लाइव न्यूज़ :

Lok Sabha Elections 2024: बसपा ने उम्मीदवारों की चौथी सूची की जारी, जानें आजमगढ़ से लेकर गोरखपुर में किसे मिला टिकट

By अंजली चौहान | Published: April 12, 2024 10:18 AM

UP Lok Sabha Elections 2024: इस सूची में घोसी से पूर्व सांसद बालकृष्ण चौहान, एटा से मोहम्मद इरफान को टिकट मिला है।

Open in App

UP Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के चुनाव होने में बस कुछ ही दिनों का समय बचा है। ऐसे में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने चुनाव के लिए अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में आजमगढ़, गोरखपुर, एटा और अन्य जगहों पर उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। आजमगढ़ निर्वाचन क्षेत्र के लिए बसपा के उम्मीदवार के रूप में भीम राजभर चुने गए है। वहीं, बालकृष्ण चौहान को घोसी से टिकट मिला है।

इसके अलावा, फैजाबाद से सच्चिदानंद पांडे, एटा से मोहम्मद इरफान, बस्ती से दयाशंकर मिश्र, गोरखपुर से जावेद सिमनानी, चंदौली से सत्येन्द्र कुमार मौर्य और राबर्टसगंज से धनेश्वर गौतम को मैदान में उतारा गया है। 

इससे पहले बसपा ने अपनी पहली सूची में सहारनपुर से माजिद अली, कैराना से श्रीपाल सिंह, मुजफ्फरनगर से दारा सिंह प्रजापति, बिजनौर से विजेंद्र सिंह, नगीना से सुरेंद्र पाल सिंह, मुरादाबाद से मोहम्मद इरफान सैफी, रामपुर से जीशान खान, संभल से शौकत अली, अमरोहा से मुजाहिद हुसैन, मेरठ से देवरात त्यागी, बागपत से प्रवीण बंसल, गौतमबुद्ध नगर से राजेंद्र सिंह सोलंकी, बुलंदशहर से गिरीश चंद्र जाटव, आंवला से आबिद अली, पीलीभीत से अनीश अहमद खान उर्फ फूल बाबू और शाहजहांपुर से दोदराम वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। 

इस बीच, बसपा की सर्वोच्च नेता, मायावती, पार्टी के प्रमुख नेताओं आकाश आनंद और सतीश चंद्र मिश्रा के साथ, पार्टी के चुनाव अभियान की पहुंच को बढ़ाते हुए, उत्तर प्रदेश के लगभग 50 जिलों में व्यापक रैलियों का नेतृत्व करने के लिए तैयार हैं।

मालूम हो कि उत्तर प्रदेश में पहले चतरण का चुनाव 19 अप्रैल को होगा जिसके नतीजे 4 जून को आएंगे। 

तीसरे चरण के लिए नामांकन शुरू

लोकसभा 2024 के तीसरे चरण के लिए नामांकन दाखिल करना शुक्रवार 12 अप्रैल से शुरू हो गया। इस चरण में 12 राज्यों के 94 संसदीय क्षेत्रों में 7 मई को मतदान होगा। मध्य प्रदेश के बैतूल संसदीय क्षेत्र में स्थगित मतदान के लिए अधिसूचना भी शुक्रवार को जारी होने की संभावना है। इस सीट पर चुनाव दूसरे चरण में होना था लेकिन बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के निधन के कारण स्थगित कर दिया गया।

नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 19 अप्रैल है और उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 22 अप्रैल है।

तीसरे चरण में जिन राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में मतदान होना है उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, दादरा और नगर हवेली और दमन और दीव, गोवा, गुजरात, जम्मू और कश्मीर, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं।

टॅग्स :लोकसभा चुनाव 2024बीएसपीमायावतीउत्तर प्रदेश लोकसभा चुनाव २०२४गोरखपुरआजमगढ़
Open in App

संबंधित खबरें

भारतअपने बेटे-बेटी और पिता के लिए मैदान में पसीना बहा रहे दिग्गज, चुनावी मैदान में प्रतिष्ठा दांव पर लगी

भारतSaran LS polls 2024: राजद प्रमुख लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने रोहिणी आचार्य के खिलाफ मोर्चा खोला, भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को सपोर्ट

भारतPawan Singh Karakat LS polls 2024: पांच बैंक में खाते, चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल, 31.09 लाख के गहने और 60000 रुपये नकद, पवन सिंह के पास 16.75 करोड़ रुपये की संपत्ति

भारतDelhi Punjab Lok Sabha Election: 'आप' के 18 उम्मीदवार, धुआंधार रैलियां करेंगे केजरीवाल

भारतSamastipur Lok Sabha seat 2024: नीतीश मंत्रिमंडल के दो मंत्री अशोक चौधरी-महेश्वर हजारी भिड़े, बेटी और बेटे लड़ रहे समस्तीपुर सीट से चुनाव, सीएम नीतीश कैसे करें प्रचार!

भारत अधिक खबरें

भारतअरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से रिहा, सीधे पहुंचे सीएम आवास, कल का पूरा कार्यक्रम बताया

भारतBrij Bhushan Singh: डब्ल्यूएफआई के पूर्व प्रमुख बृजभूषण सिंह के खिलाफ आरोप तय, पांच महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न का मामला, ये धाराएं लगीं

भारतDelhi excise policy case: सीएम अरविंद केजरीवाल को बड़ी राहत, दिल्ली आबकारी नीति केस में कब क्या-क्या हुआ, जानें 22 घटनाक्रम

भारतSupreme Court On Arvind Kejriwal: 'उन्हें पहले या बाद में गिरफ्तार किया जा सकता था' अंतरिम जमानत पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा

भारतArvind Kejriwal Interim Bail: बेल तो मिली, हाथ बांध दिए, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत की शर्तें तय की