लाइव न्यूज़ :

इन 3 SUV की है जबरदस्त डिमांड, मारुति की ये कार है टॉप

By रजनीश | Published: April 13, 2020 10:38 AM

ऑटोमोबाइल सेक्टर को कोरोना हटने के बाद बेहतरी की उम्मीद है। हालांकि लॉकडाउन के लगे रहने के दौरान कई कंपनियों ने अपने वाहनों की ऑनलाइन बिक्री का विकल्प भी खोज निकाला है।

Open in App
ठळक मुद्देबिक्री के मामले में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्युंडई वेन्यू दूसरे नंबर पर रही। इस एसयूवी को साल 2019 में लॉन्च किया गया था। वित्त वर्ष 2019-20 में ह्युंडई भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला एसयूवी है। ह्युंडई ने वित्त वर्ष 2019-20 में इसकी 82,074 यूनिट बेची हैं।

वाहन निर्माता कंपनियों के लिए 2019-20 का साल काफी परेशानी भरा रहा। पहले जहां आर्थिक मंदी के चलते ऑटोमोबाइल सेक्टर को बुरे दौर से गुजरना पड़ा वहीं अब कोरोना वायरस के चलते सब कुछ ठप्प पड़ा हुआ है। आर्थिक मंदी के दौरान तो कम से कम शोरूम्स खुल रहे थे लेकिन कोरोना के चलते तो शोरूम्स को भी बंद करना पड़ा। हालांकि इस पूरे समय के दौरान भी कम ही सही लेकिन कारों की बिक्री तो होती रही। ऐसे में आपको बताते हैं कि पिछले वित्त वर्ष में किस कंपनी की कौन सी कार को लोगों ने सबसे ज्यादा पसंद किया.. 

यहां हम बात करेंगे एसयूवी कारों के बारे में जो पिछले कुछ सालों में काफी ज्यादा डिमांड में रहने वाला सेगमेंट है। मारुति सुजुकी की अर्टिगा, किआ की सेल्टॉस और रेनॉ की ट्राइबर जैसी कुछ गाड़ियां काफी ज्यादा पसंद की गई। इनके अलावा बाकी एसयूवी की बिक्री में काफी गिरावट देखी गई। भले ही बिक्री के मामले में एसयूवी गाड़ियां पहले नंबर पर रही हों लेकिन कंपनियों को उम्मीद के मुताबिक नतीजे नहीं मिले।   

मारुति-ब्रेजावित्त वर्ष 2019-20 में बिक्री के मामले में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा 1,10,641 यूनिट की बिक्री के साथ सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। पहले नंबर पर होने के बाद भी ब्रेजा की बिक्री में 30 फीसदी की गिरावट हुई है। बात करें पिछले वित्त वर्ष 2018-19 की तो इस एसयूवी की 1,57,880 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। कंपनी ने नई बीएस6 विटारा ब्रेजा को 24 फरवरी को बाजार में पेश किया था। फिलहाल ब्रेजा सिर्फ पेट्रोल वैरियंट में उपलब्ध है।

ह्युंडई-वेन्यूवहीं बिक्री के मामले में सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ह्युंडई वेन्यू दूसरे नंबर पर रही। इस एसयूवी को साल 2019 में लॉन्च किया गया था। लॉन्चिंग के बाद से मार्च 2020 तक कंपनी ने भारत में वेन्यू की कुल 93,624 यूनिट बेची हैं। कंपनी ने अब इस एसयूवी को बीएस6 इंजन में भी अपडेट किया है। यह पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन ऑप्शन के साथ उपलब्ध है।

ह्युंडई-क्रेटावित्त वर्ष 2019-20 में ह्युंडई भारत में तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाला एसयूवी है। ह्युंडई ने वित्त वर्ष 2019-20 में इसकी 82,074 यूनिट बेची हैं। पिछले वित्त 2018-19 में क्रेटा की बिक्री में 34 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई थी। कंपनी ने इस दौरान 1,24,300 यूनिट क्रेटा की बेची थीं। क्रेटा की कम बिक्री के पीछे इसका पुराना हो जाना है भी था क्योंकि इसी बजट में अन्य कंपनियों ने लेटेस्ट फीचर्स के साथ कई कारें लॉन्च कर दिया था। हालांकि हाल ही में 16 मार्च को नई क्रेटा लॉन्च की गई है। लॉकडाउन के बाद नई क्रेटा की बिक्री में बढ़त देखेने को मिल सकती है।

टॅग्स :एसयूवीमारुति सुजुकीह्युंडई क्रेटा
Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारNew Maruti Swift India launch: नए अवतार में स्विफ्ट, 6.49 लाख रुपये में लॉन्च, 17436 रुपये की मासिक सदस्यता पर भी उपलब्ध!

कारोबारMaruti Suzuki India: स्विफ्ट की कीमत 25000 और सिग्मा वैरिएंट की कीमत 19000 रुपये तक बढ़ाई, मारुति सुजुकी इंडिया ने आज से दिया झटका

कारोबारमारुति सुजुकी ने तोड़े अपने पुराने रिकॉर्ड, कंपनी का शेयर साल दर साल 25 फीसदी बढ़ा, अब इस नई योजना पर कर रही काम

कारोबार'एलेक्सा' की मदद से यूपी की इस लड़की ने कुछ ऐसा कर दिया, आनंद महिंद्रा हुए खुश और कर दिया जॉब ऑफर

कारोबारMaruti Suzuki India MSI: एक अप्रैल से कई बदलाव, मारुति सुजुकी ने निदेशक मंडल में किए कई अहम नियुक्त, शेयर बाजार को दी जानकारी

हॉट व्हील्स अधिक खबरें

हॉट व्हील्सटोयोटा ने अपने तीन मॉडल- इनोवा क्रिस्टा, फॉर्च्यूनर और हाइलक्स की आपूर्ति अस्थायी तौर पर रोकी, इंजन में अनियमितता मिली थी

हॉट व्हील्सट्रक डाइवरों का सफर सुविधानजनक बनाने के लिए सरकार का फैसला, आज से केबिन में AC लगवाना अनिवार्य

हॉट व्हील्सलग्जरी कार लेने का सपना हर इंसान का होता!, नई कार लेना ही जरूरी नहीं, यहां जानें सबकुछ

हॉट व्हील्सAAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

हॉट व्हील्सऑटो एक्सपो 2023: मारुति, टाटा से टोयोटा तक, यहां देखिए एक्सपो में प्रदर्शित सभी कान्सेप्ट कारें