AAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

By रुस्तम राणा | Published: February 16, 2023 10:28 PM2023-02-16T22:28:49+5:302023-02-16T22:56:35+5:30

विजिलेंस टीम ने आप विधायक अमित रतन के निजी सहायक को बठिंडा सर्किट हाउस से कथित रूप से 4 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

Vigilance team arrests AAP MLA Amit Ratan's Personal Assistance from Bathinda Circuit House for allegedly taking a bribe of Rs 4 lakhs | AAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

AAP MLA Amit Ratan: पंजाब में आप विधायक अमित रतन का पीए गिरफ्तार, 4 लाख रुपये की रिश्वत लेने का आरोप

Highlightsएक गांव के सरपंच की शिकायत के आधार पर विजिलेंस विभाग द्वारा यह कार्यवाई की गईविधायक के निजी सहायक के पास से 4 लाख रुपये की रिश्वत बरामद हुई है

भटिंडा:पंजाब में सत्तारूढ़ दल आम आदमी पार्टी के एक विधायक के निजी सहायक को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। विजिलेंस टीम ने आप विधायक अमित रतन के निजी सहायक को बठिंडा सर्किट हाउस से कथित रूप से 4 लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। उनके पीए के पास से 4  लाख रुपये की रिश्वत बरामद हुई है।

बठिंडा रूरल विधानसभा क्षेत्र के एक गांव के सरपंच की शिकायत के आधार पर विजिलेंस विभाग द्वारा यह कार्यवाई की गई है। संरपंच का आरोप है कि आरोपी विधायक द्वारा अपने पीए रेशम सिंह के माध्यम से उससे विकास कार्यों के बदले 4 लाख रुपये की रिश्वत मांगी जा रही थी।

जानकारी के मुताबिक PA रेशम सिंह ने रिश्वत की रकम लेकर गाड़ी में रख ली। उस वक्त विधायक कोटफत्ता गाड़ी से उतरकर कुछ लोगों से बातचीत कर रहे थे। विजिलेंस ने डीएसपी संदीप सिंह की अगुआई में यह कार्रवाई की। गिरफ्तारी के दौरान रेशम सिंह ने भागने की भी कोशिश की। हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया गया। उसके बाद विधायक को भी टीम ने हिरासत में ले लिया।

इससे पहले कैबिनेट मंत्री डॉ. विजय सिंगला और फौजा सिंह सरायरी पर आरोप लगे थे, जिसके बाद उन्हें अपनी मंत्री पद से हाथ धोना पड़ा था।

Web Title: Vigilance team arrests AAP MLA Amit Ratan's Personal Assistance from Bathinda Circuit House for allegedly taking a bribe of Rs 4 lakhs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे