ISPL: 'नाटू-नाटू', गाने पर सचिन, अक्षय और राम चरण ने थिरकाए कदम, देखें वीडियो
By धीरज मिश्रा | Published: March 6, 2024 05:55 PM2024-03-06T17:55:03+5:302024-03-06T18:07:58+5:30
ISPL: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में फिल्म स्टार अक्षय कुमार, राम चरण, सचिन तेंदुलकर और सूर्या नाटू नाटू गीत पर कदम थिरका रहे हैं।
ISPL: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में फिल्म स्टार अक्षय कुमार, राम चरण, सचिन तेंदुलकर और सूर्या नाटू नाटू गीत पर कदम थिरका रहे हैं। क्रिकेट के मैदान में बॉलीवुड का तड़का लगा रहे इन चर्चित चेहरों को देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं।
The Star Studded Opening Ceremony of @ispl_t10 Begins this Evening from 5 PM Live on @SonyLIV & Opening Match Will be Played Between the Cricketers and Stars Teams before the 1st Match of the Tournament !!@AlwaysRamCharan@sachin_rt@RaviShastriOfc@Suriya_offl@akshaykumarpic.twitter.com/mRNDtnkbR3
— Trends RamCharan ™ (@TweetRamCharan) March 6, 2024
दरअसल, मुंबई में आज से स्ट्रीट प्रीमियर लीग सीजन 1 का आगाज हो रहा है। इस लीग में इंडियन स्टार्स की टीम एक दूसरे की टीम के साथ मुकाबला करेंगी।
आईएसपीएल सीजन 1 में 6 टीम हिस्सा लेंगी
मुंबई में आयोजित हो रहे आईएसपीएल सीजन 1 में 10-10 ओवर का मैच होगा। इस लीग में 6 टीम हिस्सा लेंगी। लीग में 18 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 15 मार्च को खेला जाएगा। लीग की सुपर 4 टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
पहले मैच में अमिताभ बच्चन की टीम से अक्षय की टीम की टक्कर
मुंबई में स्ट्रीट प्रीमियर लीग सीजन 1 के पहले मैच में अमिताभ बच्चन की टीम माझी मुबंई से अक्षय कुमार की टीम श्रीनगर के वीर से मुकाबला होगा। यह मुकाबला शाम सात बजे से शुरू होगा।
मैच शेड्यूल कुछ इस प्रकार है
7 मार्च को चेन्नई सिंघम्स बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता, फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स। 8 मार्च को चेन्नई सिंघम्स बनाम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स, टाइगर्स ऑफ कोलकाता बनाम माझी मुबंई। 9 मार्च को फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम माझी मुबंई, बेंगलुरु स्ट्राइकर्स बनाम श्रीनगर के वीर। 10 मार्च को माझी मुबंई बनाम चेन्नई सिंघम्स, फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता।
11 मार्च को टाइगर्स ऑफ कोलकाता बनाम बेंगलुरु स्ट्राइकर्स, फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम श्रीनगर के वीर। 12 मार्च को श्रीनगर के वीर बनाम चेन्नई सिंघम्स, बेंगलुरु स्ट्राइकर्स बनाम माझी मुबंई। 13 मार्च को श्रीनगर के वीर बनाम टाइगर्स ऑफ कोलकाता, फाल्कॉन राइजर्स हैदराबाद बनाम चेन्नई सिंघम्स। लीग मैच खत्म होने के बाद 14 मार्च को पहला और दूसरा दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा। 15 मार्च फाइनल मुकाबला होगा।