लाइव न्यूज़ :

Assembly Elections 2023: रतलाम की 5 सीटों पर होगी 3 दिसंबर को मतगणना, 95 वें राउंड के बाद घोषित होंगे विजेता

By राजेश मूणत | Published: November 29, 2023 10:29 AM

रतलाम जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए आगामी तीन दिसंबर को सुबह से मतगणना प्रारंभ हो जाएगी। मतगणना शासकीय कला और विज्ञान महाविद्यालय के कक्षों मे होगी।

Open in App
ठळक मुद्देरतलाम जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों की मतगणना 3 दिसंबर को होगीमतगणना शासकीय कला और विज्ञान महाविद्यालय के कक्षों मे होगीइस पूरी प्रक्रिया के लिए 84 गणना टेबल लगने जा रही हैं

भोपाल: रतलाम जिले की सभी 5 विधानसभा सीटों की मतगणना 3 दिसंबर को सुबह से शुरू हो जाएगी और इसके लिए 84 गणना टेबल लगेंगी। पांचो सीटों के लिए 95 राउंड में जाकर मतों की गिनती पूरी होगी। जिले का सबसे पहला परिणाम रतलाम ग्रामीण सीट का आएगा। यहां सबसे कम 18 राउंड मे वोटों की गिनती पूरी होगी और सबसे ज्यादा समय जिले की जावरा विधानसभा सीट की मतगणना में लगने वाला है। मतगणना शासकीय कला और विज्ञान महाविद्यालय के कक्षों मे होगी।  इस सीट की गिनती 20 राउंड मे पूरी होगी। रतलाम शहर, सैलाना और आलोट विधानसभा के मतों की गिनती 19 राउंड में पूरी होगी। डाक मत पत्र के परिणाम सबसे पहले आएंगे। इसके लिए रतलाम ग्रामीण विधानसभा सीट के लिए एक टेबल लगेगी। जबकि, रतलाम शहर सीट के डाक मतपत्र गिनने के लिए चार टेबल लगेगी। सैलाना और आलोट क्षेत्र के डाक मतपत्र की गणना के लिए 2-2 टेबल लगेगी। लेकिन, जावरा सीट के डाक मतपत्र तीन टेबल लगाकर गिने जाएंगे।

निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक गणना टेबल पर एक गणना पर्यवेक्षक, एक गणना सहायक और एक सूक्ष्म प्रेक्षक की नियुक्ति की है। जबकि, डाक मतपत्र की गणना के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी की उपस्थिति अनिर्वाय की गई है। निर्वाचन आयोग के साथ प्रत्येक टेबल पर उम्मीदवार की और से नियुक्त एजेंट भी मौजूद रहेगा। इसी के साथ आरओ टेबल पर उम्मीदवार या उसका एजेंट मौजूद रहेगा।

मतगणना के लिए प्रशिक्षण के साथ पारदर्शिता बरती जा रही है। सम्पूर्ण परिसर सीसीटीवी केमरों की निगरानी मे भी रहेगा। यहां यह ज्ञातव्य है की इस बार निर्वाचन में जिले मे ओसत 85 प्रतिशत मतदान हुआ है। मतदान प्रतिशत के लिए जिले की अनुसूचित जनजाति आरक्षित सैलाना सीट प्रदेश मे पहले स्थान पर रही थी। यहां 90 फीसदी से ज्यादा मत गिरे थे।

जिले की रतलाम ग्रामीण और सैलाना सीट दोनो अनुसूचित जनजाति आरक्षित सीटों पर मतदान के प्रति जबर्दस्त उत्साह रहा था। स्थिति यह थी की मतदान के अंतिम समय शाम छह बजे के बाद भी 19 केंद्रों पर 1759 मतदाताओं ने देर तक रूककर वोट डाले थे। रतलाम ग्रामीण सीट पर 86.25, रतलाम शहर सीट पर 73.55, सैलाना सीट पर 89.50, जावरा सीट पर 85.48 तथा आलोट सीट पर 83,62 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया था।

वहीं, बीते साल 2018 के निर्वाचन में जिले में 81.91 फीसदी मतदान हुआ था। इसमें जिले की रतलाम ग्रामीण सीट पर 83.77, रतलाम शहर सीट पर 71.78, सैलाना सीट पर 85.27, जावरा सीट पर 82.28 तथा आलोट सीट पर 80.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। इसके पहले साल 2013 में भी रतलाम ग्रामीण अनुसूचित जनजाति सीट पर 79.32 रतलाम शहर सीट पर 68.32 एवं सैलाना अनुसूचित जनजाति सीट पर 77.97, जावरा सीट पर 79.06 तथा आलोट सीट पर 78.94 प्रतिशत मतदान हुआ था। लगातार तीसरी बार के निर्वाचन में मतदान प्रतिशत मे वृद्धि हुई है।

यह उल्लेखनीय है की साल 2013 में भाजपा ने जिलें की पांचों सीटों पर जीत हासिल की थी। इसके बाद साल 2018 में  जिले की 3 सीट भाजपा ने और 2 सीट कांग्रेस ने जीती थी। जिले की पांचों सीटों पर 40 प्रत्याशी थे। जिले की रतलाम शहर को छोड़कर बाकी सभी सीटों पर निर्दलीय और जयस ने मुकाबलों को संघर्ष के मोड़ पर खड़ा कर दिया है। इससे गणना कक्षों मे बड़ी गहमा-गहमी रहने की उम्मीद लगाई जा रही है।

टॅग्स :विधानसभा चुनाव 2023विधानसभा चुनावAssemblyरतलाम सिटीरतलाम ग्रामीणरतलामइंदौरभोपाल
Open in App

संबंधित खबरें

भारतMP CM Mohan Yadav full interview: हे राम बोलते थे बापू, कांग्रेस तो राम भी नहीं बोलती: मोहन यादव, सुनिए 29 लोकसभा सीट पर क्या बोले एमपी के मुख्यमंंत्री, देखें वीडियो

भारतRatlam-Jhabua seat: 8 विधानसभा सीट, भाजपा और कांग्रेस में मुकाबला, यहां जानें इतिहास और समीकरण, क्या है मतदाता आंकड़े

क्राइम अलर्टIndore Court: "लिव-इन" जोड़ीदार से बार-बार दुष्कर्म, जबरन गोलियां खिलाकर गर्भपात और जान से मारने की धमकी, 34 वर्षीय विवाहित को कोर्ट ने किया बरी, अनुबंध के कारण...

भारतLok Sabha Elections 2024: इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय कांति बम ने क्यों लिया नामांकन वापस? खुद बताई वजह

क्राइम अलर्टBhopal Private School Rape Case: शहर में फैली सनसनी, 8 साल की मासूम का बलात्कार, तीन के खिलाफ एफआईआर, सीएम ने एसआईटी को दिया आदेश

मध्य प्रदेश अधिक खबरें

मध्य प्रदेशLok Sabha Election 2024: कांग्रेस को लगा एक और झटका, 6 बार के MLA रामनिवास रावत ने ज्वाइन की भाजपा

मध्य प्रदेशMPBSE MP Board Result 2024: अनुष्का अग्रवाल ने 10वीं में, जयंत यादव ने 487 मार्क के साथ 12वीं में किया टॉप

मध्य प्रदेशChhindwara Lok Sabha: 16 लाख 32 हजार मतदाता, 30 प्रतिशत से ज्यादा आदिवासी वोटर, कमल खिलाने की कोशिश में जुटी बीजेपी

मध्य प्रदेश"नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित रखना मेरी प्राथमिकता", पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित कर कहा

मध्य प्रदेशहोली पर महाकाल मंदिर के गर्भगृह में आग, 13 झुलसे, 5 इंदौर रेफर