लाइव न्यूज़ :

TVS Holdings-Home Credit India Finance: 686 करोड़ रुपये में सौदा, होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस पर इन कंपनी का राज!, जानें असर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 10, 2024 5:30 PM

TVS Holdings-Home Credit India Finance: टीवीएस होल्डिंग्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बैठक में होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस (एचसीआईएफपीएल) के 88,09,45,401 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी।

Open in App
ठळक मुद्देप्रेमजी इनवेस्ट 11 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी जबकि बाकी हिस्सेदारी अन्य इकाइयां लेंगी।यह 80.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।होम क्रेडिट इंडिया बीवी और चेक गणराज्य स्थित होम क्रेडिट इंटरनेशनल एएस से ले रही है।

TVS Holdings-Home Credit India Finance: टीवीएस होल्डिंग्स लि. कुल 554.06 करोड़ रुपये में होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस प्राइवेट लि. में 80.74 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी। इसके अलावा शेष 19.26 प्रतिशत हिस्सेदारी प्रेमजी इनवेस्ट और अन्य कंपनियां खरीदेंगी। इस तरह कुल मिलाकर यह सौदा 686 करोड़ रुपये का है। कुल 686 करोड़ रुपये में से टीवीएस होल्डिंग्स 80.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए 554.06 करोड़ रुपये भुगतान कर रही है। वहीं प्रेमजी इनवेस्ट 11 प्रतिशत हिस्सेदारी लेगी जबकि बाकी हिस्सेदारी अन्य इकाइयां लेंगी।

टीवीएस होल्डिंग्स ने शुक्रवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने शुक्रवार को हुई बैठक में होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस (एचसीआईएफपीएल) के 88,09,45,401 इक्विटी शेयरों के अधिग्रहण को मंजूरी दी। यह 80.74 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

कंपनी यह हिस्सेदारी नीदरलैंड स्थित होम क्रेडिट इंडिया बीवी और चेक गणराज्य स्थित होम क्रेडिट इंटरनेशनल एएस से ले रही है। इस हिस्सेदारी अधिग्रहण की कुल लागत 554.06 करोड़ रुपये है। सूचना के अनुसार, होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस कर्ज देने के कारोबार से जुड़ी है।

उपभोक्ता वित्तपोषण बाजार तथा व्यक्तिगत ऋण खंड की अग्रणी इकाइयों में से एक है। इसका कारोबार 2022-2023 में 1,720 करोड़ रुपये का था। टीवीएस होल्डिंग्स लि. ने कहा कि यह अधिग्रहण उपभोक्ता वित्त क्षेत्र में विस्तार करने, अपने कारोबार को और मजबूत करने की उसकी रणनीति के अनुरूप है।

विप्रो हाइड्रोलिक्स कनाडा की मेलहॉट इंडस्ट्रीज का अधिग्रहण करेगी

घरेलू कंपनी विप्रो हाइड्रोलिक्स ने कनाडा स्थित मेलहॉट इंडस्ट्रीज की परिसंपत्तियों के अधिग्रहण के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। विप्रो हाइड्रोलिक्स, विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग का हाइड्रोलिक्स कारोबार है। विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग ने एक बयान में कहा, ‘‘ विप्रो हाइड्रोलिक्स ने मेलहॉट इंडस्ट्रीज के अधिग्रहण के लिए एक निर्णायक समझौता किया है... यह नियामकीय मंजूरी पर निर्भर है।’’

कंपनी ने हालांकि नियोजित सौदे से संबंधित कोई वित्तीय विवरण की जानकारी नहीं दी। विप्रो इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग (डब्ल्यूआईएन) के मुख्य कार्यपालक अधिकारी एवं विप्रो एंटरप्राइजेज के प्रबंध निदेशक प्रतीक कुमार ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण हमारे लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, जो नई प्रौद्योगिकियों को एकीकृत करके तथा हमारी वैश्विक पहुंच का विस्तार करके हमारी बाजार स्थिति को और मजबूत करेगा।

यह रणनीतिक कदम हमारी क्षमताओं का पूरक होगा और उत्तरी अमेरिकी बाजार में हमारी नेतृत्व स्थिति को मजबूत करेगा।’’ विप्रो हाइड्रोलिक्स के अध्यक्ष सीताराम गणेशन ने कहा, ‘‘ इस अधिग्रहण के साथ हम कनाडा, अमेरिका और मैक्सिको में अपनी उपस्थिति का विस्तार करेंगे...।’’

टॅग्स :भारतीय रुपयानीदरलैंड
Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटT20 World Cup 2024 Warm Up Games Schedule: विश्व कप से पहले 1 जून को टीम इंडिया खेलेगी अभ्यास मैच, 27 मई-एक जून तक अमेरिका और त्रिनिदाद एवं टोबैगो में मैच, देखें शेयडूल

कारोबारLok Sabha Elections 2024: आम चुनाव नतीजों को लेकर संशय!, 10 दिन में 17083 करोड़ की निकासी, गोल्ड ईटीएफ से 396 करोड़ रुपये निकाले

कारोबारMarket capitalization: 173097.59 करोड़ नुकसान, एचडीएफसी, एलआईसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई बैंक, आईटीसी और एसबीआई धड़ाम, टाटा और एयरटेल बम-बम

कारोबारPetroleum Marketing Company BPCL: पांच साल में 1.7 लाख करोड़ रुपये का निवेश, बीपीसीएल ने कहा- इन क्षेत्र में परियोजना शुरू करने की योजना, देखिए सूची

भारतLok Sabha Elections 2024: 1.35 लाख करोड़ रुपये होंगे खर्च!, देश के इतिहास में अब तक लड़ा गया सबसे महंगा चुनाव, विशेषज्ञों ने कहा- ग्रामीण भारत को फायदा, जानें पीछे की कहानी

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारRoad vehicle speed: माइक्रोवेव डॉपलर रडार उपकरण को लेकर सरकार ने मांगे सुझाव, जानें वजह

कारोबारEPF claim settlement: क्लेम सेटलमेंट नियमों में EPFO ने किया बड़ा बदलाव, अब नॉमिनी को आधार कार्ड के बिना भी मिलेगी पीएफ की रकम

कारोबारAI Jobs: दुनिया के तेजी से बढ़ते बाजारों में से एक भारत, रेड हैट सीईओ मैट हिक्स ने कहा- एआई पर अगर ठीक से काम हो तो मूल्य सृजन होगा और नए उद्योग को जन्म...

कारोबारStock Market Mutual Fund: भारतीय शेयर पर विश्वास, 16 मई 2024 तक 1.3 लाख करोड़ रुपये का निवेश, देखें साल दर साल आंकड़े

कारोबारPublic Sector Banks: 15.94 प्रतिशत रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन, बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने सभी को पीछे छोड़ा, एसबीआई, पीएनबी, बीओआई और बीओबी देखते रह गए, देखें आंकड़े