लाइव न्यूज़ :

TMC नेताओं और CBI में हो गई थी सेटिंग-इसलिए बंगाल में लगाई गई ED, दिलीप घोष ने किया दावा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 22, 2022 7:24 AM

भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ईडी की कार्रवाई जारी रहने की बात कहते हुए कहा दावा किया है कि ममता बनर्जी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है।

Open in App
ठळक मुद्देदिलीप घोष ने यह आरोप लगाया है कि टीएमसी और सीबीआई के अधिाकारियों से सांठगांठ थी। इस कारण पश्चिम बंगाल में जांच में गति नहीं थी और कोई नतीजा नहीं निकलता था। घोष ने ईडी और उसके काम की तारीफ की और कहा ईडी को पालतू नहीं बनाया जा सकता है।

कोलकाता: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के कुछ अधिकारियों की तृणमूल कांग्रेस के साथ ‘सांठगांठ’ थी, इसी कारण वित्त मंत्रालय ने पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के मामलों की जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को यहां भेजा है। 

दिलीप घोष ने क्या दावा किया 

यहां केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए घोष ने कहा कि सीबीआई के कुछ अधिकारियों और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बीच सांठगांठ रहने के चलते कोयला घोटाला, मवेशी तस्करी मामला और स्कूल भर्ती अनियमितता की जांच में कोई नतीजा नहीं निकला है। 

उन्होंने दावा किया, ‘‘पश्चिम बंगाल में सीबीआई अधिकारियों के एक वर्ग और टीएमसी के बीच सांठगांठ रहने के चलते एजेंसी की जांच में कोई नतीजा नहीं निकला। जांच महीनों तक खींची गई।’’ 

ईडी के जरिए दवा की खुराक बढ़ा दी गई- दिलीप घोष

इस पर बोलते हुए उन्होंने आगे कहा कि यही कारण है कि सीबीआई के कुछ अधिकारियों को बंगाल से बाहर भेज दिया गया। लोकसभा सदस्य घोष ने कहा, ‘‘फिर ईडी ने वित्त मंत्रालय के निर्देश पर काम करना शुरू किया। दवा की खुराक बढ़ा दी गई। ईडी को पालतू स्वान की तरह काबू नहीं किया जा सकता। ’’ 

 दिलीप घोष ने कहा- ममता बनर्जी की उल्टी गिनती शुरू

मामले में आगे बोलते हुए दिलीप घोष ने कहा कि ईडी के आने के बाद कद्दावर लोगों की गिरफ्तारी के साथ जांच के गति पकड़ने का जिक्र करते हुए दावा किया कि ममता बनर्जी की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। 

घोष ने कहा, ‘‘ईडी दोषियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रखेगी। उसे पालतू स्वान की तरह वश में नहीं रखा जा सकता, जो खुद को नियंत्रित करने की कोशिश करने वालों के प्रति अपनी आंखें मूंद लेता है।’’ उन्होंने संस्कृति मंत्रालय द्वारा आयोजित ‘हॉरर्स ऑफ पार्टिशन’ सेमिनार में यह बयान दिया है।

तृणमूल कांग्रेस ने किया पलटवार

वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि अपनी टिप्पणियों से घोष केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को कमतर कर रहे हैं, जिनके तहत सीबीआई काम करती है। टीएमसी के महासचिव कुणाल घोष ने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार सीबीआई और ईडी का अपने विरोधियों के खिलाफ राजनीतिक इस्तेमाल कर रही है। 

उल्लेखनीय है कि ईडी ने स्कूल भर्ती घोटाले में बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को, जबकि सीबीआई ने मवेशी तस्करी मामले में टीएमसी की बीरभूम जिला इकाई के अध्यक्ष अनुब्रत मंडल को गिरफ्तार किया है। 

टॅग्स :पश्चिम बंगालDilip Ghoshटीएमसीप्रवर्तन निदेशालयसीबीआईअमित शाहएसएससी घोटालाPartha ChatterjeeSSC Scam
Open in App

संबंधित खबरें

भारतLok Sabha Elections 2024: "आचार्य प्रमोद अमेठी में स्मृति ईरानी की हार को देखते हुए उन्हीं की भाषा बोल रहे हैं", शिवसेना (यूबीटी) की नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा

भारतLok Sabha Elections 2024: "नहीं डरती किसी से, जो पाकिस्तान के लिए काम करते हैं, उन्हें जवाब देना जरूरी है". नवनीत राणा ने "15 सेकंड" वाले बयान पर कहा

भारतRahul Gandhi On Narendra Modi: 'मोदी दोबारा पीएम नहीं बनेंगे', 55 सेकंड के वीडियो में बोले राहुल गांधी

भारतUP Lok Sabha Elections 2024: परिवार की पांचों सीट हारेगी सपा, नहीं खुलेगा खाता, सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा- क्या राममंदिर का निर्माण अनावश्यक हुआ!

भारतLok Sabha Elections 2024: "मोदीजी कह रहे हैं, राहुल अडानी का नाम नहीं ले रहे हैं.... अब तो उन्हें भी अडानी का नाम लेना पड़ रहा है", प्रियंका गांधी ने पीएम के 'अंबानी-अडानी' हमले पर किया पलटवार

भारत अधिक खबरें

भारतप्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल: सिद्धारमैया सरकार से कुमारस्वामी ने पूछा- "कहां हैं 2900 पीड़ित?"

भारतबलात्कार पीड़िता को प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए मजबूर किया गया, महिला आयोग ने किया चौंकाने वाला दावा

भारतBengaluru Traffic Advisory: नागवाड़ा फ्लाईओवर के पास सर्विस रोड बंद, 10 मई से चेक रूट डायवर्जन

भारतUttar Pradesh Lok Sabha Election 2024 Phase 4: 13 मई को 13 सीट पर मतदान, भाजपा पर पुराना प्रदर्शन दोहराने का दबाव!, नए खिलाड़ी को अखिलेश ने उतारा...

भारतPawan Singh Karakat Lok Sabha seat: पवन सिंह ने भरा पर्चा, खेल बिगाड़ने अक्षरा सिंह आएंगी मैदान में!, आखिर क्या है माजरा