अरविंद केजरीवाल पर नाराजगी जताते हुए अन्ना हजारे ने उनकी गिरफ्तारी को उनके कर्मों का फल बताया और कहा, "मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि अरविंद केजरीवाल, जो मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, अब शराब नीतियां बना रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी इसलिए हुई है।" 

दरअसल, अरविंद केजरीवाल ने साल 2011 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के कथित भ्रष्टाचार के खिलाफ अन्ना आंदोलन में शामिल हुए थे। अन्ना हजारे के साथ कांग्रेस सरकार के खिलाफ अरविंद केजरीवाल ने आंदोलन में जमकर हुंकार भरी थी। इसके बाद वह चर्चा में तब आए जब उन्होंने अन्ना हजारे से खुदको अलग कर लिया। और 2012 में अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई और मुख्यमंत्री पद के लिए चुनाव लड़ा।

शाजिया इल्मी ने अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज 

अरविंद केजरीवाल के गिरफ्तार होने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्हीं में से एक बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने कहा, "मैं अरविंद केजरीवाल से पूछना चाहती हूं कि क्या बीजेपी ने आपसे शराब नीति बदलने के लिए कहा था? क्या बीजेपी ने आपको के कविता के साथ आने के लिए कहा था और 31 में से 9 जोन साउथ की शराब माफिया लॉबी को दे दो? क्या बीजेपी ने मनीष सिसौदिया से कहा था कि होल सेलर को 12% प्रॉफिट मार्जिन दिया जाए?... क्या बीजेपी ने आपसे पॉलिसी वापस लेने के लिए कहा था जब आपको मिल जाए उजागर?...क्या भाजपा ने आपसे फोन कॉल के सबूत नष्ट करने के लिए कहा था?...''

सुप्रीम कोर्ट के दरवाजें पहुंचे केजरीवाल 

प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उत्पाद शुल्क नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट से अपनी याचिका वापस ले ली। सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान अरविंद केजरीवाल का प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने पीठ को सूचित किया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने याचिका वापस लेने का फैसला किया है। सिंघवी ने कहा कि वापसी जरूरी है क्योंकि यह केजरीवाल की चल रही रिमांड कार्यवाही के साथ टकराव है।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP राष्ट्रीय राजधानी में बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन कर रही है। कथित भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तारी के बाद कई विपक्षी नेताओं ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप नेता के प्रति एकजुटता व्यक्त की है। वहीं, आज दोपहर कुछ ही देर में अरविंद केजरीवाल की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी की जाएगी।

Web Title: Anna Hazare on arrest of Arvind Kejriwal said His arrest is because of his own deeds

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे