लाइव न्यूज़ :

"बाबू मोशाय, जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं", आप फिर से सुन सकेंगे इस डायलॉग को, ऋषिकेश मुखर्जी की 'आनंद' का बनेगा रीमेक

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: May 20, 2022 4:19 PM

हिंदी सिनेमा के सदाबहार फिल्म डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म 'आनंद' का रीमेक साल 1971 में उसके निर्माता रहे एनसी सिप्पी के पोते समीर राज सिप्पी अपने सहयोगी विक्रम खाखर के साथ मिलकर बनाने जा रहे हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसाल 1971 में रिलीज हुई सुपरहीट फिल्म 'आनंद' का रिमेक बनने जा रहा है 'आनंद' का रीमेक साल 1971 में उसके निर्माता रहे एनसी सिप्पी के पोते समीर राज सिप्पी बना रहे हैं'आनंद' का डायलॉग "बाबू मोशाय, जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं" बेहद मकबूल हुआ था

मुंबई: हिंदी सिनेमा के सदाबहार फिल्म डायरेक्टर ऋषिकेश मुखर्जी ने साल 1971 में एक फिल्म बनाई थी, जिसका डायलॉग "बाबू मोशाय, जिंदगी बड़ी होनी चाहिए लंबी नहीं" बेहद मकबूल हुआ था।

इस फिल्म में उस जमाने के सुपरस्टार राजेश खन्ना के साथ एक पतले-दूबले शख्स ने डॉक्टर भास्कर बनर्जी का किरदार अदा किया था, जो बाद में सदी का महानायक बना और जिसे दुनिया अमिताभ बच्चन के नाम से जानती है।

जी हां, हम बात कर रहे हैं फिल्म 'आनंद' की। फिल्म में गुलजार के लिए संवाद और गीत 'मैंने तेरे लिये ही सात रंग के सपने चुने' था। इसके साथ में गीतकार योगेश का भी एक गीत 'कहीं दूर जब दिन ढल जाए' था, बेहद फेमस हुआ था और उसके लिए योगेश को फिल्म फेयर का अवॉर्ड भी मिला था। ऋषिकेश मुखर्जी की यह क्लासिक फिल्म अब दोबारा रुपहले पर आने जा रही है।

जी हां, फिल्म 'आनंद' का रीमेक साल 1971 में उसके निर्माता रहे एनसी सिप्पी के पोते समीर राज सिप्पी बनाएंगे और इसमें उनका साथ देंगे विक्रम खाखर। एनसी सिप्पी के पोते राज सिप्पी ने बचाया कि फिल्म की रि-स्क्रिप्टिंग की जा रही है, लेकिन इस रिमेक को कौन डायरेक्ट करेगा अभी तक यह चय नहीं हुआ है।

फिल्म 'आनंद' में मुख्य किरदार अदा किये राजेश खन्ना लिम्फ सार्कोमा नाम की जानलेवा बीमारी के पीड़ित हैं। वो इलाज के लिए दिल्ली से मुंबई अपने एक डॉक्टर दोस्त के पास पहुंचते हैं और वहीं पर उनकी मुलाकात डॉक्टर भास्कर बनर्जी आनी अमिताभ बच्चन से होती है।

फिल्म के अंत में 'आनंद' की मौत हो जाती है और उसके साथ बिताये पल को याद करते हुए डॉक्टर भास्कर बनर्जी अपनी लिखी डायरी को 'आनंद' नाम की किताब में तब्दील कर देते हैं। कैंसर से मरते आनंद और डॉक्टर बनर्जी के जीवन के सूनेपन को रेखांकित करती हुई ऋषिकेश मुखर्जी की इस फिल्म को हिंदी सिनेमा के क्लासिक फिल्मों में शुमार किया जाता है। फिल्म के गीतों को अमर बनाने का श्रेय गीताकर गुलजार और योगेश के साथ संगीतकार सलिल चौधरी ने भी जाता है, जिनकी धुनों ने आनंद के हर गीत को अमर कर दिया।

रिमेक बनाने के संबंध में जानकारी देते हुए राज सिप्पी कहते हैं, "साल 1971 में बनी फिल्म 'आनंद' में पर्दे पर फिल्माई गई किरदारों की संवेदनाओं और भावनाओं को ध्यान में इस फिल्म को आज फिर से युवाओं के बीच पेश किये जाने की जरूरत है। फिल्म की कहानी साल 1971 में जितनी प्रासंगित थी वो मौजूदा दौर में भी उतनी ही प्रासंगिक हैं। यही कारण है कि हमने इस फिल्म का रिमेक बनाने का फैसला किया। 

टॅग्स :Hrishikesh Mukherjeeअमिताभ बच्चनगुलजारGulzar
Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीKalki 2898 AD: प्रभास, दीपिका पादुकोण-स्टारर मूवी अब जून में होगी रिलीज़, देखें फिल्म का नया पोस्टर

बॉलीवुड चुस्कीJaya Bachchan Birthday Special: जब अमिताभ बच्चन को प्यार से 'लंबू जी' बुलाती थीं जया बच्चन, फिर इस वजह से छोड़ दी ये आदत

बॉलीवुड चुस्कीजब कर्ज में डूब गए थे अमिताभ बच्चन... अंबानी परिवार ने बढ़ाया था मदद का हाथ, जानिए बिग बी ने क्या कहा?

बॉलीवुड चुस्कीअमिताभ बच्चन को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में कराया गया भर्ती, जानें वजह

ज़रा हटकेISPL: 'नाटू-नाटू', गाने पर सचिन, अक्षय और राम चरण ने थिरकाए कदम, देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्की अधिक खबरें

बॉलीवुड चुस्कीमिर्जापुर का 'गुड्डू पंडित' साउथ सिनेमा में करेगा धमाल, फिल्म 'ठग लाइफ' से डेब्यू करेंगे अली फजल

बॉलीवुड चुस्कीडिनो मोरिया ने जॉन अब्राहम संग प्रतिद्वंद्विता को किया खारिज, कहा- उन्होंने बिपाशा बसु को मुझसे दूर नहीं किया

बॉलीवुड चुस्कीSikandar: सलमान खान की हीरोइन बनेंगी रश्मिका मंदाना, 'सिकंदर' में कास्ट किए जाने पर एक्ट्रेस ने जताई खुशी, जानें यहां

बॉलीवुड चुस्कीबेबी बंप छुपाती दिखीं दीपिका पादुकोण, एयरपोर्ट पर वीडियो बना रहे फैन का कैमरा छीना; देखें वीडियो

बॉलीवुड चुस्कीहबी रणवीर सिंह ने दीपिका पादुकोण के साथ अनबन की अफवाहों पर लगाया ताला, वेडिंग रिंग दिखाते हुए कही ये बात