लाइव न्यूज़ :

पिथौरागढ़ में मकान ढहने से तीन बच्चों समेत चार की मौत

By भाषा | Published: August 30, 2021 4:48 PM

Open in App

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में धारचूला क्षेत्र के एक गांव में भारी बारिश के दौरान तीन मकान ढहने से तीन बच्चों समेत चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई तथा कई अन्य लापता हो गए । पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी आशीष चौहान ने यहां सोमवार को बताया कि जुम्मा गांव में रविवार देर रात हुई इस घटना में प्रभावित स्थल से तीन बच्चों के शव बरामद कर लिए गए हैं जबकि लापता लोगों की तलाश जारी है । इस बीच, बचाव और राहत कार्य के लिए सबसे पहले मौके पर पहुंचे सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एमपी सिंह ने कहा कि गांव के एक अन्य हिस्से से एक और शव मिला है जिससे मरने वालों की संख्या चार हो गई है । सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में सड़कों के क्षतिग्रस्त होने के कारण राहत और बचाव कार्य संचालित करने के लिए एक हैलीपैड और एक नियंत्रण कक्ष बनाया गया है तथा घायलों के इलाज के लिए एक चिकित्सकीय टीम भेजी गयी है । जिलाधिकारी ने कहा कि हादसे में मरने वालों की संख्या ज्यादा भी हो सकती है क्योंकि प्रभावित गांव दूरस्थ क्षेत्र में एक पहाडी की चोटी पर स्थित है । उन्होंने कहा, ‘‘हमने हैलीकॉप्टर से गांव का हवाई सर्वेंक्षण किया है और पुलिस और राजस्व टीमों के साथ एसडीआरएफ और एनडीआरएफ टीमों को भी गांव में भेजा गया है जिससे वहां युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य चलाया जा सके ।' जिलाधिकारी ने जिला आपातकालीन केंद्र में अधिकारियों के साथ एक बैठक कर ग्रामीणों तक राहत सामग्री पहुंचाने के बारे में भी चर्चा की । उधर, देहरादून में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जुम्मा गांव में भारी वर्षा से हुए नुकसान के बारे में कुमाऊं के आयुक्त सुशील कुमार एवं मौके पर मौजूद जिलाधिकारी चौहान से फोन पर जानकारी ली । सरकारी सूत्रों ने बताया कि उन्होंने अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्र से लोगों को तत्काल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने, उनके रहने, खाने के साथ ही दवाइयों एवं बच्चों के लिए दूध की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाय कि प्रभावित क्षेत्र में कोई न फंसे। मुख्यमंत्री ने आयुक्त को प्रभावित क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को जल्द बहाल करने के लिए युद्धस्तर पर कार्य करने के निर्देश दिए । धामी ने कहा कि मौसम साफ होते ही वह प्रभावित क्षेत्र का दौरा करेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टमध्य प्रदेश: 8 हजार क्विंटल की मूंग वेयरहाउस से हुआ गायब, प्रशासन ने गोदाम को किया सील, जानें पूरा मामला

मध्य प्रदेशMP: 16 जुलाई से 14 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों में आयोजित होगा विकास पर्व, सीएम शिवराज सिंह चौहान प्रदेश का भी करेंगे दौरा

उत्तर प्रदेशकांवड़ यात्रा 2023: 8 से 16 जुलाई तक यूपी के इस जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद, ट्रैफिक भी हुआ डायवर्ट

भारतपश्चिम बंगाल: बिजली गिरने से 3 बच्चों समेत 7 लोगों की हुई मौत, 9 मवेशियों की गई जान

भारतUttrakhand: 24 आईएएस अफसर समेत 1 पीसीएस अधिकारी का हुआ तबादला, 3 जिलों के डीएम भी बदले गए, देखें पूरी लिस्ट

भारत अधिक खबरें

भारतArvind Kejriwal Interim Bail: बेल तो मिली, हाथ बांध दिए, सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल की अंतरिम जमानत की शर्तें तय की

भारतSaran LS polls 2024: राजद प्रमुख लालू यादव के समधी चंद्रिका राय ने रोहिणी आचार्य के खिलाफ मोर्चा खोला, भाजपा प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को सपोर्ट

भारतSunita Kejriwal Reaction: पति की रिहाई पर सुनीता का भावुक पोस्ट, कहा, 'ये लोकतंत्र की जीत है'

भारतPawan Singh Karakat LS polls 2024: पांच बैंक में खाते, चार पहिया वाहन, मोटरसाइकिल, 31.09 लाख के गहने और 60000 रुपये नकद, पवन सिंह के पास 16.75 करोड़ रुपये की संपत्ति

भारतDelhi Punjab Lok Sabha Election: 'आप' के 18 उम्मीदवार, धुआंधार रैलियां करेंगे केजरीवाल