लाइव न्यूज़ :

अहमदाबाद के स्कूलों में बम की धमकी मामले में पाकिस्तान का लिंक सामने आया, एस सैन्य छावनी से भेजे गए थे इमेल

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: May 10, 2024 4:45 PM

जांच में पाया गया कि पाकिस्तान से ये मेल तोहिक लियाकत नाम के एक व्यक्ति ने भेजा था। ये अहमद जावेद के नाम से पाकिस्तान से काम कर रहा था। एक अन्य एजेंसी की जांच में भी उसके संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की पुष्टि हुई।

Open in App
ठळक मुद्देअहमदाबाद के स्कूलों में बम धमकी मामले में पाकिस्तान का लिंक सामने आयाधमकी भरे ईमेल 6 मई को प्राप्त हुए थे पाकिस्तान से ये मेल तोहिक लियाकत नाम के एक व्यक्ति ने भेजा था

अहमदाबाद: अहमदाबाद के स्कूलों में बम धमकी मामले में पाकिस्तान का लिंक सामने आया है। अपराध शाखा ने गुजरात के अहमदाबाद में कम से कम 14 स्कूलों को निशाना बनाने वाली धमकियों के पाकिस्तानी कनेक्शन का खुलासा किया है। धमकी भरे ईमेल 6 मई को प्राप्त हुए थे। इसके ठीक एक दिन बाद 7 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात मतदान के लिए पहुंचे थे। 

शुरुआती जांच में ये सामने आया था कि जिन इमेल आईडी से धमकी आई थी उनका  डोमेन रूसी था। ईमेल पते "tauheedl@mail.ru" से इस बात का पता चला। आगे की जांच में पाया गया कि पाकिस्तान में एक सैन्य छावनी से भी कुछ मेल भेजे गए थे। अहमदाबाद अपराध शाखा के जेसीपी शरद सिंघल ने ये जानकारी दी। 

जांच में पाया गया कि पाकिस्तान से ये मेल तोहिक लियाकत नाम के एक व्यक्ति ने भेजा था। ये अहमद जावेद के नाम से पाकिस्तान से काम कर रहा था। एक अन्य एजेंसी की जांच में भी उसके संदिग्ध गतिविधियों में शामिल होने की पुष्टि हुई। अहमदाबाद पुलिस ने बम की धमकियों पर तुरंत प्रतिक्रिया दी थी लेकिन पाया गया कि ये महज अफवाह थीं। पुलिस ने लक्षित स्कूलों में जांच की। किसी भी स्थान पर कोई संदिग्ध या विस्फोटक नहीं मिला। 

अहमदाबाद से पहले 1 मई को दिल्ली के 131 स्कूलों को भी इसी तरह धमकी भरे ईमेल मिले थे। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने एक आधिकारिक बयान जारी कर के ईमेल को अफवाह फैलाने वाला कहा था और जनता से नहीं घबराने की अपील की गई। 

हालांकि इस मामले को दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से लिया। दिल्ली पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के 150 से ज्यादा स्कूलों को ई-मेल भेजकर उनके यहां बम होने की झूठी जानकारी देने के मामले में इंटरपोल के जरिए सूचना हासिल करने के वास्ते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) को पत्र लिखा है। सीबीआई को भारत का राष्ट्रीय केन्द्रीय ब्यूरो भी कहा जाता है और इसे इंटरपोल इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। यह इंटरपोल के साथ सभी संवाद और समन्वय के लिए जिम्मेदार है।

सीबीआई दिल्ली पुलिस द्वारा मांगी गई जानकारी इंटरपोल को भेज सकती है और फिर इंटरपोल इसे सभी सदस्य कानून प्रवर्तन एजेंसियों को भेजेगा। दिल्ली पुलिस ई-मेल भेजने के लिए इस्तेमाल किए गए आईपी एड्रेस के अलावा ई-मेल के प्रेषक और स्रोत की भी जांच कर रही है ताकि इस झूठी धमकी देने के पीछे की साजिश और मकसद का पता लगाया जा सके। 

टॅग्स :अहमदाबादगुजरातपाकिस्तानबम
Open in App

संबंधित खबरें

भारतश्रीलंका के 4 संदिग्ध ISIS आतंकवादियों को अहमदाबाद हवाई अड्डे पर किया गया गिरफ्तार

भारतपुलवामा हमले के बाद भारत के एक सख्त कदम से बर्बाद हुआ पाकिस्तान, पाक मंत्री ने संसद में स्वीकार किया

क्रिकेटVideo: 'यूरोप के लिए शरिया की जरूरत, समाज में समस्याओं के लिए कामकाजी महिलाएं जिम्मेदार', पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट कप्तान सईद अनवर का वीडियो वायरल

भारतLok Sabha Elections 2024: शिरोमणि अकाली दल ने 'ऐलान-नामा' में कहा, "पाकिस्तान से करतारपुर साहिब को वापस लेंगे"

ज़रा हटकेviral video: उबर ड्राइवर ने महिला से कहा- 'पाकिस्तान में होते तो अपहरण कर लेता', फिर क्या हुआ...देखें

क्राइम अलर्ट अधिक खबरें

क्राइम अलर्टKarimnagar daughter murder: माता-पिता ने इलाज कराकर शादी कराई, बेटा हुआ, सोते समय मानसिक रूप से बीमार बेटी को रस्सी से गला घोंट मारा, दामाद को बुलाकर किया अंतिम संस्कार

क्राइम अलर्टUdupi Police Case: 62 वर्षीय मां के शव के पास 3 दिन तक अचेत हालत में पड़ी रही 32 साल की बेटी, पुलिस ने दरवाजा खोला तो...

क्राइम अलर्टSimaria Ghat Ganga River: गंगा नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत, बच्चे का मुंडन कार्यक्रम में भाग लेने आए थे, गांव में मातम

क्राइम अलर्टSimaria Ghat Ganga River: गंगा नदी में डूबने से 5 युवकों की मौत, बच्चे का मुंडन कार्यक्रम में भाग लेने आए थे, गांव में मातम

क्राइम अलर्टChhattisgarh Road Accident: कवर्धा में मजदूरों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी, 14 महिलाओं समेत 15 की मौत और आठ अन्य घायल