Lok Sabha Elections 2024: "नहीं डरती किसी से, जो पाकिस्तान के लिए काम करते हैं, उन्हें जवाब देना जरूरी है". नवनीत राणा ने "15 सेकंड" वाले बयान पर कहा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 10, 2024 07:10 AM2024-05-10T07:10:46+5:302024-05-10T07:14:32+5:30

भाजपा नेता नवनीत राणा ने 15 सेकेंड वाले विवादित बयान पर कहा कि वह किसी से नहीं डरती हैं और आगे भी 'पाकिस्तान' के लिए काम करने वालों को ऐसे ही जवाब देना जारी रखेंगी।

Lok Sabha Elections 2024: "Don't be afraid of anyone, it is necessary to answer those who work for Pakistan". Navneet Rana said on the statement of "15 seconds" | Lok Sabha Elections 2024: "नहीं डरती किसी से, जो पाकिस्तान के लिए काम करते हैं, उन्हें जवाब देना जरूरी है". नवनीत राणा ने "15 सेकंड" वाले बयान पर कहा

फाइल फोटो

Highlightsभाजपा नेता नवनीत राणा ने 15 सेकेंड वाले विवादित बयान पर कहा कि वह किसी से नहीं डरती हैंउन्होंने कहा कि वह आगे भी 'पाकिस्तान' के लिए काम करने वालों को ऐसे ही जवाब देंगीजो भारत में पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं, सुन लें उन्हें 15 मिनट लगेंगे और हमें 15 सेकंड

अमरावती:एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन औवेसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवेसी के खिलाफ की गई अपनी "15 सेकंड" की टिप्पणी के कारण विवादों में फंसी भारतीय जनता पार्टी नेता नवनीत राणा ने बीते गुरुवार को कहा कि वह किसी से नहीं डरती हैं और आगे भी 'पाकिस्तान' के लिए काम करने वालों को ऐसे ही जवाब देना जारी रखेंगी।

इससे पहले एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के उस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए नवनीत ने कहा था कि देश में "हिंदू-मुस्लिम अनुपात" को संतुलित करने के लिए उन्हें '15 मिनट' का समय लगेगा।' अगर पुलिस को हटा दी जाए तो हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे।''

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार बयान के कारण विवादों में फंसी नवनीत राणा ने कहा, "मैं हमेशा अपने बयान पर कायम हूं। मैं किसी से नहीं डरती। हम उन लोगों को जवाब देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो भारत में पाकिस्तान के लिए काम कर रहे हैं। अगर वे 15 मिनट लेंगे तो हम 15 सेकंड लेंगे।"

राणा को अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट की गई एक वीडियो क्लिप में ओवेसी बंधुओं को टैग करते हुए यह कहते हुए सुना गया, "छोटा भाई कहता है 'पुलिस को 15 मिनट के लिए हटाओ ताकि हम उन्हें दिखा सकें कि हम क्या कर सकते हैं। छोटे भाई (अकबरुद्दीन) आपको 15 मिनट लग सकते हैं, लेकिन हमें केवल 15 सेकंड लगेंगे।''

भाजपा नेता नवनीत राणा की "15 सेकंड लगेंगे" टिप्पणी पर प्रतिक्रिया करते हुए ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें 15 सेकंड के बजाय एक घंटे का समय देने के लिए कहा और कहा कि वे भाजपा नेता नवनीत राणा से "डरे हुए" नहीं हैं।

ओवैसी ने कहा, "मैं मोदी जी से कहता हूं कि उन्हें 15 सेकंड दीजिए। वो क्या करेंगी? उन्हें 15 सेकंड दीजिए, 1 घंटा दीजिए। हम भी देखना चाहते हैं कि आपमें थोड़ी भी इंसानियत बची है या नहीं। कौन डरा हुआ है? हम तैयार हैं। अगर कोई इसके लिए खुला आह्वान कर रहा है तो ठीक है, पीएम आपका है, आरएसएस आपका है, हमें कौन रोक रहा है?”

साथी पार्टी सदस्य नवनीत राणा की '15 सेकंड लगेंगे' टिप्पणी पर विवाद बढ़ने के बाद, भारतीय जनता पार्टी की नेता और हैदराबाद से पार्टी की प्रत्याशी माधवी लता ने गुरुवार को कहा कि राणा नागरिकों को यह बताना चाहते थे कि उन्हें वोट डालने के लिए केवल 15 सेकंड लगेंगे, जिससे देश के विकास में मदद मिलेगी।

माधवी लता ने कहा, ''हम किसी को धमकी नहीं देते हैं। हम यह नहीं कहते हैं कि 15 मिनट के लिए पुलिस बल हटा लें। हम बस इतना कहना चाहते हैं कि आपको 15 मिनट की जगह 15 सेकंड का समय लेना चाहिए और अपना वोट डालना चाहिए। अगर आप 'विकसित भारत' की ओर बढ़ना चाहते हैं तो जाएं और अपना वोट डालें।''
 

Web Title: Lok Sabha Elections 2024: "Don't be afraid of anyone, it is necessary to answer those who work for Pakistan". Navneet Rana said on the statement of "15 seconds"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे