लाइव न्यूज़ :

Parliament Winter Session: क्या केंद्र ने MSP को कानूनी अधिकार बनाने पर कोई निर्णय लिया है? केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने दिया जवाब

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 05, 2023 4:24 PM

केंद्रीय कृषि मंत्रीप्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य अधीर रंजन चौधरी के एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। चौधरी ने पूछा था कि क्या केंद्र ने एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाने की किसानों की मांग पर कोई निर्णय लिया है।

Open in App
ठळक मुद्देसंसद के शीतकालीन सत्र में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहासरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लेकर गंभीर है कहा- इसकी सिफारिशों को लागू करना शुरू कर चुकी है

Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र में एक सवाल के जवाब में केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि उनकी सरकार स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट को लेकर गंभीर है और इसकी सिफारिशों को लागू करना शुरू कर चुकी है।

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि कृषि सुधारों को लेकर स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट संप्रग सरकार के दौरान आई थी लेकिन नरेन्द्र मोदी नीत राजग सरकार ने इसकी सिफारिशों पर काम करना शुरू किया और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) उत्पाद लागत से 50 प्रतिशत अधिक तय किया।

तोमर ने कहा कि केंद्र के तीन कृषि कानूनों (वापस लिए जा चुके) के खिलाफ किसानों के प्रदर्शन के बाद एमएसपी समेत अनेक मुद्दों पर अध्ययन के लिए समिति का गठन किया गया था जो अब तक 30 से 35 बैठकें कर चुकी है। उन्होंने कहा, ‘समिति की सिफारिशें अभी नहीं आई हैं।’

केंद्रीय कृषि मंत्रीप्रश्नकाल में कांग्रेस सदस्य अधीर रंजन चौधरी के एक पूरक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे। चौधरी ने पूछा था कि क्या केंद्र ने एमएसपी को कानूनी अधिकार बनाने की किसानों की मांग पर कोई निर्णय लिया है। चौधरी ने जवाब में कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार ने एमएस स्वामीनाथन के नेतृत्व में आयोग का गठन किया था, लेकिन इसकी रिपोर्ट 2017 में तब आई जब प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के नेतृत्व में संप्रग सरकार केंद्र में थी।

उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह सरकार ने तब आयोग की सिफारिशों पर विचार करने के लिए एक समूह बनाया जिसमें तत्कालीन केंद्रीय कृषि मंत्री शामिल थे। तोमर ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग ने 201 सिफारिशें की थीं। उन्होंने कहा कि इनमें से राजग सरकार 100 पर काम कर रही है।

उन्होंने कहा, "लेकिन मुख्य सिफारिश एमएसपी पर थी। स्वामीनाथन ने कहा था कि लागत पर 50 प्रतिशत मुनाफा जोड़कर एमएसपी घोषित की जानी चाहिए।" कृषि मंत्री ने लोकसभा में कहा, "2014 तक संप्रग सरकार थी। संप्रग के शासन में इस सिफारिश पर विचार नहीं किया गया। नरेन्द्र मोदी सरकार आई तो आयोग की सिफारिश पर काम शुरू हो गया। आज लागत दर पर 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर एमएसपी घोषित की जाती है।"

(इनपुट- भाषा)

टॅग्स :संसद शीतकालीन सत्रनरेन्द्र सिंह तोमरAgriculture Ministry
Open in App

संबंधित खबरें

भारतसरकार-किसान वार्ता: केंद्र ने दालें, मक्का एमएसपी पर खरीदने के लिए पांच वर्षीय समझौते का प्रस्ताव रखा

भारतElection 2024:MP BJP का 14 लोकसभा सीट जीतने का बिग प्लान,पानी से बरसेंगे वोट!

भारतMadhya Pradesh:श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खास तैयारी, भोपाल बनाया गया श्रीराम Selfi Point

भारतParliament security breach: अब खुलेंगे और राज!, ‘पॉलीग्राफी’ परीक्षण की सहमति, संसद की सुरक्षा में सेंध का मामला, पुलिस हिरासत 8 दिन और...

मध्य प्रदेशग्वालियर किले में 1500 से अधिक लोगों ने एक साथ किया तबला वादन, बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड

भारत अधिक खबरें

भारतब्लॉग: क्या कांग्रेस को दीमक चाट रही है?

भारतNarendra Dabholkar murder case: कोर्ट ने दो लोगों को दोषी ठहराया, तीन अन्य को किया बरी, जानें मामला

भारतMaldives controversy: "पीएम मोदी के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी से मालदीव सरकार का सरोकार नहीं, भविष्य में ऐसा नहीं होगा", विदेश मंत्री मूसा ज़मीर ने कहा

भारतBengaluru News Live Updates: रात भर भारी बारिश, बेंगलुरु में विमान सेवाएं बाधित, 13 घरेलू, तीन अंतरराष्ट्रीय और एक मालवाहक उड़ान का मार्ग परिवर्तित कर चेन्नई भेजा

भारतBihar LS polls 2024: चिराग ने 2020 के विधानसभा चुनाव में सीएम नीतीश के साथ किया था, लोकसभा में पुराना हिसाब चुका रहे हैं मुख्यमंत्री!, जानें कहानी