"नौजवानों के भविष्य को सुरक्षित रखना मेरी प्राथमिकता", पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित कर कहा
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: April 7, 2024 02:35 PM2024-04-07T14:35:55+5:302024-04-07T14:42:43+5:30
Lok Sabha Elections 2024: छिंदवाड़ा के पिपला में नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित कर कहा, "पिपलानारणवार आज भी मुझे यहां आकर पुराने चेहरे देखकर, मुझे अपनी जवानी याद आती हैं"| उन्होंने आगे कहा, आपका जोश और उत्साह देखकर मुझे ताकत मिलती हैं।
Lok Sabha Elections 2024: छिंदवाड़ा के पिपला में नगर कांग्रेस कमेटी की बैठक में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित कर कहा, "पिपलानारणवार आज भी मुझे यहां आकर पुराने चेहरे देखकर, मुझे अपनी जवानी याद आती हैं"| उन्होंने आगे कहा, आपका जोश और उत्साह देखकर मुझे ताकत मिलती हैं, जिसके आप सबसे बड़े गवाह है| कैसे इस क्षेत्र के लोग तरसते थे, पानी और सड़क के लिए, यह सब आपके सामने हैं| आज छिंदवाड़ा की पहचान पूरे प्रदेश और देश में है| जब मैं और रेवनाथ जी चौरे क्षेत्र का दौरा करते थे, तब यहां पर कच्ची सड़के और उनमें बड़े-बड़े गड्ढे, वह भी एक छिंदवाड़ा था|
छिंदवाड़ा जिले के 2000 गांव के 480 ग्रामों में ही बिजली थी, लेकिन आज गांव-गांव में बिजली और सड़क बनवाई है| मैंने 6000 कि.मी. ग्रामीण सड़के बनवाई हैं, ताकि जिले के लोगो को आवागमन में सुविधा हो| मैंने अपनी जवानी छिंदवाड़ा जिले के लिए समर्पित कर दी, जिसके लिए स्वास्थ्य नहीं देखा,परिवार नहीं देखा| छिंदवाड़ा जिला और वहां के निवासी ही मेरा परिवार है| शनिवार को पिपला में नगर कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने व्यक्त की|
जिले की जनता ने जो प्यार और विश्वास दिया है, उससे मुझे बल और शक्ति मिली है और इस बल और शक्ति से ही हम आगे बढे हैं| मुझे नौजवानों की चिंता है, आज का नौजवान ठेका नहीं और ना ही कोई कमीशन चाहता है, वह सिर्फ अपने हाथों को काम चाहता हैं, यह सबसे बड़ी चुनौती है| यही नौजवान हमारे सौसर का, छिंदवाड़ा का और मध्यप्रदेश का निर्माण करेंगे| जब इनका ही भविष्य अंधेरे में रहा तो कैसा निर्माण होगा! यही सबसे बड़ी चुनौती है और मेरी सबसे बड़ी चुनौती, सबसे बड़ी प्राथमिकता नौजवानों का भविष्य सुरक्षित करने में रहेगी|
पूर्व सीएम कमलनाथ ने कहा कि छिंदवाड़ा मेरा निर्वाचन क्षेत्र नहीं मेरा परिवार है, जिन्होंने हमेशा मेरा साथ दिया है उनके इस प्यार से मिली शक्ति की वजह से मैं पिछले 44 सालों से निरंतर अपने छिंदवाड़ा परिवार की सेवा में लगा हूं| प्रत्येक वर्ग के उत्थान एवं जिले के विकास के लिए हर क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम उठाते हुए कार्य किये हैं, जो आगे भी जारी रहेगें|
अब लोग आएंगे और तरह-तरह की बातें भी करेंगे, लेकिन सच्चाई तो आप सभी के सामने है| जो विकास के कार्य हुए हैं, वह भी धरातल पर है, मैं तो आप लोगों से सिर्फ इतना कहने आया हूं कि जिस तरह आपने मुझे अपना स्नेह एवं आशीर्वाद दिया वही नकुलनाथ को भी मिले, ताकि हम सब मिलकर जिले के विकास की एक नई यात्रा प्रारंभ करेंगे|
आमसभा को सौसर विधायक विजय चौरे, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, अशोक चौधरी डॉगंगाधर ठाकरे, डॉ राजेंद्र येमदे राजमाता भिसेन, विजय चौधरी, कैलाश चौधरी का आभार व्यक्त किया। देवेन्द्र कोचे पपी भिसेन् नंदू बावरे, पिपला नगर अधक्ष करुणा चौधरी उपाधक्ष आरती लामसे इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता सहित आमजन उपस्थित थे|